Friday 30 September 2016

ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर सवार घायल

अनुराधा सिंह(ब्युरोचीफ घाटमपुर)
कस्बा घाटमपुर के बिल्लू होटल के पास इलाहाबाद की ओर से आ रहे ट्रेलर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर सवार बुरी तरह घायल हो गया ट्रैक्टर सवार मोनु अन्नपूर्णा ट्रेडिंग कम्पनी से सरिया लादकर गाव गोपालपुर ले जा रहा था वैसे ही सामने से आ रहे ट्रेलर न0RJ23RH3685 ने टक्कर मार दी मौके पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया मौके पर पहुची 100 न0पुलिस ने रोड मे पडी सरिया को सही कराया और ट्रैक्टर को सीधा करवा कर घर भेज दिया और घायल ड्रैवर मोनु को सरकारी अस्पताल ले गये जहा से प्राथमिक उपचार कराने के बाद घर भेज दिया गया

ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर सवार घायल

अनुराधा सिंह(ब्युरोचीफ घाटमपुर)
कस्बा घाटमपुर के बिल्लू होटल के पास इलाहाबाद की ओर से आ रहे ट्रेलर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर सवार बुरी तरह घायल हो गया ट्रैक्टर सवार मोनु अन्नपूर्णा ट्रेडिंग कम्पनी से सरिया लादकर गाव गोपालपुर ले जा रहा था वैसे ही सामने से आ रहे ट्रेलर न0RJ23RH3685 ने टक्कर मार दी मौके पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया मौके पर पहुची 100 न0पुलिस ने रोड मे पडी सरिया को सही कराया और ट्रैक्टर को सीधा करवा कर घर भेज दिया और घायल ड्रैवर मोनु को सरकारी अस्पताल ले गये जहा से प्राथमिक उपचार कराने के बाद घर भेज दिया गया

Thursday 29 September 2016

भारत ने पीओके मे घुसकर मारा

सम्पादक
उरी हमले के 10 दिन बाद भारतीय सेना ने 18 सैनिको की सहादत का बदला  ले लिया 45 साल मे पहली बार हमारे जवान एलओसी के पार करीब तीन किमी अंदर घुसे और चार घण्टे मे सात आतंकी कैम्पो को नेस्तनाबूत कर दिया और सेना ने पहली बार प्रेस कांफ्रेस कर सरजिकल हमले की जानकारी दी अभियान महानिदेश्क (डीजीएमओ) रणबीर सिंह ने गुरुवार को बताया ,हमे अत्यंत विश्वश्नीय सूचना मिली थी कि आतंकी नियंत्रण रेखा पर बने आतंकी शिविरो मे जम्मू -कश्मीर एवम अन्य महानगरो मे हमले के उद्देश्य से एकत्र हुय है उंहोने कहा की इसी सूचना के आधार पर हमारे जवानो ने नियंत्रण रेखा पार कर आतंकियो और उनके ठिकानो को नष्ट कर दिया
  • 12:30बजे बुधवार देर रात भारतीय पैरा कमांडो हेलीकाप्टर से अभियान के लिये निकले
  • 12:45 पैरा कमांडो एलओसी पर हेलीकाप्टर से उतर कर आतंकी कैम्पो की ओर बडे
  • 04:30 बजे सुबह सेना के कमांडो ने आपरेशन खत्म किया व सकुशल वापस लौट आए
  1. हमे भारतीय जवानो पर गर्व है उन्होने एक बार फिर अदम्य साहस का परिचय देते हुए आतंकियो को नेस्तनाबूद कर दिया-राजनाथ सिंह (केंद्रीय ग्रहमंत्री)
  2. आतंकियो को मार गिराने का अभियान खत्म हो गया है सेना किसी भी स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है-ले.ज.रणवीर सिंह(डीजीएमओ)
  3. पाकिस्तान की शांतिपूर्ण पडोस की इच्छा को उसकी कमजोरी ना समझे हम इस हमले की निंदा करते है-नवाज शरीफ(पाक प्रधानमंत्री)
  4. भारत की ओर से कोई हमला नही हुआ भारतीय मिडीया गोलीबारी को हमला करार दे सनसनी पैदा कर रही है(ख्वाजा आसिफ(पाक रक्षा मंत्री)

पुलिस की मिली भगत से हो रहा मिट्टी का खनन

सह-सम्पादक
जालौन-जालौन मे पुलिस की मिली भगत से मिट्टी का खनन हो रहा है और बडे अधिकारी हाथ मे हाथ रख कर बैठे  है और मिट्टी का खनन इस तरिके से हो रहा है की कोई भी अधिकारी इस विषय मे बोलने को तैयार नही है और तो और 1-2 गाडी हो तो कहा जाय 1दिन मे 15 -20 गाडी मिट्टी लेकर जाती है और पुलिस देखती रहती है इस तरह से खनन के व्यापार मे कोई कमी नही हो रही है!

Wednesday 28 September 2016

एसडीएम ने किया मतदाता जागरुकता शिविर का आयोजन

सत्यम तिवारी घाटमपुर-
श्री शक्ति डिग्री कालेज शाखाहरी मे मतदाता जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे प्रमुख रूप से एसडीएम घाटमपुर सुखबीर सिंह यादव जी व तहसीलदार संजीव कुमार साक्य व लेखपाल आदि लोग उपस्थित थे शिविर मे छात्रो को बताया गया आप समस्त इस देश के नागरिक होने के रह्ते इस देश के अछ्चे शुभ चिंतक भी हो आप लोग अप्ने कर्तव्य को समझे और उसी धारा मे काम करे आप लोगो के गाव मे जो भी 18 साल की उम्र पार कर रहा है अगर उस्का नाम मतदाता सूची मे नही है तो आप लोग उंके कागज लेकर विद्यालय मे जमा करवा दे उंके नाम सूची मे चढाने के साथ साथ उनका आईडी कार्ड उंके घर पहुचा दिया जायेगा इस शिविर का मतलब केवल यही था कि मतदाता को जाग्रुक करो वो अप्ने को पहचाने और देश के प्रति समर्थित होकर काम करे!

Tuesday 27 September 2016

ग्रह कलह से तंग आकर ट्रेन से कट कर यूवक की मौत

अधिक जानकारी के लिए
घाटमपुर! कस्बा घाटमपुर मे कुष्माण्डा देवी के पास रेलवे क्रासिंग पर इण्टरसिटी एक्स्प्रेस ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई युवक की पहचान करने पर पता चला की उसका नाम छोटू उम्र 24 वर्ष है कुष्माण्डा नगर घाटमपुर निवासी है युवक की मौत का कारण घर वालो के द्वारा उसकी नौकरी न लगने की वजह से रोज घर मे गाली गलौज होती थी जिससे वह तग आकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी और आज ही उसकी मौत के बाद सरकरी नौकरी लगने का ज्वाईनिंग लेटर भी आ गया है लेकिन कहावत के अनूरूप सही हुआ!
  • जिसकी जब मौत आती है वह आके ही रहती है और कलंक का टीका जिसके सर पर आना होता है 
  • उसी के सर आता है!

Monday 26 September 2016

बूथ सयोजक लगे मतदाता जुटाने मे

घाटमपुर
 218-विधान सभा घाटमपुर के भाजपा के सभी सदस्य बूथ लेवल पर घर घर जा कर लोगो के नाम मतदाता सूची मे बडाने का काम कर रहे है जिससे की कोई भी ऐसा सदस्य ना रहे जो की वोट ना डाल सके
घाटमपुर मे राज नरायण कुरील जी के समर्थन मे सभी कार्यकर्ता इस कार्य मे लगे हुए है और राज नारायन जी के लिये सम्पर्क भी बना रहे है राज नारायन जी कहते है कि जो नारे लगाते है 27 साल उपी बेहाल उन्होने 60 साल केंद्र मे रहकर क्या कर लिया है जब केंद्र मे रहकर कोई काम नही कर सके तो अब ऊपी मे सरकार बनाने की सोच रहे है और बताया की मतदाता भी मूर्ख नही है वो भी जानता है किससे हमे क्या लाभ हो रहे है

शराब बंदी के लिये महिलाओ को जोड्ने का प्रयास-जदयु

कमलेश शुक्ला सह  समपादक
घाटमपुर तहसील घाटमपुर क्षेत्र के गाव इटर्रा मे हुई जदयू की बैठक को सम्बोधित करते हुए वक्ताओ ने जदयू के शराब बंदी अभियान मे महिलाओ को सामिल करने कि योजना बनायी गयी जिसमे की क्षेत्र की महिलाओ ने बड चड कर भाग लिया जिसमे महिलाओ ने नितीश कुमार ने जिस तरह बिहार मे शराब बंदी की है उसी तरह उत्तर प्रदेश मे शराब बंदी चाहती है और खा की हम नीतीश कुमार की पर्टी को जिता कर उत्तर प्रदेश मे शराब बंद करवायेग और इस बैठक मे जिला प्रमुख के साथ क्षेत्र वासी मौजूद रहे

Friday 23 September 2016

समय की खबर

समय की खबर 

इडिटर एव सम्पादक
सत्यम तिवारी 
सह-सम्पादक
कमलेश शुक्ला
सम्पर्क सूत्र-9125435591,9454449725,8127923440
कार्यालय -परास चौराहा ग्रामीण बैंक के पास्
बाला जी स्टुडियो के पास

Sunday 11 September 2016

घाटमपुर में हुआ दंगा......

तहसील घामपुर क्षेत्र क गाँव परस में कुछ सरारती तत्वों ने हंगामा खड़ा कर दिया 
उनका ये कहना था 
की 
उनकी मांगे 

this will be in future a news website....
hello friends ! this is my first post