Thursday 22 December 2016

लैपटाप न मिलने से क्षुब्ध छात्र-छात्राओं का कालेज में हंगामा




समय की खबर
अकबरपुर में मंगलवार को लैपटाप वितरण के दौरान मंगलपुर स्थित पंडित त्रियुगी नारायण इंटर कालेज के मेधावी छात्र-छात्राओं ने लैपटाप न मिलने पर बुधवार को कालेज में हंगामा किया। आधा घंटा तक चले हंगामे के बाद कालेज प्रधानाचार्य ने अधिकारियों से वार्ता कर लैपटाप दिलाने का आश्वासन दिया। इस पर छात्र शांत हुए।
लैपटाप न मिलने से आक्रोशित छात्रों ने बुधवार को कालेज पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। शिक्षकों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र शांत नहीं हुए।

आधा घंटे तक चले हंगामे के बाद पहुंचे प्रधानाचार्य विमल तिवारी ने अधिकारियों से वार्ता कर लैपटाप दिलाने का आश्वासन दिया। तब छात्र- छात्राओं का गुस्सा शांत हुआ। छात्रा गरिमा देवी, दीपा, नैशी, अंजली, अंकिता, चेतना, शिवानी व छात्र आयुष, प्रभात सिंह, अनुज कुमार, शक्ति आदि ने कहा कि हम लोगों के साथ जानबूझ कर ऐसा व्यवहार किया गया है। पक्षपात करते हुए सभी विद्यालयों के मेधावियों को लैपटाप वितरित किए गए, लेकिन हम लोगों को लैपटाप वितरित नहीं दिए गए।

छात्र-छात्राओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारी समस्या का शीघ्र समाधान न हुआ तो विद्यालय में धरने पर बैठे जाएंगे। प्रधानाचार्य विमल तिवारी ने बताया कि वर्ष 2015 में विद्यालय से इंटरमीडिएट के 43 छात्रों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजी गई थी, लेकिन लैपटाप वितरण की पात्रता सूची में मात्र 41 छात्र हैं। दो छात्रों के नाम नहीं है। सूची की जांच होने के चलते विद्यालय के सभी छात्रों को लैपटाप नहीं मिल सके। जिला विद्यालय निरीक्षक से शीघ्र जांच पूरी कराने का आग्रह किया है।

बता दें कि मंगलपुर कस्बा के पंडित त्रियुगी नारायण इंटर कालेज में वर्ष 2015 में इंटरमीडिएट के 43 तथा हाईस्कूल के 21 छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त किए थे, जबकि वर्ष 2016 में इंटरमीडिएट के 10 व हाईस्कूल के 11 छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त किए थे। इन सभी छात्रों को लैपटाप मिलने थे।

मंगलवार को अकबरपुर डिग्री कालेज में लैपटाप वितरण की जानकारी पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने पहुंचकर जिलाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों से शिकायत की थी, लेकिन वहां पात्रता सूची में नाम न होने पर छात्रों को लैपटाप नहीं मिल सके थे। इससे सभी छात्र बैरंग लौट आए।

20 साल से फरार मुजरिमो को किया भगोडा घोसित

कुठौंद (उरई )- मारपीट के एक मामले में 20 साल पहले जमानत मिलने के बाद लापता हो गए मुलजिम भगोड़ा घोषित किए जाने के वाबजूद पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाये >उनके ख़िलाफ़ अदालत का कुर्की आदेश थाने से बारबार  पता न मिलने की बात लिख कर लौटाया जा रहा था .अंततोगत्वा पुलिस की टालमटोलपकड़ में आने पर पिछले दिनों  हाइकोर्ट का रूख़ सख्त हो गया .उसने एस पी और एस ओ कुठौंद को अल्टीमेटम दे दिया कि अगर तीन दिनों में अभियुक्त  संबंधितअदालत में पेश नहीं किये तो उन्हें हाइ कोर्ट में निजी तौर पर पेश होना पड़ेगा . एसपी ने इसके बाद कुठौंद थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह को टीम गठित कर 3 दिन में भगोडों को पकड़ कर हाजिर करने का निर्देश दिया  सो मुखबिर की सूचनागुरुवार को अभियुक्तगण रामदास व शिवशंकर पुत्रगण भोले निवासी जमालपुर जुन्नारदार  शेखपुर अहीर तिराहे पर जाते समय दबोच लिए गए.

महान दल की रैली में भीड़ का रैला उमड़ने से समाजवादी पार्टी में मची खलबली, लाखन कुशवाहा की उम्मीदवारी के बावजूद कुशवाहा वोटों में भारी सेंधमारी के आसार

समय की खबर ब्युरो
विधानसभा चुनाव के पहले कुशवाहा समाज पर आधारित महानदल ने अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए माधौगढ़ में रैली की। जिसमें सजातियों की भारी भीड़ जुटाने में आयोजकों को कामयाबी मिली। उधर समाजवादी पार्टी में महान दल की बड़ी रैली की खबर से खलबली मच गई है।
लाखन सिंह कुशवाहा का टिकट बहाल कर बसपा से नाराज कुशवाहा बिरादरी के वोटों की रखवाली करने में जुटी सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी को आज उस समय आघात का सामना करना पड़ा जब माधौगढ़ स्थित बहादुर सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित महान दल की सभा में भीड़ का रैला उमड़ पड़ा। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने इससे गदगद होकर आतिशी भाषण दिया। जिसमें उन्होंने सपा, बसपा, भाजपा, कांग्रेस सभी पर जमकर निशाना साधा। मौर्य ने कहा कि जो लोग इन पार्टियों का साथ दे रहे हैं वे हमारे वोट को इन्हें बेचने का काम कर रहे हैं। उन्होंने इन लोगों को कौम का गददार बताया। मौर्य ने नोट बंदी के लिए पीएम मोदी को खरीखोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि जिसकी नीयत अच्छी नही है वह दूसरे लोगों के लिए क्या अच्छे दिन लायेगा। मौर्य ने बाबा रामदेव को भाजपा का एजेंट करार दिया और कहा कि भाजपा ने अपना काला धन पार्टी फंड में जमा करके सफेद कर लिया। जबकि गरीबों को बर्बाद करके रख दिया।
इस अवसर पर उनके साथ आईं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमन शाक्य ने कहा कि जब तक कुशवाहा समाज अपने नेता को केंद्र बिंदु में स्थापित नही करेगा तब तक उसके साथ धोखा होता रहेगा। उन्होंने सजातीय महिलाओं से खास तौर पर इस बार केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर आसीन कराने में योगदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज की ताकत और मान-सम्मान के लिए यह बेहद जरूरी है। सभा का संचालन जिलाध्यक्ष श्याम चरण कुशवाहा ने किया

निर्माणाधीन पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के कार्य का एडीजी ने मौके पर लिया जायजा


आशुतोष पाठक
कालपी ( जालौन ) कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मंगरौल के द्वारकापुरी मे 800 सौ पुलिस जवानो को ट्रेनिंग  के लिए 226 करोड़ की लागत से बनाये  जा रहे   पुलिस प्रशिक्षण केन्द्रकी कार्य प्रगति  का बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण  विश्वजीत महापात्रा ने पुलिस अधिकारियों के साथ यहाँ जायजा लिया l निर्माणाधीन भवन बैरिक मैदान पार्क आदि कार्यो का बिन्दुबार बारीकी से उन्होने निरीक्षण किया तथा कार्यदायी संस्था के इन्जीनियरों को शीघ्र ही समय से निर्माण कार्य कराये जाने के निर्देश दिए ।
बुधवार को अपर पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण लखनऊ ने सर्व प्रथम प्रशिक्षण केन्द्र मे पूर्ण हो चुके भवन के आठ बैरिक व प्रशासनिक भवन, ओवर हैड टैक ,सड़क व खेलकूद मैदान तथा गार्ड क्वार्टर ,मनोरंजन कक्ष आदि का निरीक्षण किया. इसके पश्चात तृतीय श्रेणी के  36 आवासो व मिनी सुपर मार्केट, कैन्टीन को देखा .वहा मौजूद कार्यदायी संस्था उ0 प्र0 पुलिस आवास निर्माण निगम के अधिशाषी अभियंता राजू सक्सेना व जे0 ई0 ज्ञान प्रकाश को शीघ्र निर्माण कार्य पूरा कराये जाने के निर्देश दिए  ।इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कालपी सुबोध गौतम व प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

सरकारी लैपटाॅप बांटकर सपाइयों ने छात्र-छात्राओं पर चढ़ाया पार्टी का एहसान

आशुतोष पाठक
उरई। वंशीधर महाविद्यालय में 2015-16 की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में शीर्ष अंकों से उत्तीर्ण हुए 1 हजार 72 छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। गाड़ी बैल पटेल की, बंदे की ललकार की तर्ज पर चुनावी बेला में सरकारी उपहारों के जरिये समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को वाहवाही लूटने का क्रम इस आयोजन में भी बनाये रखा गया।
सदर विधायक और अभी तक उरई सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से सपा के अधिकृत प्रत्याशी माने जा रहे दयाशंकर वर्मा, माधौगढ़ क्षेत्र के सपा प्रत्याशी लाखन सिंह कुशवाहा, पूर्व कैबिनेट मंत्री और हैवीवेट सपा नेता श्रीराम पाल, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह दादी, तेज प्रताप सिंह यादव आदि सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं ने मंच पर सुशोभित रहते हुए एक-एक करके छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप थमाया और साथ-साथ यह भी तस्दीक की कि वे लोग घर जाकर अपने मां-बाप को इस प्रसादी पर उनकी पार्टी के प्रति कृतज्ञता की भावना रखने की सीख दें। प्रशासन के प्रतिनिधित्व के बतौर एडीएम आरके सिंह भी बहुत ही खुशमिजाजी के साथ कार्यक्रम में शिरकत करते रहे।
जिला विद्यालय निरीक्षक और कार्यक्रम के सूत्रधार राजेंद्र बाबू ने बताया कि लैपटाॅप वितरण के लिए संस्कृत बोर्ड और मदरसा बोर्ड सहित माध्यमिक शिक्षा संचालित करने वाले पांचों बोर्ड के छात्र-छात्राओं को मैरिट के आधार पर शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि लाभांन्वित किये जाने वाले छात्रों की सूची शासन के स्तर से ही तैयार होकर आई थी। छात्र-छात्राओं के चयन में अल्पसंख्यक, ओबीसी, एससी और जनरल सहित सभी श्रेणियों की भागीदारी का भी ख्याल रखा गया

Wednesday 21 December 2016

ग्राम प्रधान के घर हुई चोरी के वारदात


आशुतोष पाठक
शेखपुर अहीर प्रधान मनीष यादव के घर  से चोरी हो गई है   । घर मे दूध कलैक्शन करने की मशीन लगी हुई थी  चोर आज रात कमरे से दूध कलैक्शन करने की मशीन व उसके उपकरण उठा ले गये जिसकी सूचना प्रधान ने थाना कुठौन्द को दे दी है  प्रधान के घर मे दूध डेरी का काम होता था जिसमे की उनके घर डेरी की तौल मसीन फिल्टर मसीन एवम अन्य कई मशीने व घर के लाखो का सामान चोरो द्वारा ले जाया गया अभी तक इसका कोई सुराग नही लग सका है

सडक दुर्घटना मे आगजनी करने वालो के खिलाफ मुकदमा

 
 आशुतोष पाठक
जालौन-उरई। रविवार को सड़क दुर्घटना में हुई तीन लोगों की मृत्यु के बाद नगर हुए बबाल के मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा 55 लोगों के खिलाफ नामजद तथा लगभग 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मंगलवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अज्ञात लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी कर अज्ञात लोगों की संख्या 800 से अधिक कर दी गई है। इसके अलावा मंगलवार को पुलिस ने बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष को पूछतांछ के लिए कोतवाली में बैठा लिया। वहीं, घटना के तीन दिन बाद तक पुलिस ने जांच के लिए किसी की किसी जांच अधिकारी की नियुक्ति नहीं की है।
रविवार को औरय्या रोड स्थित पेट्रोल टेंक के सामने तेज रफ्तार डंफर से बाइक सवार दंपत्ति व मासूम के की मौत के बाद उत्तेजित भीड़ द्वारा तीन डंफरों सहित एक फायर बिग्रेड की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया था। इसके अलावा भीड़ ने उरई सीओ की गाड़ी के साथ भी तोड़फोड़ कर दी थी। उक्त मामले में पुलिस बल की संख्या में कमी तथा मवालियों में संख्या में अधिकता से पुलिस बल को कई बार पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा था। लगभग चार घंटे तक चले बबाल के बाद मौके पर पहुंचे एसपी डाॅ. राकेश सिंह के मौके पर पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ था। उक्त मामले में कोतवाली पुलिस ने 55 नामजद तथा 400 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। परंतु मंगलवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अज्ञात लोगों की संख्या में वृद्धि की गई है। अब अज्ञात लोगों की संख्या 400 से बढ़ाकर 800 से अधिक कर दी गई है। लेकिन घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक जांच अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई है। पुलिस द्वारा सोमवार को घटना में नामजद लगभग एक दर्जन नामों को तो उजागर किया गया था। इसके बाद अन्य नामों पर पुलिस ने चुप्पी साध रखी है।
उधर, स्पेशल ड्यूटी से वापस लौटे सीओ अरूण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की वीडियो फुटेज लगातार खंगाल रही है। जिससे एक एक दंगाई की पहचान की जा रही है। जो भी उक्त घटना में शामिल हैं, उन्हें किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाएगा। तो वहीं, मंगलवार को पुलिस ने बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रदुम्न दीक्षित को कोतवाली में बैठा लिया। जिनसे पूछतांछ की जा रही है।

बच्ची पर चोरी का आरोप लगाने में मारपीट



 
कानपुर : चकेरी क्षेत्र के सनिगवां डबल स्टोरी कालोनी के पास एक बच्चे पर दुकान से चोरी करने के आरोप मे
कानपुर : चकेरी क्षेत्र के सनिगवां डबल स्टोरी कालोनी के पास एक बच्चे पर दुकान से चोरी करने के आरोप में दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें एक युवक का सिर फट गया। डबल स्टोरी निवासी सोनम की घर के बाहर ही परचून की दुकान है। पड़ोसी की बेटी के बिस्कुट के पैसे न देने पर चोरी का आरोप लगा दिया। इस पर बच्ची के परिजनों ने सोनम को पीट दिया। सोनम को बचाने आई पड़ोसी रानी व उसके देवर राजू को भी पीटा। मारपीट में राजू का सिर फट गया। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही है।

पढ़ाई छोड़ लहुरीमऊ गांव की रखवाली कर रहे किशोर



 समय की खबर न्युज
लहुरीमऊ व आसपास गांवों के बच्चे पढ़ाई-लिखाई छोड़ धरनास्थल पर लाठी-डंडे लेकर डटे हैं। वह भी अपने बड़ों के साथ जिला प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं।
कानपुर (जेेएनएन)। एक ओर अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए कुछ भी करने को तैयार किसान यूनियन के लोग हैं तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री की जनसभा में उत्पात करने और पुलिस को पीटने से गुस्साए अधिकारी। दोनों ओर दिए जा रहे मूंछों में ताव से गांव का बचपन कैद हो गया है। लहुरीमऊ व आसपास गांवों के बच्चे पढ़ाई-लिखाई छोड़ धरनास्थल पर लाठी-डंडे लेकर डटे हैं। वह भी अपने बड़ों के साथ जिला प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं।
मामला है कानपुर के घाटमपुर तहसील के सजेती थाना क्षेत्र के गांव लहुरीमऊ का। जहां कानपुर और हमीरपुर जिले की पुलिस के लिए चुनौती बने भाकियू जिलाध्यक्ष निरंजन राजपूत और महिला ङ्क्षवग की जिलाध्यक्ष विशेखा राजपूत की अगुवाई में धरना चल रहा है। निरंजन की सुरक्षा में आसपास के आठ गांवों के लोग तैनात हैं। उसकी सुरक्षा में गांव के कक्षा तीन से आठ तक में पढऩे वाले बच्चे भी मौजूद हैं। गांव में दो विद्यालय हैं। दोनों स्कूल खुले थे, लेकिन बच्चों की संख्या इक्का-दुक्का ही थी। धरने वाली धर्मशाला में डंडा लेकर खड़े प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच में पढऩे वाले रिंकू ने बताया कि स्कूल खुला था, लेकिन कहीं 'जिलाध्यक्ष जी को पुलिस पकड़ न ले जाए, इसलिए वह स्कूल नहीं गया।
ऐसा ही कुछ कहा श्यामू और दीपक ने। गांव के किशोर सुशील कुमार ने कहा कि वह हमीरपुर में हाईस्कूल का छात्र है। सुबह कॉलेज जा रहा था, लेकिन दुर्गा मोड़ पर खड़े पुलिस वालों ने पूछा। जैसे ही लहुरीमऊ गांव का नाम लिया तो पीटकर उसे भगा दिया। गांव की संगीता भी घाटमपुर में पढ़ती है। इस कारण वह कॉलेज नहीं गई। गांव में डंडा लिए बैठी है। अपनी पत्नी के साथ लौट रहे सुनील ने बताया कि गांव जाने के लिए टेंपो और बस चलती थी। पुलिस वालों ने उसे बंद करवा दिया। अब पैदल जा रहे हैं। इस वक्त पूरे गांव का माहौल बदला हुआ है। लोग न खेतों पर हैं और न घर पर। सब के सब धरनास्थल पर ही डटे हैं।
जमा हो रहा राशन
किसान आंदोलन को और तेज करने के लिए भाकियू की अन्य जिला यूनिटों से भी संपर्क किया गया है। दावा है कि आने वाले दिनों में बाहर से किसान आएंगे। इसके लिए धरना स्थल पर राशन और ईंधन जुटाया जा रहा है। मंगलवार को ट्रैक्टर ट्राली से भरकर कंडे और सूखी लकडिय़ां लाई गई। इसके अलावा निरंजन राजपूत के कमरे में सब्जी और राशन का भारी स्टाक जमा है।
रात में बैरंग लौटी पुलिस
सोमवार रात करीब 9.30 बजे कानपुर पुलिस की 13 जीपों में भरकर पुलिस लहुरीमऊ गांव की ओर गईं। पुलिस आने की आहट लगते ही निरंजन ने माइक से आवाज लगाई तो पूरे गांव के लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए। हाथ में लाठी और फरसे लेकर भारी भीड़ देख पुलिस गांव में हिम्मत नहीं जुटा सकी। ग्रामीणों का मूड देख पुलिस अधिकारी वापस लौट गए।

महिलाएं बाजार गई तो देना होगा जुर्माना



समय की खबर न्युज 
उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के असारा गांव के बाद अब सहारनपुर के घाटमपुर गांव में 36 बिरादरियों की पंचायत में तालिबानी फरमान सुनाया गया है। पंचायत ने बाजार में महिलाओं की खरीदारी पर
सहारनपुर, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के असारा गांव के बाद अब सहारनपुर के घाटमपुर गांव में 36 बिरादरियों की पंचायत में तालिबानी फरमान सुनाया गया है। पंचायत ने बाजार में महिलाओं की खरीदारी पर रोक लगा दी है। इसका उल्लंघन करने पर 500 रुपये जुर्माना होगा। अगर खुले में कोई मोबाइल से गाना बजाता सुना गया, तो उस पर 1500 रुपये का जुर्माना लगेगा। पंचायत ने शराब, गुटखा आदि के सेवन को भी प्रतिबंधित किया है।
सोमवार को गंगोह ब्लॉक के मुस्लिम गुर्जर बहुल घाटमपुर गांव के मदरसे में यह पंचायत आयोजित की गई। अध्यक्षता करने वाले सरपंच अयूब ने बताया कि महिलाएं खरीदारी के लिए बाजार में नहीं जाएंगी। महिलाएं घर के बाहर नल पर पानी नहीं भर सकेंगी। पंचायत ने पांच-पांच व्यक्तियों की छह टीमें बनाई हैं, जो गांव में घूमकर निगरानी करेंगी और दोषी से निर्धारित जुर्माना वसूलेंगी। विरोध करने पर दोगुना जुर्माना होगा। इस मामले में जब एसएसपी डीसी मिश्रा का कहना है कि पंचायत का मामला उनके संज्ञान में नहीं है, लेकिन अगर कानून के खिलाफ कुछ हुआ तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। सरपंच अयूब का कहना है कि गांव की बिगड़ती छवि को मद्देनजर ये फैसले लिए गए हैं।
जामिया इमाम मदरसा अनवर, देवबंद के सदर मुफ्ती अरशद फारूकी का कहना है कि ऐसे फैसले कौम के लिए अच्छी बात हैं। लेकिन इन्हें बंदूक की नोक पर लागू न किया जाए। जरूरत पड़े तो लोगों को समझाया जाए। फरमान लोगों के लिए दिक्कत का कारण न बने। उल्लेखनीय है कि इससे पहले जुलाई माह में बागपत के असारा गांव में 36 बिरादरियों की पंचायत में भी ऐसे ही फरमान जारी किए गए थे। इसमें प्रेम विवाह करने वालों को गांव छोड़ने का फरमान भी था। पंचायत करने वालों का पुलिस से संघर्ष भी हुआ था और बाद में प्रेम विवाह करने वाले एक परिवार के पांच लोगों का कत्ल भी किया गया।

सपा: माधौगड विधानसभा से लाखन सिंघ कुशवाहा को टिकट

जालौन की माधौगढ़ विधान सभा से समाजबादी पार्टी से लाखन सिंह कुशवाहा का टिकट बहाल होने के बाद निकाला गया रोड शो जिसमें उनके समर्थकों ने कोंच चोराहे पर उनका फूल मालाओं से उनका स्वागत किया रोड शो में उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरपाल सिंह दादी और समस्त वरिष्ठ नेताओं ने भी चुनावी रैली में शामिल होकर रोड शो को मजबूती प्रदान की लाखन सिंह ने बताया की अखिलेश सरकार ने बहुत ही विकाश काम किया है जिसको जनता भली भाति जानती है और वह किसीके बहकावे मे नही आने वाली और बताया की इस बार भी उप मे सपा की ही सरकार बनेगी

ट्रक की टक्कर से बाईक सवार की मौत

जालौन मैं कोंच चोराहे पर ट्रक ने तीन बाइक सवार रेडर उमरी निवासी को रौंदा। महिला पुरुष व् बच्चे की मोके पर मौत। भारी बबाल,  भीड़ ने एक ट्रक और दो डम्फर को किया आग के हबाले। परिजनों तथा नागरिको मैं रोष व्याप्त।। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड को भी आग के हवाले कर दिया गया है भीङ पर काबू पाने के लिए पीएसी मौके पर पहुंची पुलिस कप्तान ङा राकेश सिंह ने पहुंचकर परिवार वालों को समझा कर शवो को पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया गया

समाधान दिवस पर एसपी पहुंचे सिरसाकलार, एडीशनल एसपी ने आटा थाने में ली क्लास

 आशुतोश पाठक
उरई। महीने का तृतीय शनिवार होने के कारण आज सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान शिकायतों के निस्तारण की स्थिति जानने के लिए जिले के सीनियर पुलिस अधिकारी अलग-अलग थानों में पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक डाॅ. राकेश कुमार सिंह ने थाना सिरसाकलार का भ्रमण किया। इस दौरान शिकायत लेकर आये फरियादियों की बात उन्होंनंे खुद सुनी और समाधान के लिए पुलिस व लेखपालों को निर्देशित किया। बाद में उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में डायल-100 की गाड़ियों का निरीक्षण कर इसमें तैनात स्टाॅफ से वार्ता की।
उधर अपर पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र शाक्य ने आटा थाने में पहुंचकर मुकाम किया। इस दौरान उन्होेंनें थाने के अभिलेख जांचते हुए रजिस्टर 8 का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने 2016 बैच के सिपाहियों को बीट रजिस्टर भलीभांति मेनटेंन करने और अपनी बीट के गांवों में नियमित गश्त करने के आदेश दिये। उन्होंने अपने सामने ग्राम ददरी के एक राजस्व संबंधित मामले का निस्तारण भी कराया।

राह मे पडा कराहता रहा व्यक्ति कोई नही आया साहायता को

 आशुतोश पाठक
एल एस गार्डन भि टारा जालौन के पास अचेत अबस्था में पड़ा है।जिसे उपचार के लिये राहगिरो ने प्राथमिक अस्पताल जालौन में भर्ती कराया बाद में चिकित्सको ने अचेत युबक को जिलाअस्पताल orai रिफर कर दिया है।इस समय उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।राहगीरों के मुताविक उसके पास पता मिला है वहअमित कुमार s/oसत्यनारायण मुहल्ला पटेल नगर है।

समाजवादी पार्टी ने सदैव युवाओं को बढ़ावा दिया है। यह युवा ही हैं जिनकी वजह से पिछले चुनाव में प्रदेश में सपा की सरकार बनी और 2017 के विधानसभा चुनाव में फिर से सपा को सफलता मिलेगी तथा पूर्ण बहुमत से सपा की सरकार बनेगी।

 आशुतोष पाठक जालौन
यह बात समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने बुधवार समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय में वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव युवाओं की जरूरतों को समझते हैं इसलिए युवा कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई गईं। कौशल विकास के साथ ही सर्वाधिक संख्या में इस सरकार में नौकरियां देकर उनको रोजगार दिया गया। अकेले युवा ही नहीं बल्कि हर गरीब, मजदूर, किसान, महिलाओं को प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है। इसी कारण प्रदेश में सपा के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। अब युवाओं पर अहम जिम्मेदारी है कि इन योजनाओं के बारे में वह गांव-गांव शहर-शहर में घूमकर लोगों को इनके बारे में जानकारी दें। जिससे अधिकाधिक लोग पार्टी की नीतियों से अवगत हो सके। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुखों ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसको वह पूरी जिम्मेदारी से निभाएंगे। यह केवल उनका नहीं बल्कि पूरे जिले का सम्मान है। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष वीरपाल दादी, पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी, विधायक दयाशंकर वर्मा, वीवी आर्या, दीपू यादव, कपिल यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।