Monday 27 August 2018

भीषण जाम व रिमझिम बारिश के बावजूद भी बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

ज्ञानेंद्र पांडेय
सीतापुर के विकास खंड हरगांव वर्तमान समय में शासन की मंशा अनुसार सीतापुर से दुधवा तक फोर लेन का कार्य प्रस्तावित है जिसके तहत सीतापुर से सेमरी भान तक उधर लखीमपुर की ओर से नगर पंचायत हरगांव के गंज वार्ड पुरानी रेलवे स्टेशन तक एक आध स्थानों को छोड़कर दोनों ओर की सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है अब मुख्य चौराहे की ओर सड़क चौड़ी करण निर्माण के तहत सड़क के एक तरफ की खुदाई हो चुकी है जिसमें संबंधित ठेकेदार द्वारा आधे अधूरे भाग में गिट्टी बजरी डलवा दी गई है और चौराहे की ओर का शेष भाग अभी भी खाली है बावजूद मुख्य मार्ग के दूसरी ओर आड़े  तिरछे खड़े वाहन मार्ग के किनारे लगी दुकानों ने महत्वपूर्ण पर्व पर भीषण जाम लगाने में खासी मदद की
इस जाम के कारण लोगों को अपने घर तक पहुंचने के लिए घंटों जाम से जूझने मैं समय गंवाना पड़ा
जाम को हटवाने के लिए पुलिस बल के साथ समाजसेवी व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सेठ ने साथ साथ चंद्रमोहन तिवारी प्रताप तिवारी  राकेश पांडे वरिष्ठ पत्रकारों ने भी अभूतपूर्व मेहनत की एक तरफ भीषण रिमझिम बारिश के बावजूद भी भीगती हुई बहने भाई के प्यार में भाई की कलाई पर राखी सजाकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया
बरसात के चलते वही राखी वाले दुकानदारों में कुछ मायूसी जरूर नजर आई वही मिठाई वाले दुकानदारों ने खूब चांदी काटी
जानकारी के मुताबिक कस्बा हरगांव मुख्य राज्य मार्ग से किनारे ही मुख्य बाजार स्थित है इस बाजार में ही राखी की दुकानें सजी हैं इन्हीं दुकानों से खरीदारी कस्बावासियों के साथ-साथ ग्रामीण अंचल के लोगों ने की
बरसात के बावजूद भी बहनों ने अपना प्यार कम नहीं किया
सरस्वती शिशु मंदिर की बहनों ने थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे व साथ साथ मौजूद पुलिस बल के  कलाई पर राखी बांधी क्षेत्र से अभी तक कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है
27 अगस्त 2018

No comments:

Post a Comment