Sunday 20 November 2016

लावारिस बैग मिलने को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म

 राघवेंद्र शुक्ला ब्युरो
जालौन। देवनगर चौराहे पर लोहा पीटा के पास अज्ञात दो बैग मिलने से हडकम्प मच गया। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुची पुलिस ने उक्त मामलो को सज्ञांन में लेते हुये अज्ञात बैग को खगांला लेकिन उसमे कपडे निकलने से पुलिस ने राहत की सांस ली।
देवनगर चौराहे स्थित नथू लोहा पीटा के डेरे पर रात्रि मे अज्ञात लोग दो बैग छोड़ गये। जब सुबह हुई तो नथू ने अज्ञात बैग को देखा तो उनके होश उड़ गये। अज्ञात बैग की जानकारी जिनको भी मिली वह भी वही एकत्रित हो गये। लोगो को शक था कि कही उक्त बैग में नोट या कही बंब आदि तो नही है। इस बात को लेकर पूरे चौराहे पर हडकम्प मच गया। उक्त बैग को किसी ने हाथ तक नही लगाया और इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने भी अज्ञात बैगो को देखकर शंका जाहिर की लेकिन जब बैगो को खोलकर देखा गया तो उसमे कपडे निकलने से पुलिस ने राहत की सांस ली। वहीं नगर में चर्चा रही कि अज्ञात बैग में रूपय थे। बैग को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म रहा।

पत्नी ने परिवार के साथ मिलकर पति को पीटा

जालौन। ससुराल आये युवक पत्नी सहित उसके ससुराली जनो द्वारा मारपीट किये जाने की शिकायत पीडित ने कोतवाली में की।
जिला भिंड के मिहौना निवासी सोनू पुत्र पप्पू ने कोतवाली मे तहरीर देते हुये कहा की बह अपनी पत्नी रिंकी देवी को लिवाने अपनी ससुराल मुहल्ला तोपखाना आया था। तभी पत्नी रिंकी देवी तथा उनके पिता, भाई तथा मॉ ने मेरे साथ मारपीट कर दी अपनी ससुराल से घायल अवस्था मे निकल कर युवक किसी तरह थाने पहुच  सका और इस घटना की शिकायत की थाना प्रभारी न जांच के आदेश दिये है

लखनऊ के सभी कार डिस्ट्रीब्युटर को आयकर की नोटिस

समय की खबर ब्युरो
*लखनऊ से बडी खबर....*
 
लखनऊ में सभी कार डिस्टीब्यूटर को आयकर का नोटिस 2 लाख़ कैश देकर किस किस ने ख़रीदी है कारे 8 नवम्बर के बाद बेचीं गयी सभी कारों का ब्यौरा तलब15 दिनों में आयकर विभाग ने कार शोरुम से जवाब मांगा.कार खरीदने वालों का नाम, पता, मोबाइल न मांग 2 लाख कैश देकर कार बुक कराने वालों को नोटिस....उप आयकर आयुक्त जांच लखनऊ ।

Saturday 19 November 2016

पुखराया मे ट्रेन दुर्घाटना से 40 की मौत 100 से ज्यादा घायल

राघवेंद्र शुक्ला ब्युरो

झांसी। झांसी-कानपुर रेल लाइन पर पुखराया और मलासा स्टेशन के बीच इंदौर पटना एक्सप्रेस उतरते ही यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। ट्रेन दुर्घटना के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। वहीं रेलवे प्रशासन ने भी यात्रियों की मदद के लिए हेल्प लाइन नम्बर जारी कर दिए है। जिससे वे जानकारी कर सकते हैं इन्दौर से पटना जाने वाली ट्रेन 19321 इन्दौर पटना एक्सप्रेस पुखराया-मलासा स्टेशन के बीच पटरी से कई डिब्बे उतर गये। जिसमें बताया गया है कि कोच नम्बर एस-1,2 व 3 बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिससे उसमें सवार तीन दर्जन लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक सैकड़ा से अधिक लोग घायल हैं। घटना होते ही यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद झांसी-कानपुर रेल लाइन पर ट्रेनों के पहिए थम गये। सूचना मिलते ही झांसी और कानपुर रेल प्रशासन व दुर्घटना राहत और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे प्रशासन ने ट्रेन में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरु कर दिया है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन के कोचों को काटकर अलग-अलग किया जा रहा है। रेलवे ने ये जारी किये हेल्पलाइन नम्बर झांसी रेलवे जनसम्पर्क अधिकारी ने दूरभाष जानकारी देते हुये बताया कि यात्रियों की मदद के लिये हेल्पलाइन नम्बर जारी कर दिये हैं।
जिनकी मदद से  यात्री जानकारी ले सकता है। जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि रेलवे ने झांसी के लिए 05101072,051621072,
05113270239, इलाहाबाद के लिए 05321072 जारी किये गए हैं
 मौके पर कई जिले की फोर्स व एम्बुलेस मौके पर लगी हुई है 

बैंको की लईन मे लगे लोगो को समाजसेवियो ने कराया पानी बिस्कुट

अमित कुमार ब्युरो

मौदाहा-500 व 1000 के नोट बंद होने के कारण बैंको मे काफी लाईन देखने को मिल रही है मौके से हमारे रिपोर्टेर ने जांच करके सूचना दी कि क्षेत्रीय समाजसेवी प्रदीप सैनी,लोगो की प्यास व भूख से जूझ रहे लोगो को पानी व बिस्कुट की व्यवस्था पूरा दिन करते रहे

Friday 18 November 2016

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राघवेंद्र शुक्ला ब्युरो
जालौन । लगभग पांच दिन पूर्व दलित महिला के साथ मारपीट करने वाले युवक को पुलिस क्षेत्राधिकारी ने उसके घर से गिरफ्तार कर जेल
भेजा।  
लगभग 5 दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलकपुरा निवासी श्रीमती रूपा देवी पत्नी दिनेश जाटव ने पुलिस को बताया था कि वह अपने खेत में ट्यूबबैल से पानी लगा रही थी। तभी गांव का ही दबंग मनोज कुमार वहा आ गया और उसे पानी लगाने से मना करने लगा। जब उसने कहा कि वह अपने खेत में पानी लगा रही है इसमें उन्हें क्या ऐतराज है। इस बात से नाराज होकर मनोज व उसके अन्य तीन साथियों ने मिलकर गाली, गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी थी। गुरूवार की रात्रि पुलिस क्षेत्राधिकारी अरूण कुमार सिंह को सूचना मिली कि उक्त मामले में वांछित चल रहा मनोज कुमार अभी अपने घर पर आराम कर रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस वांछित को पकड़कर कोतवाली ले आई। जहां से कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेजा गया।

गैस एजेंसी ने 500 का पुराना नोट लेने से मना तो आ गया PM का ट्वीट, पढ़ें!

सत्यम तिवारी सम्पादक
नई दिल्ली (टीम डिजिटल): इन दिनों पुराने नोट बंद होने के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ संस्था में पुराने नोटों का इस्तेमाल किया जाने को लेकर समय दिया है, जैसे - पेट्रोलपंप, गैंस एजेंसी आदि। लेकिन साहब यहां तो नजारा ही कुछ और ही देखने को मिल रहा है। केंद्र सरकार के निर्देशों के बावजूद भी कुछ गैस एजेंसियां ऐसी है जो कि हजार और पांच सौ के नोट लेने से दूरी बना रही हैं।
दरअसल, ऐसा ही कुछ मामला जयपुर में भी देखने को मिला। जहां सुभाष चौक के जोरावर सिंह गेट के नजदीक रहने वाली महिला चंद्रकांता के घर सोमवार को दोपहर के समय सिलेंडर की डिलेवरी आई, उस सिलेंडर के भुगतान के लिए डिलेवरी मैन को महिला ने 500 का नोट दिया तो उसने नोट लेने से इनकार कर दिया।
काफी बोलने के बाद भी वह नहीं माना जिसके बाद उस महिला ने अपने पड़ोसियों से सौ - सौ के नोट लेकर उस डिलेवरी मैन को दिया। इस बात को लेकर चंद्रकंता काफी नराज थी जिसके बाद उसने इस संबंध में पीएम मोदी को एक ट्वीट कर डाला साथ ही एक उसकी एक कॉपी डीएसओ को भी ट्वीट कर के दी।
जिसके बाद स्थानीय इंस्पेक्टर सुरेन्द्र राठौड़ चंद्रकांता के घर पहुंचे जहां उन्होंने मामले की सारी जांच की और गैस एजेंसी को उसकी गलती के लिए एक नोटिस जारी कर जवाब मांगा। वहीं, पीएम मोदी ने अपने एक ट्वीट में लिखा की ' मैं देश की महिलाओं को कहना चाहता हूं, जब तक मैं जिंदा हूं... कड़ी मेहनत करके जो पैसा आपने बचाया है, उस पर एक अफसर भी आंख नहीं डाल पाएगा।'

तालाब मे कूडा फेकने गये तीन वर्षीय बालक की डूब कर मौत

राघवेंद्र शुक्ला ब्युरो चीफ उरई

*मां के कहने पर तालाब में*
*कूड़ा फेंकने गए तीन वर्षीय बालक अचानक फिसलकर तालाब में गिरकर डूब गया* *बच्चे की मौत के बाद वहां कोहराम मच गया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची बुरी तरह से रोती* *बिलखती बच्चे की मां की हालत देखते नहीं बन रही थी*
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुढ़ार निवासी अजय
रजक ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह घर से खेत पर
चला गया था। घर पर उसकी पत्नी व तीन वर्षीय
पुत्र ऋषु अकेला था। दोपहर में पत्नी ने घर का कूड़ा
पुत्र से घर के सामने तालाब में फेंकने के लिए कहा।
ऋषु कूड़ा लेकर तालाब में फेंकने चला गया, वहां
उसका पैर फिसला और वह तालाब में डूब गया।
काफी देर तक जब वह वापस लौट कर नहीं आया तो
उसकी काफी खोजबीन की गई। इसके बाद भी जब
ऋषु का कुछ पता नहीं चला तब लोगों ने तालाब में
घुसकर देखा। तालाब में जमी काई के नीचे उसका शव
मिला। जैसे ही उसके शव को बाहर निकाला गया
पूरे मोहल्ले में जैसे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का
पंचनामा भरा। पूरे परिवार का रो- रो कर बुरा हाल
है।

उपजिलाधिकारी तथा सी. ओ. ने शस्त्र दुकानों का औचक निरीक्षण करके बिक्रेता को दी हिदायत

राघवेंद्र शुक्ला ब्युरो  
              
            कालपी( जालौंन) । बिधानसभा का आम चुनाव नजदीक आते ही प्रशासनिक व्यवस्थाये चुस्त दुरस्त होने लगी हैं।इसीको मद्दे नजर रखकर स्थानीय प्रशासन गम्भीर हो गया है। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी संजय कुमार सिंह तथा डिप्टी एस. पी. सुबोध गौतम ने कालपी की शस्त्र दुकानों का औचक निरीक्षण किया तथा दुकान संचासक को आवश्यक निर्देश दिये।

             उल्लेखनीय हो कि चुनाव तारीख नजदीक होने से अराजक तत्व कही अवैध असलहों का दुरुपयोग न कर सकें इसी को लेकर प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी संदिग्ध ठिकानों पर चेकिंग अभियान में जुटे हुये हैं।

 एस. डी. एम. तथा सी. ओ. के द्वारा टरननगंज बाजार कालपी में शस्त्र व्यापारी धर्मेन्द्र गुप्ता के प्रतिष्ठांन में चेकिंग शुरू की।
 स्टाक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर असलहों तथा कारतूसों का निरीक्षण किया तथा अभिलेखों से स्टॉक का मिलान किया ।इसी के साथ उन्होंने शस्त्र बिक्रेता से कहा कि कारोबार में सतर्कता रखी जाये ताकि कोई भी व्यक्ति कारतूसों एवं शस्त्रों का दुरुपयोग न कर सके। एस. डी. एम. ने बताया कि समय समय पर शस्त्रों की दुकानों तथा संदिग्ध ठिकानों पर गतिशीलता से चेकिंग अभियान चलता रहेगा ताकि समाज में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके।डिप्टी एस पी श्री गौतम के मुताबिक सर्किल के सभी थानो की पुलिस को भी चैकिंग करने के प्रभावी निर्देश दिये गये हैं।।

Thursday 17 November 2016

नौकरी के बाहाने ले गये लडके का कोई सुराग नही

प्रबंध सम्पादक-

घाटमपुर तहसील क्षेत्र के थाना सजेती के गांव सिधौल से सुरेश कुमार संखवार के पुत्र शुशील को गांव के ही व्यक्ति छोटे व कुलदीप उसको अपनी जिम्मेदारी मे सूरत मे काम करने के बाहने उसे गांव से मार्च 2014 मे ले गये थे तब से आज तक उसका पुत्र घर वापस नही आया जब छोटे और कुलदीप गांव वापस आये तो उन्होने उनसे अपने पुत्र के बारे मे जानकारी मान्गी तो उन्होने कोई संतोष जनक उत्तर न देने के अलावा बताया आपका लडका सूरत मे काम कर रहा है लेकिन मुझे वो जगह नही मालूम जब उसका भाई उसका भाई लडके का प्ता लगाने सूरत गया तो उसका कोई सुराग नही लगा और जब उन्होने कुलदीप से बात की तो उन्होने बताया की तुम्हारा लड्का बहुत हरामी था हम लोगो ने उसे ठिकाने लगा दिया है उसके बाद इस्की शिकायत पिता ने कोतवाली मे की जिससे पता चला की पुलिश अभी जांच कर रही है और अभी तक अभियुक्तो को हिरासत मे नही लिया गया

समय की खबर



नोट बदलने के लिये लगी रहती है सारा दिन लाईन

सजेती ब्युरो-


बडौदा बैंको,स्टेट बैंक मे इस समय नोट बदलने के चलते सारा दिन बैंको मे लाईन लगी रहती है सजेती क्षेत्र के पास बरीपाल मे बैंको मे लोग सारा दिन अपनी बारी का इंतजार करते रहते है फिर भी शाम होने तक उनका नम्बर नही आता नोट बदलने की इस प्रक्रिया मे लोगो के व्यवसायो मे खासा प्रभाव पड रहा है इस कारण से बैंको मे दलाल भी सक्रिय हो गये है देखने योग्य बात यह है की बैंको के आसपास दलाल 500 व 1000 के नोट 20% मे तोडने को तैयार रहते है बैंको मे लगी भीड की समस्या 10 दिन गुजर जाने के बावजूद भी नही हो रही है और इस समय पुलिश प्रसाशन की खामियो के चलते बैंको मे टप्पेबाज भी सक्रिय है जैसे की दो दिन के अंदर परास ,कोरिया ,नौरंगा असधना आदि की बैंको मे इस तरह की टप्पेबाजी की कई घटनाये सामने आ चुकी है ,जबकी सजेती थानाध्यक्ष आद्या प्रसाद वर्मा प्रतिदिन अपनी क्षेत्रीय बैंको मे पूर्ण तरह से मुस्तैदी दिखा रहे है

नोटबंदी का असर सजेती मे-----

अतुल तिवारी संवाददाता सजेती

बैंक आफ बडौदा के मकान मालिक के पास इतना रुपया खुला हुआ रखा है कि वो 2 लाख तक के 100 के नोट तुरन्त दे देते है लेकिन कमीशन के नाम पर 20% रुपये अपको देने पडते है संवाददाता के अनुसार मिली जानकारी मे बताया गया की 2000 नोट के अगर खुले करवाने है तो अपको 1800 रुपये ही दिये जायेंगे इसमे बैंक कर्मचारियो के मिले होने की बात कही जा रही है क्योंकी जिसकी मकान मे बैंक है उसके पार इतने रुपये आये कहा से और बैंक मे जो 8-8 दिन से लाईन लगा के खडे है उनको पैसे प्राप्त नही हो रहे है और इनके पास इतने रुपये है की ये 2 लाख तक के खुले तुरंत कर देते है

बैंकों में कैश खत्म, शादी का कार्ड लेकर गिड़गिड़ाए



 

एसबीआई माती में नोट बदलने के बाद युवक की अंगुली में अमिट स्याही लगाता बैंक कर्मी। 

समय की खबर न्युज

बुधवार को जिलेभर की अधिकांश बैंकों में पूरे दिन कैश न होने की किल्लत बनी रही। इसके चलते लोगों ने आक्रोश रहा। बैंकों में रुपये न होने के बावत अधिकारी आरबीआई से रुपये न भेजने का रोना रो रहे हैं।
वहीं शादी-बारात वाले घरों के लोग कार्ड लेकर अधिकारियों की चौखट पर दुखड़ा सुनाने को मजबूर हुए। लेकिन, अधिकारियों ने भी नए नियम का पाठ पढ़ाकर हाथ खड़े कर दिए। लोगों की समस्याओं की लाख मिन्नतों के बावजूद बैंक कर्मियों से लेकर अधिकारी कोई हल नहीं ढूंढ सके।


हालांकि शाम को अकबरपुर के एसबीआई व आईसीआईसीआई एटीएम में रुपये होने की जानकारी पर सड़क तक कतारें लगी रही। लीड बैंक मैनेजर जीपी भारतीय ने सभी बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधकों को रुपये भेजने का पत्र भेजा गया है। रुपये आते ही हर जरूरतमंद में वितरण कराया जाएगा।


स्याही न होने से कई बैंकों में लेनदेन ठप- कानपुर देहात। 500 1000 रुपये के बंद पुराने नोट बार-बार बदलने से बैंकों की भीड़ नियंत्रित करने के लिए लोगों की अंगुली पर अमिट स्याही लगाने का फैसला लिया गया है। इसके चलते बुधवार को अकबरपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक को छोड़कर किसी भी बैंकों में अमिट स्याही न होने से लेनदेन ठप रहा।


लोग बैंक खुलने के पहले ही नोट जमा करने व बदलने के लिए लंबी लाइन लगाकर खड़े हो गए। जब लोगों को स्याही न होने पर रुपये बदलने व निकासी न होने की जानकारी हुई तो आक्रोशित होकर बैरंग लौट गए।


हिम्मापुरवा निवासी किसान किशन यादव ने बताया कि उसने अपने 10 बीघा खेतों में बाजरा की बुवाई की थी। जिसकी मड़ाई हो चुकी है। रवी फसल में गेहूं बुवाई के लिए बीज व खाद खरीदना है। लेकिन रुपये न होने से खेती-बाड़ी का काम ठप पड़ा हुआ है। ऐसे में इस बार फसलों की बुवाई पिछड़ती नजर आ रही है। - किशन यादव (किसान हिम्मापुरवा)


नवीपुर निवासी किसान सोनेलाल का कहना है कि एक बीघा फसल में गेहूं की बुवाई करनी है। घर में बचेे रुपये जरूरत का सामान खरीदने में खर्च हो गए। अब फसल बुवाई के लिए रुपये नहीं बचे हैं। कोई भी रुपये उधार नहीं दे रहा है। बुधवार को बैंकों में रुपये न होने से बैरंग लौटना पड़ा। - सोनेलाल (किसान नवीपुर)


अमिट स्याही से रुकेगा घालमेल- कानपुर देहात। 500 1000 रुपये के नोट बार बार बदलने वालों पर नकेल कसने के लिए आरबीआई के निर्देश पर बैंकों में नोट बदलने वाले लोगों की अंगुली पर स्याही लगाई गई। एलडीएम जीपी भारतीय ने बताया कि अमिट स्याही लगाने से लोग बार-बार नोट नहीं बदल सकेंगे। साथ ही हर जरूरतमंद नोट बदल सकेंगे।


नोट के लिए खुद ही तरस रहे बैंक- कानपुर देहात। नवीपुर गांव स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में पर्याप्त धन न होने से खाताधारकों व अन्य लोग रुपये न मिलने पर आक्रोशित दिखे।


बैंक पहुंचे नवीपुर निवासी सोनू, किसान यदुनाथ सिंह, दशरथ पाल ने बताया कि बैंक में दो दिन से रुपये सिर्फ जमा किए जा रहे है। रुपये न मिलने से गृहस्थी का सामान, बच्चों की फीस व खेत की बुवाई आदि में काफी दिक्कतें आ रही है। बैंक मैनेजर ने बताया कि शाखा में धन नहीं है। रुपये आने पर खाताधारकों को भुगतान व अन्य लोगों के नोट बदले जाएंगें।


मारा-मारी में व्यापारी बने सहारा- कानपुर देहात। बैंकों में नोट बदलने के लिए सुबह से ही लग रही कतारें लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। लोग भूखे-प्यासे घंटों लाइन में लगकर रुपये बदल व जमा करने को मजबूर हैं। इसपर संदलपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष परवेश कटियार ने बैंक पहुंचकर लोगों में लड्डू का वितरण किया और पानी पिलाया। इसपर लोगों ने राहत की सांस ली।

अलग-अलग हादसों में पांच लोग घायल हुए


समय की खबर न्युज
कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। इनमें तीन को सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया है।
पहली घटना दतारी गांव में हुई। रामसिंह की पत्नी फूलमती (45) सुबह मवेशियों के लिए कटिया मशीन से चारा काट रही थी। अचानक उसका हाथ फंस गया जिसमें हाथ की तीन उंगलियां कटने के साथ ही पंजा भी जख्मी हो गया। फूलमती को सीएचसी से उर्सला (कानपुर) रेफर किया गया है।

दूसरी घटना में कानपुर रोड पर स्थित वीरपुर गांव के सामने सुबह धुंध में दो ट्रक टकरा जाने से एक ट्रक का चालक जगदीश (45) और खलासी शिवकुमार (50) निवासी ग्राम बिलौटा (बांदा) घायल हो गए। दोनों को कानपुर रेफर किया गया है।

वहीं तीसरी घटना दोपहर में धरमपुर बंबा के निकट हुई। मकंदापुर (भोगनीपुर) कानपुर देहात निवासी श्रीप्रकाश सचान कार से कानपुर जा रहा था। धरमपुर बंबा के पास आगे जा रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे कार उसके पीछे जा टकराई। इस दौरान साइकिल सवार धरमपुर बंबा निवासी शैलेंद्र तिवारी भी चपेट में आ जाने  से घायल हो गया। श्रीप्रकाश को कानपुर रेफ्र किया गया है जबकि, शैलेंद्र तिवारी का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया गया।

जानिए, नोटबंदी पर बेवफा सोनम गुप्ता की क्‍या हैं मजबूरियां



समय की खबर न्युज
 
सोशल मीडिया पर वायरल सोनम गुप्ता की बेवफाई संबंधी पोस्टों ने घंटों लाइन में खड़े लोगों का जमकर मनोरंजन किया।
नई दिल्ली (जेएनएन)। बैंक की लंबी लाइन से बचने को जहां युवक, युवतियां पुलिसकर्मियों से गुजारिश करते रहे तो वहीं सोशल मीडिया पर वायरल सोनम गुप्ता की बेवफाई संबंधी पोस्टों ने घंटों लाइन में खड़े लोगों का जमकर मनोरंजन किया।
चांदनी चौक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने बताया कि लाइन लंबी लगती है। लोग जल्द से जल्द बैंक में प्रवेश पाना चाहते हैं, इसलिए लोग तरह तरह के बहाने भी बनाते हैं। कई जान पहचान का दावा करते हैं।
 
उन प्रसिद्ध होटलों से लेकर चाय की दुकानों तक का नाम गिना डालते हैं, जिनपर आमतौर पर पुलिसकर्मी जाते हैं। कई युवतियां भैया बोल, बहन की मदद की दुहाई देती है तो कई बीमार, घर में शादी का हवाला। हम बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर जरूरतमंदों को प्रवेश की इजाजत देते हैं।
दिल बहलाने को बनी बेवफाई के पोस्ट
ट्विटर पर वायरल हुए सोनम गुप्ता की बेवफाई के ट्वीट बुधवार को वाट्सएप, फेसबुक पर भी वायरल हुए। लोग पूरे दिन जमकर सेानम गुप्ता की बेवफाई संबंधी पोस्ट और मैसेज करते रहे। डीयू नार्थ कैंपस में दो घंटे से लाइन में लगे छात्र सुशांत कहते हैं कि पुराने नोटों पर सोनम गुप्ता बेवफा है लिखकर उसके कई दोस्तों ने ट्वीट किया।
कई छात्र तो लाइन में खड़े होकर चिल्लाकर सोनम गुप्ता की बेवफाई के ट्वीट और वायरल फोटो दिखा रहे थे साथ ही खुद भी 10 के सिक्के पर सोनम गुप्ता बेवफा है लिखकर ट्वीट भी किए। फेसबुक पर लोगों ने रुपयों पर लिखकर तरह तरह के जवाब भी पोस्ट किए।
बस क्या था चंद मिनट बाद ही सोशल मीडिया पर 10 और 100 के ऐसे नोटों की झड़ी लग गई, जिसपर लिखा था सोनम गुप्ता बेवफा है। इसके जवाब में लोगों ने नोटों को ट्वीट किया जिसमें लिखा था कि मैं बेवफा नहीं हूं मेरी कुछ मजबूरियां थी।
इसके अलावा 100 रुपये के नोट पर लिखा एक और जवाब लाइन में खड़े लोगों को हंसा रहा था कि जिसमें लिखा था कि हां हूं मैं बेवफा- सोनम गुप्ता। कुछ ने तो इससे जुड़ा पूरा शेर ही पोस्ट किया है- कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं कोई बेवफा नहीं होता, अपना दिल भी टटोल कर देखो, फासला बेवजह नहीं होता।

खुले में शौच करने वालों सावधान..., देखते ही बज जाएगी सीटी

समय की खबर न्युज
 
खुले में शौच करने वालों सावधान..., देखते ही बज जाएगी सीटी खुले में जाते हैं शौच तो हो जाएं सावधान क्‍योंकि कानपुर में खुले आकाश के नीचे शौच करनेवालों को देखते ही स्कूली छात्र सीटी बजाकर शौच बंद करवा देंगे।

। निर्मल गांव बनाने के घर-घर शौचालय निर्माण समेत कई प्रकार से जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इस क्रम में कानपुर में अनोखी पहल की जा रही है। सुबह खुले आकाश के नीचे शौच करने वालों के लिए मुसीबत आने वाली है। अगर कोई खुले आकाश के नीचे शौच करता है तो स्कूली छात्र सीटी बजाकर शौच बंद करवा देंगे। ये तो सामान्य बात है कि कोई शौच कर रहा हो और उसके सामने कोई छात्र आकर सीटी बजाए तो शौच करने वाले को लज्जित होंगे।
साथ ही आसपास के लोगों को भी सूचना मिल जाएगी कि कोई खुले आकाश के नीचे शौच कर रहा है। उक्त पहल कानपुर जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है। जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से ही विशेष पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि विलेज हेल्थ सैनिटेशन एंड न्यूट्रेशन कमेटी गठित कर स्थानीय विद्यालय के छात्रों को टोपी व सीटी दी जाएगी। पूरे जिले में कुल 1386 कमेटी का गठन किया गया है। एक कमेटी को चार सीटी दिया गया है। छात्र लोग ही निर्मल बांग्ला की टोपी पहनकर खुले आकाश के नीचे शौच करने वालों के खिलाफ सीटी बजाने लगेंगे। जिले में अभी भी काफी लोग ऐसे हैं जो घर में शौचालय होने के बावजूद देहात लोगों की तरह सुबह खुले आकाश के नीचे शौच करते निकल जाते हैं। जिला अधिकारी मुक्ता आर्य ने कहा कि आगामी दिनों में स्वास्थ्य विकास को ध्यान में रखकर पूरे जिले में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। 2017 तक जलपाईगुड़ी जिले को निर्मल जिला के तौर पर चिन्हित करने का लक्ष्य रखा गया है।
मिशन निर्मल बांग्ला के तहत पूरे जिले में अब तक कुल 64273 शौचालय का निर्माण किया जा चुका है, जिसमें केवल 2016-17 के अंर्तगत 13913 शौचालय का निर्माण किया गया है। आगामी दिनों में कोई भी खुले आकाश के नीचे शौच न करे, इसी लक्ष्य से जिला प्रशासन की ओर विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

राम गोपाल यादव फिर से सपा मे सामिल



समय की खबर न्युज 
कानपुर : सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने रामगोपाल यादव को पार्टी में फिर से राष्ट्रीय महासचिव प्रवक्ता के रूप में आ गए है बीते दिनों सपा की आपसी कलह में रामगोपाल यादव को पार्टी से हटा दिया गया था । आज फिर से मुलायम सिंह द्वारा रामगोपाल को पार्टी में जगह मिली है जिस पर रामगोपाल ने नेता जी का ह्रदय से धन्यवाद दिया है ।और कहा की मैने पहले भी पार्टी मे रहते हुए पार्टी के लिये काम किया था और मै निष्कासित होने के बावजूद पार्टी के लिये ही काम किया है और मै जानता हू की उप्र की जनता ने मुझसे कहा है की दोबारा भी उप्र मे सरकार अखिलेश की ही बनेगी

बैंक से नही मिले लड़की को पैसे तो उतार दिए कपड़े -----------



समय की खबर न्युज
 
नई दिल्ली के  मयूर विहार फेज-3 में एटीएम की लाइन में लगी एक युवती जब इंतजार करते-करते थक गई तो उसने गुस्से में अपना   टॉप ही उतार दिया।
युवती की इस अजीबोगरीब हरकत को देखकर वहां के लोग दंग रह गए महिला  पुलिस युवती को गाजीपुर थाने ले गई। वहां उसे समझाया गया। उसके बाद एटीएम ले जाकर उसे पैसे दिलाए गए

सोनम गुप्ता की बेवफाई सोशल मीडिया पर छाई …

सत्यम तिवारी सम्पादक
समय की खबर



 
सोशल मीडिया पर सोनम गुप्ता को बेवफा बनाया गया और अपनी बेटी को बेवफा होता देख उसकी माँ ने उसके आशिक को अपने बेटी को बख्सने की बात कही है ।
10रु से चालू हुई यह प्रेम कहाँनी तब परवान चडी जब 100,500,1000,2000,के अलावा 5करोड की चेक पर भी यही लिख दिया गया और भारतीय मुद्रा के,पाकीस्तान,अमेरिका,रूस,चीन के नोटो व सिक्को व एटीएम से निअकलने वाली स्लिप पर भी यही देखा गया 
आखिर कौन है यह सोनम गुप्ता 
क्या है सोनम गुप्ता की बेवफाई की कहानी 
सोनम गुप्ता की बेवफाई सोशल मीडिया में तब से शुरू हुई जब से पीएम मोदी ने 500 व् 1000 के नोट बैन किये ।
सोशल मीडिया में दस रूपये के नोट पर लिखा गया कि सोनम गुप्ता बेवफा है और फिर 100 के नोट पर सोनम गुप्ता का जवाब था की मैं बेवफा हूँ उसके बाद 2 हजार के नए नोट पर लिखा गया सोनम गुप्ता बेवफा है और उसके बाद कोई जवाब नही क्योकि 2 हजार के बाद सोनम का जवाब किस नोट पर आता । आज फिर से सोशल ग्रुपों पर सोनम की माँ ने 100 के नोट पर लिखा की मेरी बेटी को बख्श दो सोनम की माँ ।
भारतीय मुद्रा का है अपमान 
करंसी पर लिखना, फाड़ना, जलाना, कांट-छांट या किसी और तरह से किया गया अपमान कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है। मुंबई के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर विजेंद्र यादव के अनुसार, भारतीय मुद्रा लेने से अगर कोई व्यक्ति या दुकानदार मना करता है तो उसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है। करंसी लेने से मना करना भारतीय मुद्रा अधिनियम का उल्लंघन है।

Sunday 13 November 2016

​नई दिल्ली के  मयूर विहार फेज-3 में एटीएम की लाइन में लगी एक युवती जब इंतजार करते-करते थक गई तो उसने गुस्से में अपना   टॉप ही उतार दिया।
युवती की इस अजीबोगरीब हरकत को देखकर वहां के लोग दंग रह गए महिला  पुलिस युवती को गाजीपुर थाने ले गई। वहां उसे समझाया गया। उसके बाद एटीएम ले जाकर उसे पैसे दिलाए गए…

बेनामी संपत्तियों पर होगी प्रधानमंत्री मोदी की अगली सर्जिकल स्ट्राइक

 सामय की खबर न्युज
 
पीएम मोदी ने कहा, 'हम जानते हैं और आपको भी पता है कि दिल्ली के किसी बाबू का यहां गोवा में फ्लैट बना हुआ है।
पणजी, जेएनएन। काला धन रखने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नोटबंदी का बड़ा फैसला लेने के बाद पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि ये आखिरी कदम नहीं है। गोवा के पणजी में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नोटबंदी के बाद अपने अगले कदम की जानकारी दी। पीएम ने यह साफ कर दिया कि वर्तमान मुहिम के बाद उनके निशाने पर बेनामी संपत्ति रखने वाले लोग होंगे।
पीएम मोदी ने कहा, 'हम जानते हैं और आपको भी पता है कि दिल्ली के किसी बाबू का यहां गोवा में फ्लैट बना हुआ है। मुझे गोवा के बिल्डरों से शिकायत नहीं। लेकिन गोवा में जिसकी सात पीढ़ी में कोई नहीं रहा, उसने फ्लैट यहां खरीदा। गोवा में दूसरे के नाम फ्लैट खरीदा। हमने कानून बनाया है, जो भी बेनामी संपत्ति होगी, दूसरे के नाम संपत्ति होगी, हम उस पर कानूनन हमला बोलने वाले हैं। यह संपत्ति देश की है, देश के गरीब की है। यह सरकार सिर्फ और सिर्फ देश के गरीबों की मदद करना कर्तव्य मानती है, मैं ऐसा करके रहूंगा।'

राशन न देने पर कोटेदार और उसकी पत्नी को धुना



डेरापुर थाना क्षेत्र के जिगनिश गांव में राशन लेने पहुंचे कार्डधारक ने राशन विक्रेता से अभद्र व्यवहार करते हुए पीट दिया। पीड़ित कोटेदार ने उपभोक्ता के खिलाफ  रिपोर्ट दर्ज कराई है।
डेरापुर थाना क्षेत्र के जिगनिश गांव निवासी राजीव कुमार दीक्षित की गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है। शनिवार दोपहर उसकी पत्नी दुकान पर मौजूद थी।

इसी दौरान जिगनिश गांव के मजरा टिढवा निवासी राहुल कठेरिया उसकी दुकान पर आया और राशन मांगने लगा। पत्नी ने राजीव के नाश्ता करने की जानकारी दी। राहुल ने कोटेदार की पत्नी पर अनाज देने का दबाव डाला तो उसने मना कर दिया। इसी बात पर भड़क गया और कोटेदार से गालीगलौज करने लगा।

कोटेदार राजीव कुमार ने बताया कि विरोध करने पर राहुल ने उसे व उसकी पत्नी को पीट दिया। मारपीट व शोर सुनकर मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव किया। पीड़ित राशन कोटेदार ने घटना के बाबत थाने में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक मो. फाजिल सिददीकी ने बताया कि कोटेदार की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ  मारपीट रिपोर्ट दर्ज की गई है।

चौकी प्रभारी दस्तमपुर सुशील पाराशर को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

स्वतंत्रता सेनानी रामसेवक सचान को दी गई अंतिम विदाई



 
गार्ड आफ़ आनर देते जवान
समय की खबर न्युज
ग्रामपंचायत फत्तेपुर के मजरा बिबियापुर में शुक्रवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामसेवक सचान (102) को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
दिवंगत सेनानी के छोटे पुत्र अनिल कुमार ने बताया कि पिता तीन दिनों से बीमार थे। गुरुवार की शाम उनका निधन हो गया। उनके पिता आजादी की लड़ाई के दौरान 1942 में गिरफ्तार हुए थे। अंग्रेजी हुकूमत ने उनको तीन महीने कैद रखा था। वह अपने जीवनकाल में गांव और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भी आंदोलन करते रहे।

उन्होंने हाल ही में बिजली की समस्या को लेकर स्थानीय सबस्टेशन पर आमरण अनशन किया था। क्षेत्र के लोगों को भी प्रेरणा मिलती थी। नायब तहसीलदार संजय कुमार सिंह ने परिजनों को सरकारी सहायता दी।


सेनानी के सम्मान में पुलिस गारद ने गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया। बड़े बेटे संतोष कुमार ने चिता को मुखाग्नि दी। पत्नी रामदेवी, बेटियां मनोरमा व शशिबाला, मझले पुत्र सरोजकुमार, भतीजे अविनाश समेत परिजन बेहाल रहे, वहीं गांव में मातम छाया रहा।

दो दिन में जमा हुए 70 करोड़ रुपये



 500 और 1000 के नोट बंद होने की बाद दूसरे दिन शुक्रवार को बैंक की शाखाओं में जबरदस्त भीड़ उमड़ी। नोट बदलवाने और जमा करवाने को लोग कतार लगाकर सुबह से अपनी बारी का इंतजार करते रहे। बैंक अधिकारियों के मुताबिक गत गुरुवार को 35 करोड़ जमा होने का अनुमान है, शुक्रवार को भी इतनी रकम जमा होने का अनुमान लगाया गया है।
शुक्रवार को भी घाटमपुर स्थित एसबीआई, आईसीआईसीआई, यूनियन बैंक, एचडीएफसी, सेंट्रल बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, ग्रामीण बैंक सहित जिला सहकारी बैंक व डाकघर में लोग बंद नोट बदलवाने पहुंचे। सिर्फ 4000 रुपये की निकासी होने पर कई जरूरतमंद मायूस नजर आए। इस बीच कई बार बैंक कर्मियों और ग्राहकों की झड़प भी हुई।


शुक्रवार को बैंक शाखाओं में नए नोट नहीं पहुंचे और पूरे दिन एटीएम बंद रहे। लीड बैंक मैनेजर जीपी भारतीय ने बताया कि गुरुवार को 35 करोड़ रुपये जमा होने का अनुमान है। इसी अनुपात में शुक्रवार को रुपये जमा हुए हैं। नए नोट बैंकों में भेजे जा रहे हैं। एटीएम मशीनों में नए नोट भरने के बाद उन्हें खोला जाएगा।


उधर, कस्बा में आयकर विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की अफवाह से सर्राफा दुकानों में ताला पड़ गया। दुकानदारों में हड़कंप से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हकीकत पता चलने पर दुकानदारों ने राहत की सांस ली।


आज और कल खुलेंगे बैंक - लीड बैंक मैनेजर जीपी भारतीय ने बताया कि शनिवार व रविवार को भी सभी बैंक शाखाएं खुली रहेंगी और बंद हुए 500 1000 के नोटों की अदला-बदली की जा सकेगी। बैंक शाखाओं में लोग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक धन जमा व निकासी कर सकते हैं।



जल्दबाजी के चलते लोगों में हुई झड़प- कानपुर देहात। बैंक में सुबह होते ही लाइन लग जा रही है। रुपये जमा करने व बदलने की जल्दबाजी में कुछ लोगों लाइन से हटकर आगे से दूसरी लाइन बना ली। पीछे खड़े लोगों ने विरोध किया। जिस पर कई बार झड़प के साथ धक्का मुक्की भी हुई।



महिलाएं रहीं परेशान- कानपुर । नोट बदलने व खाता में रुपये जमा करने आईं महिलाओं के लिए लगी लाइन न होने सेे परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं कई बैंकों में पुरुषों की लंबी लाइन होने व बैंक का गेट घेर लेने से महिलाएं अंदर जाने की हिमम्त नहीं जुटा सकीं।


बैंकों के बाहर लगी वाहनों का रेला- कानपुर । सभी बैंकों के सामने ग्राहकों ने अपने वाहनों को आड़ा तिरछा खड़ा करके अंदर चले गए, जिससे जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस कर्मियों ने वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया।


धड़ल्ले से बिके नोट बदलने के फार्म- कानपुर । नोट बदलने के लिए आईडी प्रूफ व एक फार्म भरने के निर्देश पर लोगों को बैंकों से फार्म लेने में माथापच्ची करनी पड़ी। बैंक कर्मी लोगों को नोट बदलने वाले फार्म न होने की बात कहकर टरकाते रहे।


इसका फायदा लोगों ने फार्म को दुगने दाम पर बेंच कर उठाया। पीएनबी बैंक के बाहर फार्म पांच से दस रुपये तक बिका। फोटोकापी की दुकानों पर भी फार्म व जीराक्स की कीमत दुगनी ली गई। 



बट्टा लगाकर बदले नोट- । शुक्रवार को हालत यह रही कि जिन लोगों के पास सौ व पचास के नोट मौजूद थे। उन्होंने फुटकर के नाम पर लोगों से 500 के नोट पर 50 रुपये व 1000 के नोट पर 100 रुपये तक वसूले। लोगों ने मजबूरी में बट्टा देना मुनासिब समझा।



सर्वर न आने से ठप रहा पीएनबी में काम- । पंजाब नेशनल बैंक में सारा दिन सर्वर न आने के कारण रुपयों का लेन-देन व नोट बदलने की प्रक्रिया पूरी तरह से बाधित रही। पीएनबी बैंक में सुबह से ही लोगों का तांता लग गया।


सर्वर न आने से काम पूरी तरह ठप रहा। सर्वर न आने से अधिकांश लोग मायूस होकर लौट गए। शाखा प्रबंधक आरके संखवार ने बताया कि उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।

करेंसी न आने से ब्रांच मैनेजरों को छूटे पसीने-परास । कस्बे की बैंक शाखाओं में करेंसी न आने से लोगों को शुक्रवार को भी भारी दिक्कत उठानी पड़ी। एसबीआई शाखा प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि अभी तक उनकी शाखा में करेंसी नहीं आई है। लोगों ने 500 1000 के ही नोट जमा किए हैं। वैन खाली बक्सा ले गई है।


बैंक आफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक प्रकाश ने बताया कि उनकी शाखा में करेंसी न आने से भुगतान की समस्या खड़ी हो गई है। जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक ने भी करेंसी न आने का दुखड़ा सुना दिया। बैंकों में सीओ माजिद अब्सार, कोतवाली निरीक्षक मो. फाजिल सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।