Saturday 30 December 2017

लेखपाल व एस आई ने परास में बाटे कम्बल

घाटमपुर। तहसील घाटमपुर के गाँव परास में लेखपाल राम कुमार श्रीवास्तव व एस आई अजय कुमार सिंह जी द्वारा परास में कम्बल वितरण किया गया ।सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा कम्बल वितरन का कार्यक्रम किया गया जिसमें कई गरीब लोगों व बेसहारा लोगो को कम्बल का वितरण किया गया । और इस तरीके के कार्य करने का अवसर उनको परास में मिला ऐसा कहते हुए लेखपाल बड़े ही हर्षित हुए।।

Tuesday 19 December 2017

*कस्बे में लग रहे भीषण जाम से कभी भी घट सकती है कोई बड़ी घटना

*घाटमपुर*

*कस्बे में लग रहे भीषण जाम से कभी भी घट सकती है कोई बड़ी घटना*
घाटमपुर वर्तमान समय में कस्बे के चारों मार्गो में रोज भीषण जाम लग रहा है जिससे कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है प्राप्त जानकारी के अनुसार कई महीनों से कस्बे के चारों मार्गो में प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम को झेल रही स्थानीय जनता बहुत दुखी है। य़हां से गुजरने वाले वाहन सवार स्कूली बच्चे एंबुलेंस में गंभीर रुप से घायल और बीमार व्यक्ति तथा अन्य कारणों से जाने वाले लोग जाम के कारण आए दिन परेशान रहते हैं जिससे दिन में दुर्घटना एवं मारपीट की घटनाएं आम बात है आज दोपहर कानपुर से कबरई की ओर जा रहा दशटायरा  डंपर जल्दबाजी के चक्कर में मंडी समिति गेट के सामने विद्युत लाइन पोल से सट कर फंस गया विद्युत तारों के टूटने की आशंका को देख  देखते हुए नागरिकों में भगदड़ मच गई बाद में लोगों ने हिम्मत कर ट्रक के टायरों के नीचे मोटे गुटके लकड़ी के डलवाकर डंपर ट्रक को वहां से निकलवाया अगर जरा सी चूक हो जाती तो कोई भी बड़ी अप्रिय घटना घट सक्ती थी प्रशासन का मौन लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है

राष्ट्रीय परशुराम सेना ने बैठक कर आरक्षण के खिलाफ भरी हुंकार

राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष कपिल तिवारी जी द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी व ब्राम्हण समारोह में हजारों की संख्या में ब्राम्हणो ने हिस्सा लिया और बताया गया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज त्यागी बाबा द्वारा की गई और आरक्षण कि आवाज और बुलंद की गया और मुख्यध्यक्ष दुबे जी द्वारा बताया गया कि आज आरक्षण हमारे देश को किस तरीके खोखला रहा है अगर आज हम सभी ब्राम्हण भाई एक नही हुए और इस आरक्षण
के लिए आवाज नही उठाएंगे तो हमारी आने वाली पीडिया इस आरक्षण की वजह से जान तक देने लगेगी इनके अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुलराज तिवारी जी द्वारा ओजस्वी आवाज उठाते हुए कहा अगर ब्राम्हणो के खिलाफ कोई आवाज उठाएगा तो मैं उसकी जुबान काट लूंगा और अगर जरूरत पड़ी तो अपनी जान तक दे दूंगा।इनके अलावा वक्ताओं में प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिश्रा जी,प्रदेश प्रभारी अनुपम शुक्ल ,प्रवक्ता वीरू भैया,दिलीप पांडेय,वैभव दीक्षित,सत्यम तिवारी कमलेश शुक्ल,शुभम गोलू आदि लोग उपस्थित रहे।

Wednesday 13 December 2017

बोलेरो गाड़ी लूट ले गए साथी

सत्यम तिवारी ।संवाददाता
आज प्रातः गोरखपुर से बूक करके लाये बोलेरो को उनके साथियों ने ही लूट लिया गजनेर के पहले ही साथियों ने उसको पीटने के बाद उसकी गाड़ी लेकर भाग गए बाद में उसने घटना की जानकारी पतारा चौकी में दी उसकी तहरीर के अनुसार पता चला की उसके साथ मे आये सभी लोग एक असर्केस्टा के सदस्य थे वह लोग उसकी गाड़ी बूक करने के बाद घाटमपुर आये वहा से उन लोगो ने शराब भी पी उसके बाद वह उसे गजनेर की तरफ ले गए वहा पर उसे उन सबने पीटा और उसकी बोलेरो ले कर वह सब भाग गए

Sunday 26 November 2017

घाटमपुर कोतवाली साड़ चौकी बड़े भाई ने छोटे भाई पत्नी को फावड़े से की हत्या

घाटमपुर कोतवाली साड़ चौकी बड़े भाई ने छोटे भाई पत्नी को फावड़े से की हत्य

घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में साड़ चौकी के अंतर्गत नाली को लेकर हुए मामूली विवाद में जेठ ने अपने अपने बेटों के साथ मिलकर  छोटे भाई की पत्नी को फावड़े से सिर पर  वार करते हुए मौत की नींद सुलाकर फरार हो गए झगड़े में  मृतका की बड़ी बहन व बेटी व बेटा भी गंभीर रूप से घायल है  मर्डर की सूचना पर पहुंचे घाटमपुर सीओ एसओ व सर्किल फोर्स ने मामले की छानबीन करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है

Saturday 25 November 2017

जीजा ने दो नाबालिक सालों को हंसिए से काट मौत के घाट उतारा

*कोतवाली घाटमपुर सजेती थाना जीजा ने दो नाबालिग अपने सगे सालों को हंसिए से मौत के घाट उतारा*
*कानपुर*

घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के सजेती थाना में देर रात जीजा ने दो नबालिग सालों को हाशिए से काटकर मौत के घाट उतारते हुए फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस के आलाधिकारीयों ने फारेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी जीजा की तलाश में जुट गई लेकिन पुलिस से पहले ही मृतकों के परिवारीजनों ने उसे परास मोड़ से पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है
सजेती थानाक्षेत्र के बरी बड़ी माताइन गॉव निवासी रमेश जोशी मजदूर है उसके घर पर उसकी पत्नी शिवकली जो कि  शादी ब्याह कार्यक्रमों में महाजन का काम करती है रमेश व शिवकली के दो बेटे सुमित 15 वर्ष व अतुल 9 वर्ष व बेटी रचना है रमेश ने रचना की शादी अयाना थाना औरैया निवासी मनोज उर्फ भूरे से की थी मनोज नशे का लती है जिसके चलते रचना और मनोज आये दिन लड़ाई झगड़ा हुआ करता था भाई दूज को रचना अपने मायके आ गई और तब यही पर थी कल बुधवार मनोज रचना को लेने गॉव पहुंचा तो रचना ने ससुराल जाने से मना करते हुए माँ शिवकली के साथ खाना बनाने के लिए मांगलिक कार्यक्रम में  चली गयी रमेश ने बताया कि वो घर के बाहर सोया हुआ था और घर के अंदर सुमित व अतुल के साथ मनोज सोया हुआ था जब देर रात रमेश की नींद खुली तो घर के दरवाजे खुले हुए थे जब रमेश घर के अंदर पहुंचा तो उसके दोनों बेटों के शव खून से लथपथ बिस्तर पर पड़े हुए थे पास में ही खून से सना हसियां भी था लेकिन मनोज फरार था ये देख रमेश के पैरों तले जमीन खिसक गई डबल मर्डर की सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस ने आलाधिकारियों को जानकारी देते हुए फारेंसिक टीम को सूचना दी सूचना मिलते एसपी ग्रामीणों सीओ सर्किल व फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी जीजा की तलाश में जुट गई थी इधर अपने दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत के बाद बहन रचना परिवारीजनों के साथ जगह जगह अपने हत्यारें पति की खाक छान रही थी और तभी दोपहर 2.30 बजे रचना की नजर परास मोड़ पर बैठे मनोज पर पड़ी और उसने मनोज को पकड़ लिया पहले तो आरोपी दोनों सालो की हत्या न करने की बात कहता रहा फिर देखते ही देखते बेहोस होने का ड्रामा करते हुए सड़क पर लेट गया परिवारीजनों ने उसे बाइक में बैठाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है और पुलिस हत्यारे जीजा से पूछतांछ में जुट गई है .

Tuesday 21 March 2017

जानें, कितने अमीर हैं यूपी के सीएम आदित्यनाथ और उनके मंत्री

मुख्यमंत्री महंत आदित्यनाथ योगी ने शपथ लेने के बाद पहली बैठक में ही अपने मंत्रियों से संपत्ति का ब्योरा मांग लिया है। अधिकारियों से भी उन्होंने 15 दिन के अंदर यह ब्योरा देने को कहा है। योगी के मंत्रिमंडल में अधिकतर सदस्य करोड़पति हैं।
यह हम उन हलफनामों के आधार पर कह रहे हैं जो मंत्रिमंडल के सदस्यों ने चुनाव में नामांकन के दौरान दिए हैं। मुख्यमंत्री खुद करोड़पति नहीं हैं लेकिन 46 मंत्रियों में से 34 करोड़पति और दस की संपत्ति एक करोड़ से कम है।

सबसे धनी मंत्रियों में राजा जय प्रताप सिंह का नाम सबसे ऊपर है। उनके पास 49 करोड़ पांच लाख से अधिक की संपत्ति है। सबसे कम संपत्ति वाले मंत्रियों में गिरीश यादव हैं। उनके पास 13 लाख 50 हजार रुपये की संपत्ति है।

गोरखपुर से सांसद व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की कुल संपत्ति 72 लाख 17 हजार रुपये है जो उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में नामांकन के दौरान बताया था।

आज बाटे जायेंगे मंत्रियो को विभाग

लखनऊ-योगी सरकार के गठन होने के बाद उनका ग्रह प्रवेश दैवीय मंत्रो के साथ करने के उपरांत आज मंत्रियो को उनके विभाग दिये जायेंगे