Saturday 30 December 2017

लेखपाल व एस आई ने परास में बाटे कम्बल

घाटमपुर। तहसील घाटमपुर के गाँव परास में लेखपाल राम कुमार श्रीवास्तव व एस आई अजय कुमार सिंह जी द्वारा परास में कम्बल वितरण किया गया ।सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा कम्बल वितरन का कार्यक्रम किया गया जिसमें कई गरीब लोगों व बेसहारा लोगो को कम्बल का वितरण किया गया । और इस तरीके के कार्य करने का अवसर उनको परास में मिला ऐसा कहते हुए लेखपाल बड़े ही हर्षित हुए।।

Tuesday 19 December 2017

*कस्बे में लग रहे भीषण जाम से कभी भी घट सकती है कोई बड़ी घटना

*घाटमपुर*

*कस्बे में लग रहे भीषण जाम से कभी भी घट सकती है कोई बड़ी घटना*
घाटमपुर वर्तमान समय में कस्बे के चारों मार्गो में रोज भीषण जाम लग रहा है जिससे कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है प्राप्त जानकारी के अनुसार कई महीनों से कस्बे के चारों मार्गो में प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम को झेल रही स्थानीय जनता बहुत दुखी है। य़हां से गुजरने वाले वाहन सवार स्कूली बच्चे एंबुलेंस में गंभीर रुप से घायल और बीमार व्यक्ति तथा अन्य कारणों से जाने वाले लोग जाम के कारण आए दिन परेशान रहते हैं जिससे दिन में दुर्घटना एवं मारपीट की घटनाएं आम बात है आज दोपहर कानपुर से कबरई की ओर जा रहा दशटायरा  डंपर जल्दबाजी के चक्कर में मंडी समिति गेट के सामने विद्युत लाइन पोल से सट कर फंस गया विद्युत तारों के टूटने की आशंका को देख  देखते हुए नागरिकों में भगदड़ मच गई बाद में लोगों ने हिम्मत कर ट्रक के टायरों के नीचे मोटे गुटके लकड़ी के डलवाकर डंपर ट्रक को वहां से निकलवाया अगर जरा सी चूक हो जाती तो कोई भी बड़ी अप्रिय घटना घट सक्ती थी प्रशासन का मौन लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है

राष्ट्रीय परशुराम सेना ने बैठक कर आरक्षण के खिलाफ भरी हुंकार

राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष कपिल तिवारी जी द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी व ब्राम्हण समारोह में हजारों की संख्या में ब्राम्हणो ने हिस्सा लिया और बताया गया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज त्यागी बाबा द्वारा की गई और आरक्षण कि आवाज और बुलंद की गया और मुख्यध्यक्ष दुबे जी द्वारा बताया गया कि आज आरक्षण हमारे देश को किस तरीके खोखला रहा है अगर आज हम सभी ब्राम्हण भाई एक नही हुए और इस आरक्षण
के लिए आवाज नही उठाएंगे तो हमारी आने वाली पीडिया इस आरक्षण की वजह से जान तक देने लगेगी इनके अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुलराज तिवारी जी द्वारा ओजस्वी आवाज उठाते हुए कहा अगर ब्राम्हणो के खिलाफ कोई आवाज उठाएगा तो मैं उसकी जुबान काट लूंगा और अगर जरूरत पड़ी तो अपनी जान तक दे दूंगा।इनके अलावा वक्ताओं में प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिश्रा जी,प्रदेश प्रभारी अनुपम शुक्ल ,प्रवक्ता वीरू भैया,दिलीप पांडेय,वैभव दीक्षित,सत्यम तिवारी कमलेश शुक्ल,शुभम गोलू आदि लोग उपस्थित रहे।

Wednesday 13 December 2017

बोलेरो गाड़ी लूट ले गए साथी

सत्यम तिवारी ।संवाददाता
आज प्रातः गोरखपुर से बूक करके लाये बोलेरो को उनके साथियों ने ही लूट लिया गजनेर के पहले ही साथियों ने उसको पीटने के बाद उसकी गाड़ी लेकर भाग गए बाद में उसने घटना की जानकारी पतारा चौकी में दी उसकी तहरीर के अनुसार पता चला की उसके साथ मे आये सभी लोग एक असर्केस्टा के सदस्य थे वह लोग उसकी गाड़ी बूक करने के बाद घाटमपुर आये वहा से उन लोगो ने शराब भी पी उसके बाद वह उसे गजनेर की तरफ ले गए वहा पर उसे उन सबने पीटा और उसकी बोलेरो ले कर वह सब भाग गए