Thursday 30 August 2018

लहरपुर पुलिस की अभिरक्षा से 354 का कैदी चकमा देकर हुआ फरार कोतवाली पुलिस ने किया पुनः गिरफ्तार

रिपोर्ट-ज्ञानेंद्र पांडेय
लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां से चारदीवारी से कूदकर हुआ फरार
लहरपुर कोतवाली पुलिस के अभिरक्षा  से रामू पुत्र रामकुमार उम्र 25 वर्ष निवासी कुली मोहम्मदपुर लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सीय परीक्षण हेतु कांस्टेबल उमेश सोनकर व होमगार्ड विश्व रामलाल के साथ  1:30 बजे आए थे अभियुक्त का मेडिकल होने के बाद जब पुलिस उसे बाहर ला रही थी पुलिस की लचर व्यवस्था को देखते हुए अभियुक्त आगे-आगे पुलिस पीछे पीछे एक पुलिस वाले ने हाथ पकड़ने को भी नहीं कहा परंतु दूसरे ने ध्यान नहीं दिया इसी बीच मौका पाकर अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीछे की चारदीवारी से कूदकर फरार हो गया
उक्त अभियुक्त धारा 354 के अंतर्गत लाया गया था
गौरतलब है नारे पुरवा गांव में छेड़छाड़ की घटना का आरोपी 9 अगस्त 2018 का मुकदमा पंजीकृत है तब से वह फरार चल रहा था आरोपी 30 अगस्त 2018 को पुलिस की गिरफ्त में आया था और वहां से उसे मेडिकल के लिए भेजा गया लेकिन  कारागार में दाखिल होने से पहले ही मुलजिम लहरपुर पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया जिसके बाद लहरपुर नगर में हड़कंप मच गया आपको बता दें कि लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे कैमरे में पूरी घटना तो कवर हो गई पर जब लगे कैमरे में फुटेज को देखना चाहा तो अस्पताल में तैनात अधीक्षक से लेकर पूरे डिपार्ट में किसी को उसका पासवर्ड तक नहीं पता इस सिलसिले में अधीक्षक सुधीर पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सेटिंग को ठीक कराया गया था जिससे उसका पासवर्ड रिसेट हो गया है इससे पुराना पड़ा पासवर्ड से लॉक नहीं खुल रहा अभियंता को बुलाकर सही कराया जाएगा इस घटना से लहरपुर पुलिस की खूब तू तू होती नजर आ रही थी जब घटना की जानकारी कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह को मिली तो वह आनन-फानन में कोतवाली से बाइक से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए घटना की पूरी जानकारी ली उसके बाद पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देश से कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने कांस्टेबल उमेश सोनकर पर मुकदमा संख्या 223 224 पंजीकृत कर कार्यवाही की वह होमगार्ड विश्व रामलाल को निलंबित कर दिया पुलिस फरार मुजरिम की तलाश करती रही काफी मशक्कत के बाद लहरपुर कोतवाली पुलिस ने 354 का मुलजिम की घेराबंदी कर 3 से 4 घंटे में पुनः गायघाट से गिरफ्तार कर लिया गया कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह की इस सख्त कार्रवाई की सराहना होती देखी गई

पूर्व सभासद दिनेश कनौजिया का हृदय गति रुकने से हुआ निधन

रिपोर्ट ज्ञानेंद्र पाण्डेय
हरगांव (सीतापुर)  नगर पंचायत हरगांव के  वार्ड जहांगीराबाद निवासी व शुगर मिल वार्ड से सभासद रहे दिनेश कुमार कनौजिया का हृदय गति रुकने से निधन हो गया वह अपने पीछे रोता बिलखता परिवार छोड़ गये।
       कनौजिया के निधन का समाचार सुनकर  जहांगीराबाद वार्ड सहित  शुगर मिल वार्ड में मायूसी छा गई।
         कनौजिया के  असामयिक निधन पर एक पंचवर्षीय को छोडकर  सभासद रहे वर्तमान सभासद अशोक कुमार मिश्र  मोहल्ला गुरुदेव नगर वार्ड से सभासद रहे वर्तमान सभासद प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता जहांगीराबाद वार्ड के सभासद राम नरेश कनौजिया शुगर मिल वार्ड के सभासद मुकेश राय सभासद प्रतिनिधि सुभाष जोशी नगर पंचायत हरगांव के अध्यक्ष गफ्फार खान नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक जय प्रकाश अवस्थी शिव बदन सुशील कुमार अहिबरन लाल विनोद  बाल्मीकि आदि ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।
      वहीं लगातार दो पंच वर्षीय सभासद रहे वर्तमान सभासद प्रति निधि दिनेश गुप्ता ने नगर पंचायत अध्यक्ष को फोन से सूचना दिए जाने के बावजूद भी नगर पंचायत द्वारा शोक  सभा नहीं किए जाने पर  गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अपना विरोध जताया है।

बिजली विभाग की लापरवाही से गई बुजुर्ग किसान की जान

रिपोर्ट ज्ञानेंद्र पांडेय
हरगाँव- हरगाँव थाना क्षेत्रके एक गांव मे शौच करने गये एक बुजुर्ग की खेत में टूट कर पड़े बिजली के तार से करंट लग जाने से मौत हो गयी ।प्राप्तजानकारी के अनुसार हरगाँव थाना के अन्तर्गत ग्राम बहेरवां मजरा अमितिया निवासी मान सिंह पुत्र राम किशन उम्र लगभग 52 वर्ष ने अपने खेत में अवारा जानवरों से फसल की रक्षार्थ कटीले तार लगा रखे है और उनके ही खेत के ऊपर से बिजली की 11000 वोल्ट की लाइन भी निकली हुई है रात में बिजली का तार टूट कर गिर जाने से करंट खेत में लगे कटीले तारों में भी प्रवाहित हो गया ।गुरूवार की सुबह जब मान सिंह खेत की तरफ शौच के लिए गये तो कटीले तारो मे उलझ गये जिससे कि तारों में  प्रवाहित हो रहे करेंट की चपेट में आने से उनकी घटनास्थलपर ही मौत हो गयी ।सूचना पर पहुँची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर आवश्यककार्यवाही की तथा पोस्टमार्टम के लिएसीतापुर भेजा । गौरतलब रहे जब किसी लाईन के जब तार टूट कर गिरता है तो तुरंत पावर हाउस में लगा संकेतक घटना की सूचना कर्मचारी को बता देता है ।संकेतक से सूचनाके बावजूद कर्मचारी ठीक करने नहीं गये तो लापरवाही मानी जायेगी।मृतक अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र सर्वेश 35 व सुभाष29 के साथ दो पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड गया है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Wednesday 29 August 2018

केसरी गंज चौराहे पर हुआ हादसा मौके पर मौत

रिपोर्ट ज्ञानेंद्र पांडेय
गनेशी  पुत्र कडीले उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी ग्राम केसरी गंज रात्रि लगभग 8:00 बजे किसी काम से केसरी गंज तहसील मोड़ पर आया था घर जाते समय सनसाधन सहकारी समिति के आगे ट्रांसपोर्ट के सामने से जा रहे अज्ञात वाहन से  हुई मौत सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह समस्त स्टाफ वा 100 नंबर डायल  मौके पर पहुंच कर लाश का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम हेतु सीतापुर के लिए भेजा गया जबकि मृतक एक निहायत गरीब था मजदूरी करके  अपने परिवार की जीविका चलाता था परिवार में दो छोटे छोटे बच्चे व एक छोटी लड़की थी जिन का रो रो कर बुरा हाल है कोई नहीं बचा मजदूरी करके खिलाने वाला उस जगह पर कोई यह नहीं बताने वाला मिला की कैसे हुई मृत्यु जबकि पिकेट की दूरी महज 50 मीटर
29 अगस्त 2018
ब्यूरो ज्ञानेंद्र पांडे आज इंडिया सिटीजन वॉइस सीतापुर

शारदा नदी में हो रहा निरन्तर कटान

यूपी जिला सीतापुर के ब्लॉक रेउसा व बेहटा की कटान पीड़ित ग्राम सभाओं का जायजा ले सकते हैं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी

सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि तंबौर की ग्राम सभा अकबरपुर मल्लापुर रतौली इत्यादि ग्राम सभाओं का ले सकते हैं जायजा प्रधान प्रतिनिधि अकबरपुर जुनैद अहमद ने ने बताया की शारदा नदी के कटान स्थल पर मौलाना अबरार इस्लामुद्दीन नबी अहमद नावेद इस्लाम तहसीलदार लहरपुर प्रदीप लेखपाल अनिरुद्ध लेखपाल श्रवण लेखपाल सर्वेश लेखपाल मुकेश लेखपाल तथा प्रधान प्रतिनिधि अकबरपुर जुनैद अहमद अब्दुल सत्तार जय कुमार वर्मा डॉक्टर अखलाक छन्नूलाल मिश्र हरिशंकर मिश्र संगम लाल मिश्र वेद प्रकाश मिश्र इत्यादि लोगों ने शारदा नदी के कटान की स्थिति का जायजा लिया जो नित्य प्रतिदिन कर रही है कटान जानकारी लेने पर मालूम हुआ किस सिराजुद्दीन पुत्र अमीन नौशाद पुत्र अब्दुल हक शहीद पुत्र सत्तार अपने मकान का सामान व निकालते वक्त छत गिरने से लगी काफी चोट जिसका अस्पताल में चल रहा है इलाज

Tuesday 28 August 2018

अकबरपुर लोकसभा प्रत्याशी धनराज बाजपेई का जनसंपर्क अभियान शुरू

कानपुर। आगामी 2019 लोकसभा चुनाव के लिये जिस तरह सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। जिस तरह से चुनाव नजदीक आता जा रहा है उसी तरह से प्रत्याशियों ने आम जनमानस के बीच अपनी पैठ बनानी शुरू कर दी है। राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ रजि के समर्थित प्रत्याशी धनराज संदीप बाजपेई ने भी अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। सवर्णो को शोषण की जानकारी देने के साथ लोगो से संपर्क बनाना भी शुरू कर दिया है।राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सत्यम तिवारी ने भी लोकसभा अकबरपुर के लिए जनसंपर्क अभियान तेज कर धनराज बाजपेई के लिए समर्थन मांगना शुरू कर दिया है। आज जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों परास,कोरिया, भदरस, तेजपुर,रतनपुर, नंदना, हथेही सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क किया जिससे उन्हें भारी जनसमर्थन मिलता दिख रहा है जनसंपर्क अभियान में हथेही प्रधान जगत तिवारी, शुशील बाजपेई, जितेंद्र चौहान,सुनील अवस्थी,नवीन पांडेय,सत्यम तिवारी, कौशल मिश्रा,दुष्यत तिवारी,कल्लू यादव,गगन सचान सहित अन्य लोग जनसंपर्क अभियान में धनराज बाजपेई के लिए समर्थन मांगते रहे।

Monday 27 August 2018

फांसी लगाकर युवती ने दी जान

रिपोर्ट-ज्ञानेंद्र पांडेय
हरगाँव- हरगाँव थाना क्षेत्र के एक गांव मे आज रात एक युवती ने झोपड़ी की बडेर से रस्सी के सहारे लटककर जान दे दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती की लाश का पंचनामा भरकर पी एम हेतु सीतापुर भेजा । प्राप्तजानकारी के अनुसारहरगाँव थाना के अन्तर्गत चौकी झरेकापुर के गाँव नेवादा पकरिया में आज रात जगदीश की 16 वर्षीय पुत्री अनीता ने किन्हीं कारणों से अपनी झोपड़ी की बड़ेर से रस्सी बाँधकर आत्महत्या कर ली ।घर वालों ने बताया कि लड़की से किसी का विवाद भी नहीं हुआ था पर गांववालों ने नाम न छापने की शर्त पर दबी जुबान में बताया कि लड़की का गांव के ही एक लड़के से प्रेम-प्रसंग चल रहा था ।लड़की की माँ रामपती ने बताया कि लड़की कक्षा आठ तक पढी थी वह बहुत सुशील कामकाजी थी कभी टोकने का किसी को मौका भी नहीं देती थी ।सूचना पर पहुँचे ग्रामप्रधान प्रतिनिधि रामगुलाम  के साथ गाँव वालो की सूचनापर पहुंची 100 नंबर की पुलिस व चौकी प्रभारी अरूण कुमार सिंह ने लाश को नीचे उतरवा कर आवश्यक कार्यवाही करते  हुए पीएम हेतु सीतापुर भेजा ।इस संबंध में जब थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय से जानकारीली गयी तो उन्होंने बताया कि यह अज्ञात कारणो से की गई आत्महत्या ही है ।

भीषण जाम व रिमझिम बारिश के बावजूद भी बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

ज्ञानेंद्र पांडेय
सीतापुर के विकास खंड हरगांव वर्तमान समय में शासन की मंशा अनुसार सीतापुर से दुधवा तक फोर लेन का कार्य प्रस्तावित है जिसके तहत सीतापुर से सेमरी भान तक उधर लखीमपुर की ओर से नगर पंचायत हरगांव के गंज वार्ड पुरानी रेलवे स्टेशन तक एक आध स्थानों को छोड़कर दोनों ओर की सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है अब मुख्य चौराहे की ओर सड़क चौड़ी करण निर्माण के तहत सड़क के एक तरफ की खुदाई हो चुकी है जिसमें संबंधित ठेकेदार द्वारा आधे अधूरे भाग में गिट्टी बजरी डलवा दी गई है और चौराहे की ओर का शेष भाग अभी भी खाली है बावजूद मुख्य मार्ग के दूसरी ओर आड़े  तिरछे खड़े वाहन मार्ग के किनारे लगी दुकानों ने महत्वपूर्ण पर्व पर भीषण जाम लगाने में खासी मदद की
इस जाम के कारण लोगों को अपने घर तक पहुंचने के लिए घंटों जाम से जूझने मैं समय गंवाना पड़ा
जाम को हटवाने के लिए पुलिस बल के साथ समाजसेवी व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सेठ ने साथ साथ चंद्रमोहन तिवारी प्रताप तिवारी  राकेश पांडे वरिष्ठ पत्रकारों ने भी अभूतपूर्व मेहनत की एक तरफ भीषण रिमझिम बारिश के बावजूद भी भीगती हुई बहने भाई के प्यार में भाई की कलाई पर राखी सजाकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया
बरसात के चलते वही राखी वाले दुकानदारों में कुछ मायूसी जरूर नजर आई वही मिठाई वाले दुकानदारों ने खूब चांदी काटी
जानकारी के मुताबिक कस्बा हरगांव मुख्य राज्य मार्ग से किनारे ही मुख्य बाजार स्थित है इस बाजार में ही राखी की दुकानें सजी हैं इन्हीं दुकानों से खरीदारी कस्बावासियों के साथ-साथ ग्रामीण अंचल के लोगों ने की
बरसात के बावजूद भी बहनों ने अपना प्यार कम नहीं किया
सरस्वती शिशु मंदिर की बहनों ने थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे व साथ साथ मौजूद पुलिस बल के  कलाई पर राखी बांधी क्षेत्र से अभी तक कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है
27 अगस्त 2018

Friday 24 August 2018

ट्रेक्टरों की बैटरी चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार

रिपोर्ट - ज्ञानेंद्र पांडेय

हरगांव - मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा बेलिथारा गांव के बाहर दो लोग संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार किए लोगो से पूछताछ पर पत्नी पुत्र लाल जी निवासी ढोलना कोतवाली लहरपुर व भारत पुत्र जदई निवासी खानुपुर थाना ईसानगर लखीमपुर की निशानदेही पर 4 बैटरा बरामद हुए । पुलिस ने बताया पकड़े गए अभियुक्त शातिर चोर हैं इनके कई थानों में मुकदमा पंजीकृत हैं सूचना मिलने पर पंकज त्यागी एसआई  रमेश कुमार , अमर बहादुर , राकेश राणा ने चोरो को गिरफ्तार किया ।

सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, हरगांव के सामान्य निकाय की बैठक हुई संपन्न।

रिपोर्ट-ज्ञानेंद्र पांडेय
हरगांव (सीतापुर)  पूर्व निर्धारित एजेंडा के अनुसार सहकारी गन्ना विकास समिति लि० हरगांव के  सामान्य निकाय की बैठक प्रबंध कमेटी के उपाध्यक्ष  इंद्रेश वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
      इस  महत्वपूर्ण बैठक में समिति परिक्षेत्र के ग्राम प्रतिनिधि  (डेलीगेट)  के साथ साथ प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष हरीश मिश्र संचालक सदस्य राम कुमार शुक्ला दिनेश मिश्रा महेंद्र मिश्रा राजेश यादव अमरेंद्र सिंह बच्चू लाल वर्मा संचालक सदस्य मनोरमा देवी  गन्ना विकास परिषद हरगांव के संचालक जयप्रकाश पूर्व संचालक  राम सिंह  पुत्तू लाल वर्मा पूर्व चेयरमैन  नागेंद्र सिंह पूर्व संचालक एवं प्रबंधक बिडला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हरगांव कन्हैयालाल मिश्र पूर्व संचालक अरविंद सिंह उपस्थित रहे।
       बैठक में मंच संचालन जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक हरगांव  सुनील सिंह ने किया ।  जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक  हर गांव ने उपस्थित सदन से  अनुरोध किया कि वह हर हाल में अपने अपने घोषणा पत्र भरकर अपने सर्वे कर्मचारी को अवश्य दे दें।  उन्होंने यह भी कहा यदि कोई असुविधा हो तो वह मुझे फोन द्वारा तत्काल सूचित करें।  समिति में भूमि उपचार के लिए क्लोरोपायरीफॉस बुवाई के लिए कारटाप  और जिंक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है समिति में उपलब्ध कीटनाशक इफ्को का है वह सौ प्रतिशत शुद्ध है  उसमें  पूरी गुणवत्ता है  वह पूरे दाम पर  मिलेगा और उसका  अनुदान संबंधित  किसान के बैंक खाता में भेजा जायेगा ।  सरकार ने उत्पादकता बढ़ाने के लिए 600/-रुपया प्रति हेक्टेयर  अनुदान देने का फैसला लिया है उन्होंने बायो फर्टिलाइजर  का प्रयोग गोबर में मिलाकर करने की सलाह दी।
       समिति के सचिव भूपेश कुमार राय ने कहा डबल सट्टा किसी भी दशा में संचालित न कराया जाये  यदि डबल सट्टा संचालन संज्ञान में आता है तो उसका गन्ना मूल्य भुगतान जप्त कर लिया जाएगा।
      संचालक सदस्य राम कुमार शुक्ला जी ने माननीय मोदी जी एवं योगी जी  की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी जिनकी शक्ति के कारण ही  किसानों के  पेराई योग्य गन्ने की  आपूर्ति लेकर ही चीनी मिलें बंद हुई है।
       समिति के सचिव भूपेश कुमार राय ने 24 मार्च 2018 को संपन्न हुई सामान्य निकाय की बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई जिसकी पुष्टि सर्व सम्मति से की गई।
सचिव ने लेखा परीक्षा प्रमाण पत्र व  लेखा परीक्षा प्रतिवेदन वर्ष 2015- 16 व 2016 -17  सदन के समक्ष प्रस्तुत किया जिसका अनुमोदन ध्वनि मति से किया गया  चीनी मिलों को क्रय केंद्र आवंटन विषयक प्रस्ताव पर सर्व सम्मति से   क्रय केंद्र जल्लापुर महसी  को छोड़कर अन्य क्रय केंद्र तथा वत रखने की स्वीकृति प्रदान की गई। 
      डेली गेट  सोहनलाल व अन्य की मांग पर क्रय केंद्र जल्लापुर महसी  का आवंटन चीनी मिल ऐरा के पक्ष में करने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया।  सभा के मध्य क्रय केंद्र सकरन के स्थान परिवर्तन विशेष प्रस्ताव प्राप्त हुआ जिस पर सहमति नहीं मिली क्रय केंद्र बरुई अ  को दो भागों में बांटने विषयक प्रस्ताव  प्राप्त हुआ जिसकी सहमति मिली क्रय केंद्र सोन्सरी  को  बांटने विषयक प्राप्त प्रस्ताव पर सदन से सहमति नहीं मिली।
      आए हुए अतिथियों को सूक्ष्म जलपान कराने व सुरक्षा व्यवस्था में लगे  सुरक्षा कर्मचारियों समिति कर्मचारियों परिषद कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ-साथ सभा की अध्यक्षता कर रहे  प्रबंध कमेटी के उपाध्यक्ष इन्द्रेश वर्मा ने आम जन को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समिति प्रांगण में समर सेबिल के साथ वाटर कूलर लगवाने की घोषणा  के साथ ही बैठक के समापन की घोषणा की ।

यूपी जिला सीतापुर पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देशानुसार

हरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे की संयुक्त टीम SI पंकज त्यागी व रमेश कुमार कनौजिया अमर बहादुर राकेश राणा  के द्वारा 21 अगस्त 2018 मुखबिर की सूचना पर बेल्थारा गांव के पास दो लोग संदिग्ध अवस्था में दिखाई पड़े जिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ पर  पुत्तनी चौहान पुत्र लाल जी  निवासी  ढोलना  मजरा तेजवापुर कोतवाली लहरपुर सीतापुर व भारत पुत्र जुदई निवासी खानी पुर थाना ईसानगर लखीमपुर खीरी की निशानदेही पर  पुलिस ने  चार ट्रैक्टर के बैटरा  बरामद कर मुकदमा संख्या 157 बटा 18 व 261 बटा 18 आईपीसी धारा 389 411 मैं मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई पुलिस की जानकारी से मालूम हुआ गिरफ्तार किए गए अभियुक्त शातिर चोर हैं कई थानों में इनके खिलाफ मुकदमे पंजीकृत है

संयुक्त टीम के सदस्य एसएसआई i पंकज त्यागी रमेश कुमार कनौजिया अमर बहादुर राकेश राणा
22 अगस्त 2018 ब्यूरो ज्ञानेंद्र पांडे आज इंडिया सिटीजन वॉइस सीतापुर

कोटेदार का आतंक नहीं मिला गरीबों के मुंह का निवाला

रिपोर्ट-ज्ञानेंद्र पांडेय
सीतापुर हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अख्तियारपुर के कोटेदार प्रतिनिधि रजनीश यादव कार्डधारकों को समुचित नहीं देते राशन जिसकी लिखित शिकायत निर्मल कुमार पुत्र दीनबंधु सहित ग्राम वासियों ने उप जिलाधिकारी सदर सीतापुर से की है जिसके बाद उपजिलाधिकारी सदर सीतापुर ने बिहारी लाल लेखपाल को गल्ला वितरण करवाने के लिए ग्राम अख्तियारपुर भेजा लेखपाल ने गांव में पहुंचकर कार्ड धारकों को यह कहकर बुलाया कि अपना अपना राशन ले लो राशन लेने नहीं आएगा उसका राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा जब कार्ड लाभार्थी पहुंचे तो लेखपाल बिहारीलाल भी मौजूद थे बिहारीलाल ने कोटेदार से राशन देने को कहा तभी लेखपाल की मौजूदगी में कोटेदार प्रतिनिधि रजनीश यादव राम नरेश यादव घर से लाठी डंडा लेकर बाहर आए और राशन देने के बजाय मारपीट शुरु कर दी अनुज कुमार व बुध सागर को चोटें आई
ग्राम वासियों ने थाने में घटना की लिखित तहरीर दी है थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे के बताया कि जांच के उपरांत विधिक कार्यवाही की जाएगी
अब देखना है कि क्या प्रशासन गरीबों के मुंह का निवाला राशन गरीबों को ग्राम सभा ताहरपुर के कोटेदार से दिलवाने के बाबत प्रभावी कार्यवाही करेगा या यूं ही गरीब दबंग कोटेदार के कोप का भाजन बनता रहेगा

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा ब्लाक लहरपुर की ग्रामसभा महमूदपुर गरूही

पात्रों को नहीं मिले आवास अपात्रों को दिए डबल आवास

यूपी जिला सीतापुर तहसील  ब्लाक लहरपुर की ग्राम सभा महमूदपुर गरूही में मनमाने तरीके से बनाए गए प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास प्रधान हरनाम लाल वर्मा व ग्राम विकास अधिकारी के मनमानी के चलते नहीं मिले पात्रों को आवास
(1) अपात्रों को ज्यादा पैसे ले कर दिए आवास
2009 में प्रधान रही सोना देवी पत्नी हरिनाम वर्मा ढाई वर्ष के कार्यकाल में इन लाभार्थियों को दिए प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी विमला देवी पत्नी रमेश कुमार कन्हैया लाल पुत्र बिंद्रा राम कुमार पुत्र बिंद्रा बिरजू पुत्र दयाल सत्रोहन पुत्र दयाल कौशल्या पत्नी हरद्वारी लाल सुरेश पत्नी बल्ली कमलेश पुत्र रामविलास सोबरन पुत्र लक्ष्मी नारायण हरदयाल पुत्र छोटे विश्राम पुत्र गोकर्ण इत्यादि लोगों को आवास दिए थे
(2)जब 2016  में पुनः हरनाम लाल वर्मा प्रधान नियुक्त हुए ग्राम विकास अधिकारी गेरुआ महमूदपुर इन्हीं लोगों को पुनः फिर आवास आवंटित कर दिए ग्रामीणों का आरोप जब 2009 में इनको आवास दिए थे तो फिर 2017 18 में कैसे आवास आवंटित किए यह आवास जबकि ब्लॉक पर सारे रिकॉर्ड मौजूद हैं क्यों नहीं देखे गए लोग तिरपाल में रहने को मजबूर हैं
(3)फिर भी उन लोगों को कैसे दिए आवास
) जिनके बने पक्के मकान उन्हें कैसे पात्र माना जो दिए गये प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी वफात अली पुत्र समसुल लता 6 कमरे बने दीन मोहम्मद पुत्र हरीश 8 कमरे बने शकीरा पत्नी असलम पक्का मकान  पीर मोहम्मद अब्बास पक्का मकान इन लोगों ने  मकान के ऊपर बनवाया प्रधानमंत्री आवास  कैसे पात्र मानकर आवास आवंटित कर दिए जबकि पात्र व्यक्ति परमानंद मांगू शिवबालक बलराम रमलू रामचरण छोटे मनी महेश शिवनारायण गयादीन कौशल्या इत्यादि काफी संख्या में पात्र व्यक्ति छप्पर के नीचे रहने को मजबूर है लाभार्थियों के द्वारा कई बार शिकायत करने पर भी नहीं पहुंचा कोई अधिकारी गांव
जब अधिकारियों की मिलीभगत से होते सब कार्य जांच कौन करें
इससे साबित होता है कि लहरपुर ब्लॉक भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर रहा है
23 अगस्त 2018 ब्यूरो ज्ञानेंद्र पांडे आज इंडिया सिटीजन वॉइस सीतापुर