Wednesday 5 September 2018

6 सितंबर को होगा भारत बंद

राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि संघ व अन्य भारत के संगठनों द्वारा एक नीति तैयार कर भारत बंद का आव्हान किया गया है जिसको सफल बनाने के लिए समस्त कार्यकारिणियों को निर्देशित कर दिया गया है।देवकीनंदन ठाकुर जी द्वारा भी एक्ट्रोसिटी एक्ट का विरोध किया गया है एवं अन्य सभी सवर्ण व पिछड़े वर्ग के संगठनों द्वारा 6 सितंबर को भारत बंद का आवहाहन किया गया है। जिसको सफल बनाने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सत्यम तिवारी ने प्रेस वार्ता की।उन्होंने बताया कि किस तरह भाजपा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के विरोध में जाकर इस एक्ट को कड़ा करने का काम किया गया है इससे हिन्दुओ के बीच एकता का विखण्डन होगा।और इस राजनीति के दौर में भाजपा ने दलित कार्ड खेलते हुए इस एक्ट में अध्यादेश लाने का काम किया है।हम इसका पूर्ण विरोध करेंगे और इसे सफल नही होने दिया जाएगा।प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल राय,राष्ट्रीय महासचिव धनराज बाजपेई,राष्ट्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा,मिडीआप्रभारी आशीष अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment