Wednesday 21 November 2018

राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ कल हर्षोल्लास के साथ मनाएगा स्थापना दिवस

चौबेपुर।शुशील पांडेय
राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ का तृतीय स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाने की तैयारी जोरों पर है संगठन के राष्ट्रीय महासचिव व अकबरपुर लोकसभा प्रत्याशी धनराज संदीप बाजपेई ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि कल 22 नवम्बर को संगठन का स्थापना दिबस मनाया जाएगा जिसमे संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल रुद्राअभिषेक का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में संगठन के संस्थापक पंडित सत्यम तिवारी व युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी जी व शिवशान्त दीक्षित एडवोकेट ,पंकज मिश्र सहित अन्य कई लोग मौजूद रहेंगे।मुख्यरूप से कार्यक्रम आयोजक ग्रीश मिश्रा,सूरज शुक्ला,लल्लन तिवारी आदि।

Wednesday 10 October 2018

घाटमपुर में छाया जे सम्राट का जादू

सत्यम तिवारी
घाटमपुर। तहसील घाटमपुर के कृष्ना गेस्ट हाउस में चल रहे जादू शो में दिन प्रतिदिन लोगो की भीड़ उमड़ रही है। जे सम्राट जिंदा का जादू देखने के लिए दूर दूर से लोगो की भीड़ जमा हो रही है। जादू के ऐसे कारनामे घाटमपुर क्षेत्र में पहली बार देखने को मिला है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग पहले से ही शो की टिकट लेके बैठे है। और नवरात्रि का फायदा भी मिल रहा है जो भी माँ कुष्मांडा के दर्शन करने जाता है वह शो अवश्य देखता है शो में आज पहुचे राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सत्यम तिवारी ने आज जे सम्राट जिंदा को चाकू नुमा आकार का पेन भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी। सम्मोहन का इस जादू में अत्यधिक उपयोग किया जा रहा है जिसकी वजह से जनता और अत्यधिक इस शो को देखने के लिए आकर्षित हो रही है। लोगो में भी इस शो को देखने के लिए उत्साह रहता है। शो के अंदर लगी सारी सीटे अतिशीघ्र ही फूल हो जाती है।

Sunday 23 September 2018

एक्ट्रोसिटी एक्ट विरोधी मोर्चा ने की सवर्णो की बैठक

संपादक की कलम से
कानपुर। आज कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में एक्ट्रोसिटी एक्ट के मोर्चे के तत्वाधान में एक्ट्रोसिटी एक्ट के विरोध में सवर्णो की बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता राजेश तिवारी ने की व कार्यक्रम के आयोजक छोटू जी रहे प्रथम वक्ता में राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ के राष्ट्रीय महासचिव व अकबरपुर लोकसभा प्रत्याशी धनराज संदीप बाजपेई ने कार्यक्रम आयोजक को आभार व्यक्त किया जिनके द्वारा इस तरीके की मुहिम चलाई जा रही है उन्होंने बताया कि जिस तरीके से भाजपा सरकार ने 22 प्रतिशत लोगो को खुश करने के लिए 78 प्रतिशत लोगो के जीवन मे खंजर भोकने का काम किया है सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष ने भी उनका पूर्ण समर्थन किया है सत्ता का लालच इनको यहां तक ले आया कि इन्होंने एक समाज को खुश करने के लिए बाकी लोगो को खाई में धकेलने का काम किया है। हम सरकार को दिन प्रतिदिन इस काले कानून का विरोध करके बता रहे है कि अगर आपकी मंशा समाज को एक करने की नही है तो आगामी चुनाव में हम आपको सत्ता में बैठने के काबिल नही समझेंगे। और राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ व एक्ट्रोसिटी एक्ट मोर्चा इसमे पूरा सहयोग करेगा संगठन आगामी लोकसभा चुनाव में इन राजनीतिक पार्टियों के दांत खट्टे करने के लिए जगह जगह आरक्षन विरोधी व एक्ट्रोसिटी एक्ट विरोधी प्रत्याशी उतारकर सर्व समाज को एक करने की कोशिश करेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सत्यम तिवारी ,पंकज मिश्रा,शुभम राजपूत,अंकित मिश्रा,आलोक पांडेय,अभिषेक द्विवेदी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Wednesday 12 September 2018

आवश्यक कागजों के साथ टप्पेबाजों ने कार से पार किये चार लाख रुपयों से भरा बैग

रिपोर्ट ज्ञानेंद्र पाण्डेय
हरगाँव (सीतापुर) हरगाँव में देर रात एक कार से टप्पेबाजों ने शातिराना अंदाज से रुपयों व आवश्यक कागजातों से भरा बैग गायब कर दिया। जिसकी तहरीर भुक्त भोगी ने हरगाँव थाने में दे दी है ।
     प्राप्त जानकारी के अनुसार आलमबाग लखनऊ निवासी आटोमोबाइल ब्यापारी रोहित मदाना पुत्र स्व.विलायती राम मदाना जो व्यापारिक कार्य से लखीमपुर खीरी गये हुये थे वहाँ से आवश्यक कार्य निपटा कर सम्बन्धित व्यापारियों से वसूली करते हुये  व्यापारियों से वसूली गई धनराशि को लेकर लखीमपुर से वापस  लखनऊ जा रहे थे । इसी बीच  लखनऊ जाते समय हरगाँव में रात्रि लगभग नौ बजे उनकी गाडी पंचर हो गयी थी गाड़ी का पहिया बनवाने के लिये  मुकीत आटोमोबाइल पर रूके जहाँ पर गाड़ी का पहिया बनवाया इसी बीच मौका पाकर किसी टप्पेबाज ने व्यापारी की  गाडी में रखा व्यापारी का बैग गायब कर दिया जिसमें चार लाख रूपये व आवश्यक कागजात थे जिनमें करोडों का लेनदेन दर्ज था ।
     जानकारी होने पर व्यापारी रोहित के शोर मचाने व पुलिस को सूचना देने के बाद तत्काल घटना स्थल पर पहुंची हरगाँव पुलिस ने काफी खोजबीन की, परन्तु कोई सुराग नहीं लग सका।
     व्यापारी रोहित की तहरीर पर हरगाँव थाने मे अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
     थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय ने घटना को गम्भीरता से लेकर बताया कि घटना गम्भीर है अतिशीघ्र मामले का पर्दाफाश कर अभियुक्तों को सलाखों के पीछे ढकेल दिया जायेगा।

Tuesday 11 September 2018

स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव

रिपोर्ट ज्ञानेंद्र पाण्डेय
     हरगांव (सीतापुर)  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जहां स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है वही वर्तमान समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव द्वारा स्वच्छता अभियान की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
        जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट में प्रवेश करने के आगे   ओपीडी में प्रवेश करने के लिए आप को गंदे पानी से रुबरू होकर उस गन्दे पानी में पैर रखकर गुजारना पड़ेगा ।  यदि आप जल्दी में  किसी चिकित्सक से मिलना चाहते हैं तो पैर फिसल कर पैर का टूटना भी संभव हो सकता है।  ओपीडी के मुख्य द्वार पर गंदे पानी का बहना सोचनीय विषय है।
      इस संबंध में अधीक्षक से वार्ता करने की कोशिश की गई परंतु विभागीय कार्य से अधीक्षक के बाहर होने के कारण उन से वार्ता संभव नहीं हो सकी।
       जनहित में अधीक्षक  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव से आग्रह है कि वह ओपीडी के मुख्य प्रवेश द्वार पर  होने वाले जलभराव से निजात दिलाये ।  जिससे किसी के साथ अनहोनी की घटना न घटित होने पाए व  स्वच्छता अभियान बदस्तूर जारी रहे।

प्रधानाचार्य की शक्ति लाई रंग विद्यालय परिसर में अराजकता हुई कम

रिपोर्ट ज्ञानेंद्र पाण्डेय
    हरगांव (सीतापुर)  बीते कई माहों से  क्षेत्र के एक मात्र प्राचीन बिडला विद्या मन्दिर  में अराजकता  चरम पर थी ।
     मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय में कुछ अराजक तत्व  छात्र के रूप में आकर विद्यालय परिसर में हुडदंग  मचाते हुए कभी अध्यापकों से अभद्रता कर  तो कभी छात्रों के साथ अभद्रता कर विद्यालय का माहौल खराब कर रहे थे।  विद्यालय के माहौल को सामान्य बनाए रखकर  छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विद्यालय के  प्रधानाचार्य मेजर नत्थू अली ने अपने तेवर सख्त किए जिससे विद्यालय परिसर में अपेक्षित सुधार हुआ।
       प्रधानाचार्य मेजर नत्थू अली ने  शक्ति के प्रथम चरण में विद्यालय का मुख्य द्वार बंद करा कर विद्यालय में बिना ड्रेस बिना परिचय पत्र के विद्यालय में प्रवेश पर रोक लगा दी। इसके लिए विद्यालय खुलने पर दो अध्यापक  मुख्य द्वार पर खड़े होकर प्रत्येक छात्र की तलाशी लेते हैं और छात्र के पास विद्यालय द्वारा प्रदत्त यदि परिचय पत्र नहीं है  व विद्यालय के निर्धारित परिवेश में नहीं है और उस  छात्र के पास कॉपी किताब नहीं है तो उस छात्र के विद्यालय  प्रवेश पर रोक लगा दी जाती है।  भ्रमण के दौरान आज जब इस प्रतिनिधि ने देखा तो पाया प्रधानाचार्य के निर्देशन में  विद्यालय के मुख्य द्वार पर विद्यालय के योग्य शिक्षक प्रमोद कुमार अवस्थी व राम चेत सिन्हा पूरी तन्मयता व लगन से छात्रों की सघन तलाशी लेने में मशगूल थे।
      प्रधानाचार्य के इस कदम से विद्यालय में फैली अराजकता पर काफी हद तक अंकुश लग रहा है  जिससे विद्यालय में पढ़ाई का माहौल बनेगा और छात्र योग्य अध्यापकों से अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य उज्जवल कर सकेंगे। प्रधानाचार्य के इस कदम को क्षेत्र में सराहा जा रहा है।

Monday 10 September 2018

मानदेय को लेकर मैदान में उतरेगी आंगनवाड़ी कार्यकत्री

रिपोर्ट राकेश पाण्डेय
हरगाँव (सीतापुर) उत्तर प्रदेश सरकार के व्दारा अपने चुनावी घोषणा पत्र  में किए वादे को  पूरा किऐ जाने  के उपलक्ष्य में हरगाँव क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की एक बैठक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश प्रकाश राव  की अध्यक्षता में विकास खंड हरगाँव के सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए  आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश प्रकाश राव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो वायदा मानदेय को लेकर किया था । उस वायदे के अनुसार प्रदेश सरकार ने मानदेय में दो गुनी बृद्धि करके अपना वायदा पूरा कर दिया । यह उपलब्धता विगत तैंतालिस (43) वर्षों के बाद मिली है । जो अब तक की सबसे बडी उपलब्धि है ।बस औपचा - रिक घोषणा होना बाकी है जिस दिन घोषणा हो जायेगी । उस दिन को संगठन पूरे प्रदेश में विजय दिवस के रुप में मनायेगा व विजय दिवस का आयोजन करेगा ।
     इसके बाद हमारा अगला कदम आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को नियमितकरण हेतु मांगों को लेकर संघर्ष किया जायेगा।
      बैठक को सुनीता सिंह,गोदावरी ,माधुरी ,सुमित्रा सिंह ,किरन शुक्ला, ज्वाला सिंह सुनीता देबी,सुशीला मिश्रा आदि ने संबोधित किया ।

बाढ़ पीड़ितों को वितरित किए कपड़े व भोजन सामाग्री

उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर
तहसील लहरपुर  भारत विकास परिषद  लहरपुर के तत्वाधान में
8 सितंबर 2018 को
   बेहटा ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित गांव मैं भारत विकास परिषद लहरपुर के द्वारा मितमऊ नकहा परेवा बमेला के पीड़ितों को पहनने योग्य वस्त्र लंच पैकेट फल वा पारले जी के बिस्कुट का वितरण किया गया चारों गांव कि लगभग 2000 आबादी बाढ़ से प्रभावित है  इस अवसर पर वरिष्ठ सर्राफा व्यवसाई रामलाल रस्तोगी भारत विकास परिषद लहरपुर से विशाल कपूर निखिल महरोत्रा पंकज यादव सतीश जयसवाल निशांत रस्तोगी पंकज रस्तोगी श्याम किशोर निगम विभूति पूरी रोचक पुरी संतोष कश्यप मनोज महरोत्रा हरीश रस्तोगी गोलू भैया डॉक्टर हरी मुकेश गुप्ता छोटे लाल लोधी पंकज कुमार यादव सुरेश कुमार जयसवाल कुमार नाथ कुलदीप रस्तोगी सीतापुर भारत विकास परिषद के महामंत्री राजेश कपूर मनीष शुक्ला तुषार रस्तोगी पूर्व फौजी संजय पुरी गिरीश योगेश लहरपुर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष रियाज अहमद बबलू पत्रकार जियाउर्रहमान रहमानी प्रमुख समाज सेवी हसीन अंसारी लेखपाल डोरीलाल कानूनगो लहरपुर वा अन्य लोगों ने अपने भौतिक सहभागिता सुनिश्चित कर बाढ़ पीड़ितों के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया अपनी जरूरतमंद के पहनने योग्य कपड़े आदि सामग्री प्राप्त कर एक एक गांव वासी प्रफुल्लित हुआ अभिभूत था राहत सामग्री  वितरण कर हम सभी ने बड़ी आत्मसंतुष्टि की आनूभूत की भारत विकास परिषद लहरपुर ने जरूरतमंदों को इस राहत सामग्री का वितरण कर समाज के समक्ष निस्वार्थ समाज सेवा कि एक अनुकरणीय आदर्श की स्थापना की इस से प्रेरणा लेकर समाज के अन्य वर्गों को भी पीड़ितों की निस्वार्थ मदद के लिए आगे आना चाहिए

गंज वार्ड के एक परिवार ने गुरुदेव नगर वार्ड के वैद्य कॉलोनी निवासी एक परिवार के घर पर धावा बोलकर जम कर की मारपीट ।

रिपोर्ट ज्ञानेंद्र पाण्डेय
      हरगांव (सीतापुर)  नगर पंचायत हरगांव के गंज वार्ड निवासी एक परिवार द्वारा गुरुदेव नगर वार्ड के मोहल्ला बेदी कॉलोनी निवासी एक परिवार के घर पर धावा बोलकर मारपीट की जिससे उस परिवार की महिला को काफी चोटें आई।
       मिली जानकारी के अनुसार वैद्य कालोनी निवासी राजाराम वर्मा पुत्र कढिले राम वर्मा ने बिडला विद्या मन्दिर इण्टर कालेज का एक खेत ठेके पर ले रखा है यह खेत राजाराम वर्मा के घर के सामने है राजाराम ने उस खेत में फसल उगा रखी है तथा फसल की रखवाली / सुरक्षा हेतु  उन्होंने खेत के चारों तरफ लकड़ी के डंडो के सहारे तार लगा रखे  है।
  राजाराम द्वारा दी गई सूचना के अनुसार वैद्य कॉलोनी में श्रीमती पदमा मिश्रा द्वारा बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।
     गंज वार्ड निवासी खुशबू भी ट्यूशन पढ़ने  श्रीमती मिश्रा के यहां आती है ट्यूशन पढ़ने के बाद  खुशबू खेत में लगे तारों को हिलाने लगी । तारों को हिलाने के लिए राजाराम की पत्नी ने खुशबू को मना किया इस बात की सूचना किसी तरह खुशबू के परिवार वालों को हुई खुशबू के परिवार वालों को खुशबू को मना किया जाना नागवार गुजरा और उन्होंने प्रतिशोध की भावना से राजाराम के घर पर छोटन्ने पुत्र अज्ञात संतोषी पत्नी छोटन्ने  व छोटन्ने के लड़के ने  घर पर धावा बोलकर  मारपीट प्रारंभ कर दी जिससे राजा राम की 36 वर्षीय पत्नी रेखा वर्मा को काफी चोटें आई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची 100 डायल पुलिस के आरक्षी रामेश्वर सिंह ने मानवता का परिचय देकर तुरन्त घायल को अस्पताल पहुंचाया।  चिकित्सीय परीक्षण के बाद राजाराम वर्मा ने छोटन्ने पुत्र अज्ञात संतोषी पत्नी छोटन्ने  व छोटन्ने के लड़के द्वारा  घर पर आकर मारपीट करने की सूचना थाना हरगांव पर दे दी गई है।
        दूसरे पक्ष द्वारा भी थाना हरगांव पर खुशबू से मारपीट करने का फर्जी आरोप लगाते हुए थाना हरगांव पर राजा राम आदि के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया है।

Saturday 8 September 2018

राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ पूरे उत्तर प्रदेश में उतारेगा अपने प्रत्याशी

मुगालते में न रहें विपक्षी दल-
लखनऊ-   एस सी /एस टी एक्टके विरोध पर देश के विपक्षी दल इस भ्रम में न रहें कि सर्वण समाज एससी/एसटी एक्ट के विरोध के चलते आगामी चुनावों में विपक्ष का समर्थन करेगा ।आने वाले चुनाव तक अगर इस एक्ट का संशोधन वापस नही लिया गया तो आम चुनाव में सर्वण समाज या तो नोटा दबायेगा या फिर राष्ट्रीय सवर्ण एकतासंघ के बैनर तले अपने उम्मीदवार उत्तरप्रदेश की सभी सीटों पर उतारेगा। यह बात राष्ट्रीय सवर्णएकता संघ के नेता प्रतापतिवारी व प्रदेश महासचिव ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधितकरते हुए कही।अगर संशोधित एक्ट को वापस नहींलिया गया तो सर्वण समाज सभी राजनीतिक दलों का वहिष्कार करते हुए उन्हें क्षेत्र में घुसने नहीं दिया जायेगा विपक्षी पार्टियां यातो खुलकर सर्वणों का साथ दें या फिर इस मुद्दे पर राजनीति न करें ।सवर्णो को बेवकूफ बनाने का काम जो सत्तापक्ष व विपक्ष मिलकर अपनी वोट-बैंक की राजनीति के जरिये कर रहा है अब सर्वण समाज उनकी चालों में आने वाला नहीं हैं।अब सर्वण समाज को अपने राष्ट्रीय नेतृत्व पूरा विश्वास है और उन्हीं के नेतृत्व वह सभी लड़ाइयां लडेगा।देश के सवर्णो ने राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ के राष्ट्रीयअध्यक्ष पं.सत्यम तिवारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल राय जी को लडाई के लिए नेतृत्व करने के समस्त अधिकार दे दिये हैं उन्होंने सभी का आभार जताते हुए कहा है कि इस लडाई में सर्वणहित में देश के सभी सर्वण जातीय संगठनों का भी सहयोग लिया जायेगा। लडाई अब आर पार की होगी ।

हरगांव में निकाली गई स्वच्छता रैली

यूपी जिला सीतापुर
ब्लॉक हरगांव मैं निकाली गई स्वच्छता रैली व जागरूकता रैली नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अरविंद सिंह नेतृत्व में वार्ड मेंबर के साथ  एक गोष्ठी का आयोजन किया गया उसके बाद हर वार्ड में जाकर जैसे जोशी टोला मुरादनगर दीप पुर जहांगीराबाद राम पुर बरोरा मैं नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया कि खुले में शौच ना करने व पालीथीन का प्रयोग ना करने बारे में जागरूक किया इस मौके पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हरगांव अरविंद सिंह व सभासद नरेश कनौजिया सुभाष चंद्र जोशी जगन्नाथ प्रसाद मोहम्मद सलीम नजीर अहमद सभासदों सहित विनोद कुमार अहिबरन लाल दीपक कुमार मोहम्मद आसिफ उत्तम मिश्रा राजेश कुमार ऋषि कांत आदि कर्मचारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे हर वार्ड मैं जा कर लोगों को नुक्कड़ सभा के माध्यम से जागरूक किया गया
ब्यूरो ज्ञानेंद्र पांडे आज इंडिया सिटीजन भाई सीतापुर

Wednesday 5 September 2018

6 सितंबर को होगा भारत बंद

राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि संघ व अन्य भारत के संगठनों द्वारा एक नीति तैयार कर भारत बंद का आव्हान किया गया है जिसको सफल बनाने के लिए समस्त कार्यकारिणियों को निर्देशित कर दिया गया है।देवकीनंदन ठाकुर जी द्वारा भी एक्ट्रोसिटी एक्ट का विरोध किया गया है एवं अन्य सभी सवर्ण व पिछड़े वर्ग के संगठनों द्वारा 6 सितंबर को भारत बंद का आवहाहन किया गया है। जिसको सफल बनाने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सत्यम तिवारी ने प्रेस वार्ता की।उन्होंने बताया कि किस तरह भाजपा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के विरोध में जाकर इस एक्ट को कड़ा करने का काम किया गया है इससे हिन्दुओ के बीच एकता का विखण्डन होगा।और इस राजनीति के दौर में भाजपा ने दलित कार्ड खेलते हुए इस एक्ट में अध्यादेश लाने का काम किया है।हम इसका पूर्ण विरोध करेंगे और इसे सफल नही होने दिया जाएगा।प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल राय,राष्ट्रीय महासचिव धनराज बाजपेई,राष्ट्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा,मिडीआप्रभारी आशीष अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।

बिजली विभाग के तार की चपेट में आ जाने से एक और हुई मृत्यु दो घायल

रिपोर्ट ज्ञानेंद्र पांडेय
यूपी जिला सीतापुर अपने घर से काम करने गए युवाको के बिजली के तार की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गई वह दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी भान निवासी हबीब पुत्र वसीम मॢनीष पुत्र मुमताज सोनू पुत्र निशार गांव के ही ट्रक नंबर यूपी 21एन 7492 पर भूसी भरने का काम करते थे 1 नवंबर 2018 को सुबह ट्रक से भूसी भरने लहरपुर गए थे लहरपुर शहर में मजा सा चौराहे पर बने गेट के पास ट्रक के ऊपर बैठे तीनो लोग 11,000 विद्युत लाइन की चपेट में आ जाने से तीनों लोग बुरी तरह झुलस गए जिनमें से हबीब पुत्र वसीम उम्र 31 वर्ष अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई मौत तथा मनीष पुत्र मुमताज उम्र 30 वर्ष सोनू पुत्र निसार उम्र 19 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया
सूचना पाकर पहुंचे घर वालों ने मृतक सहित घायलों को अपने साथ अपने गांव सेमरी भान ले आए
दुर्घटना की सूचना पर ग्राम सेमरी भान पहुंची हरगाव थाने की पुलिस ने पंचनामा भरकर विच्छेदन गृह सीतापुर भेज दिया प्रशासन की तरफ से सूचना पाकर संबंधित लेखपाल व कानूनगो ने भी गांव पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की इस विषय पर विद्युत खंड लहरपुर एसडीआई प्रहलाद कुमार से 9415 9011 69 पर बात करना चाहा लेकिन फोन नहीं उठा जूनियर इंजीनियर संतोष कुमार मौर्य से 9415 9011 64 पर बात करना चाहा लेकिन फोन नहीं उठा इससे साबित होता है लापरवाही की सारी हदें पार कर चुका लहरपुर बिजली विभाग जबकि बागवानी टोला बिजली के केबल पेड़ में बंधे इंदिरा नगर लकड़ी की बल्लियों में बंधे  लटक रहे लेकिन किसी वक्त बड़ी अनहोनी हो सकती है लेकिन लापरवाह बिजली विभाग आंखें बंद किए बैठा है

वृहद व्रक्षारोपन का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

यूपी जिला सीतापुर
ब्लाक परसेंडी ग्राम सभा कल्यानपुर  मैं पर्यावरण सुरक्षा में एक विशाल बृहद वृक्षारोपण का  आयोजन जनता इंटर कॉलेज कल्यानपुर में 1 नवंबर 2018 को किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि विधायक लहरपुर सुनील वर्मा  विशिष्ट अतिथि संतोष वर्मा  अतिथि बिंदा प्रसाद धूरिया अतिथि इंजीनियर उमाशंकर वर्मा निदेशक एन के के सी टिकरा सीतापुर डॉक्टर सुधाकर वर्मा राहुल वर्मा योगेंद्र सिंह पिंटू भैया बलवीर जी पत्रकार बंधु लहरपुर तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष अरुण आचार्य जी व पनियार संवाददाता  विपिन अवस्थी व समस्त पत्रकार बंधु संरक्षक उदयवीर सिंह   प्रधानाचार्य मोहम्मद इदरीश व अध्यापकगण दलवीर सिंह प्रमोद कुमार जसवंत कुमार अशर्फीलाल अर्जुन कुमार वर्मा प्रीति सिंह शैलेंद्र कुमार वर्मा प्रेमचंद वर्मा अनुपम कुमार विजय सिंह प्रदीप कुमार वर्मा रविंद्र कुमार वर्मा अमरिंदर सिंह राजकुमार वर्मा उपेंद्र कुमार शिव कुमार वर्मा शिव शंकर रोहित कुमार वर्मा देश दीपक वर्मा वीरेंद्र कुमार श्रवण कुमार मनोज कुमार इंद्रजीत वर्मा आलोक कुमार अशोक कुमार विमलेश वर्मा राकेश कुमार उपेंद्र वर्मा वरुणेस वर्मा मीनू वर्मा सतीश यादव महेश कुमार जितेंद्र प्रसाद सतीश चंद भूपेंद्र सिंह प्रमोद कुमार महेंद्र कुमार व स्कूल के छात्र छात्राओं ने वृहद वृक्षारोपण  के अवसर पर तरह तरह की झांकियों का विमोचन किया आए हुए विशिष्ट जनों ने शिक्षा के प्रति अध्यापकों का आभार व्यक्त किया आए हुए समस्त लोगों से एक एक वृक्ष लगाने का आवाहन किया
ब्यूरो ज्ञानेंद्र पांडे आज इंडिया सिटीजन वॉइस सीतापुर