Wednesday 5 September 2018

बिजली विभाग के तार की चपेट में आ जाने से एक और हुई मृत्यु दो घायल

रिपोर्ट ज्ञानेंद्र पांडेय
यूपी जिला सीतापुर अपने घर से काम करने गए युवाको के बिजली के तार की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गई वह दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी भान निवासी हबीब पुत्र वसीम मॢनीष पुत्र मुमताज सोनू पुत्र निशार गांव के ही ट्रक नंबर यूपी 21एन 7492 पर भूसी भरने का काम करते थे 1 नवंबर 2018 को सुबह ट्रक से भूसी भरने लहरपुर गए थे लहरपुर शहर में मजा सा चौराहे पर बने गेट के पास ट्रक के ऊपर बैठे तीनो लोग 11,000 विद्युत लाइन की चपेट में आ जाने से तीनों लोग बुरी तरह झुलस गए जिनमें से हबीब पुत्र वसीम उम्र 31 वर्ष अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई मौत तथा मनीष पुत्र मुमताज उम्र 30 वर्ष सोनू पुत्र निसार उम्र 19 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया
सूचना पाकर पहुंचे घर वालों ने मृतक सहित घायलों को अपने साथ अपने गांव सेमरी भान ले आए
दुर्घटना की सूचना पर ग्राम सेमरी भान पहुंची हरगाव थाने की पुलिस ने पंचनामा भरकर विच्छेदन गृह सीतापुर भेज दिया प्रशासन की तरफ से सूचना पाकर संबंधित लेखपाल व कानूनगो ने भी गांव पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की इस विषय पर विद्युत खंड लहरपुर एसडीआई प्रहलाद कुमार से 9415 9011 69 पर बात करना चाहा लेकिन फोन नहीं उठा जूनियर इंजीनियर संतोष कुमार मौर्य से 9415 9011 64 पर बात करना चाहा लेकिन फोन नहीं उठा इससे साबित होता है लापरवाही की सारी हदें पार कर चुका लहरपुर बिजली विभाग जबकि बागवानी टोला बिजली के केबल पेड़ में बंधे इंदिरा नगर लकड़ी की बल्लियों में बंधे  लटक रहे लेकिन किसी वक्त बड़ी अनहोनी हो सकती है लेकिन लापरवाह बिजली विभाग आंखें बंद किए बैठा है

No comments:

Post a Comment