Friday 28 October 2016

गर्भवती महिलाओ को नही मिल रहा पोषाहार

जयदीप सिंह संवाददाता-
कोरिया- तहसील घाटमपुर क्षेत्र के गांव कोरिया मे खुली आंगनवाडी मे गार्भवती महिलाओ को पोषाहार नही दिया जा रहा है जब इस बारे मे हमारे संवाददाता की बात क्षेत्रीय महिलाओ से हुई तो उन्होने बताया की मौके पर आप जिस दिन चाहे उस दिन देख सकते है की किसी भी गर्भवती महिला को आंगनवाडी कर्यक्त्री कोई भी पुष्टाहार नही देती है जब की प्रत्येक आंगनवाडी मे यह नियम है की गर्भवती महिलाओ को पुष्टाहार मिलना चाहिये और आंगनवाडी मे जो पजीरी आती है उसका उपयोग आंगनवाडी कार्यक्त्री खुद अपने घर मे करती है किसी भी बच्चे को पूर्ण मात्रा मे इस्का वितरण नही किया जाता है

केंद्रीय मंत्री रहे चौ0 शिवनाथ सिंह का निधन

समय की खबर ब्युरो
घाटमपुर-कोटरा मकर्न्दपुर के निवासी शिवनाथ सिंह जो एक छोटे परिवार से थे और अपनी योगयता के दम पर क्षेत्र के लोगो के दिलो पर राज करने वाले केंद्रीय मंत्री रह चुके चौ0शिवनाथ सिंह की इलाज के दौरान ग्वालिअर के एक अस्पताल मे उनका निधन हो गया जिससे क्षेत्रीय लोगो मे शोक की लहर दौड गई क्षेत्र के गांवो मे विकाश की गंगा बहाने वाले मंत्री के निधन की खबर सुनते ही लोगो के दिल रोने लगे और उनकी याद मे लोगो की आंखे नम हो गई

ग्रामीण बैंक गांव गांव मे बता रहा सरकारी योजनाये

कमलेश शुक्ला संवाददाता-
घाटमपुर-तहसील घाटमपुर क्षेत्र मे संचालित सभी बडौदा ग्रामीण बैंको के कर्मचारी गांवो मे जा कर सरकारी योजनाये व बैंक की योजनाओ का व्यापक प्रचार प्रसार कर रहे है जब इस बारे मे हमारे समय की खबर संवाददाता की बात घाटमपुर शाखा प्रबंधक से हुई तो उन्होने बताया की कई सरकारी योजनाये ऐसी है जिनकी जानकारी अभी तक ग्राम वासियो,किसानो,मजदूरो को नहीहै की कौंसी  योजना उनकए हित की है और वो उस योजना का लाभ नही उठा पा रहे है इसलिये ग्रामीण बैंक ने यह कदम उठाया है की वह गांवो मे चौपाल लगा कर जन हितकारी योजनाओ के बारे मे लोगो को बतायेंगे की कौंसी योजना किस किसान को या किस मजदूर के लिये है और बैंक मे कौनसी योजनये किसानो के लिये हितकर साबित होती है

रास्टीय किसान युनियन करेगा किसानो के हित के लिये भूख हडताल

कमलेश शुक्ला संवाददाता
घाटमपुर-तहसील घाटमपुर मे लग रहे 1980 मेगावाट के पावर प्लांत के लिये अधिग्रहित की गई भूमि मे अभी कई गांवो के किसानो को उसका मुआवजा अभी तक नही मिला है और जिन किसानो को मुआवजा मिला भी है उनको मुआवजे की पूरी धनराशि नही दी गई केंद्र सरकार के द्वारा किसानो को प्रति बीघे का मुआवजा 19लाख 60हजार रखा गया है जब्की राज्य सरकार ने मात्र 4लाख9सौ90 रुपये ही किसानो को मुआवजे की रकम भेजी गई है जबकी उरजा मंत्री पियूष गोयल के कहने के बावजूद राज्य सरकार अभी तक मुआवजे की इस धनराशी के बारे मे कुछ भी उगल नही रही है इस वजह से किसानो के हक लिये भारतीय किसान युनियन भूख हडताल मे बैठने वाला है और युनियन केसाथ मे सिधौल,असवारमऊ.लहुरीमऊ सिरसा ,बांध धरछुआ,बगरिया ,रामपुर के किसान भी भूख हडताल मे बैठेंगे

चने का साग लेने गई युवती के साथ छेडछाड

कमलेश शुक्ला संवाददाता
सजेती(घाटमपुर)-थाना सजेती क्षेत्र के गांव्क कुरसेडा मे रामपाल सिंह की पुत्री शांती(बदले दोनो नाम)पिता के घाटमपुर किसी कार्य से आने की वजह से खेत मे चने का साग लेने गई और रास्ते मे गांव का ही लडका गंगाराम होमगार्ड पहले से ही मौके की तलाश मे मौजूद था और वह लड्का किशोरी को खेत की ओर घसीटने लगा तभी गांव के खेतो मे काम कर रहे लोगो ने लडके को दौडा लिया लडकी के पिता ने सजेती थाने मे तहरीर दी है पुलिस इस मामले की जांच कर रही है

Thursday 27 October 2016

कूड़ा फैलाना बंदकर समझें राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व

 अंकित शर्मा संवाददाता
कानपुर,  संवाददाता : शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर दिखाई देते हैं। वहीं कुछ गली व मोहल्ले तो गंदग
कानपुर,  संवाददाता : शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर दिखाई देते हैं। वहीं कुछ गली व मोहल्ले तो गंदगी से इतने पट चुके हैं कि वाहन तो दूर पैदल भी वहां से निकलना मुश्किल है। वहीं सफाई करना केवल संबंधित सरकारी विभाग का काम हीं नहीं है बल्कि राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व समझकर हमें भी इसमें योगदान देना चाहिए।
यह संदेश दैनिक जागरण संस्कारशाला की ओर से बुधवार को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में आयोजित दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया।
कक्षा दस से 12वीं तक के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए ऐसा किरदार दिखाया, जिसकी सगाई सिर्फ इसलिए टूट जाती है कि शहर में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। नाटक का दूसरा दृश्य राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को लेकर था। छात्र छात्राओं ने अभिनय के माध्यम से स्वच्छता, प्राथमिक शिक्षा, समानता की भावना, पर्यावरण सुरक्षा, जाति धर्म का भेदभाव खत्म करने, संविधान का पालन करने, राष्ट्रगीत व राष्ट्रगान का सम्मान करने, देश के प्रति समर्पण का भाव रखने समेत राष्ट्र के प्रति 11 दायित्वों के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से इन दायित्व को पूछा। इस मौके पर स्कूल की शिक्षक पुष्पा त्रिपाठी भी मौजूद रहीं।

केस्को के स्मार्ट ग्रिड प्रोजेक्ट को मंजूरी

अंकित शर्मा
कानपुर,  संवाददाता : अब केस्को अधिकारी जब चाहेंगे पता लगा सकेंगे कि किस ट्रांसफार्मर से कितनी ब
कानपुर, संवाददाता : अब केस्को अधिकारी जब चाहेंगे पता लगा सकेंगे कि किस ट्रांसफार्मर से कितनी बिजली इस्तेमाल की जा रही है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की बुधवार को लखनऊ में हुई बैठक में स्मार्ट ग्रिड प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई।
पावर कॉरपोरेशन की डिस्ट्रीब्यूशन रिफार्म कमेटी की बैठक प्रमुख सचिव (ऊर्जा) संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। स्मार्ट ग्रिड प्रोजेक्ट के तहत महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में फैले 4500 ट्रांसफार्मर के साथ लगे मैनुअल मीटर के स्थान पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इनकी मानीट¨रग के लिए केस्को में स्मार्ट कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। 320 करोड़ की लागत से केस्को का पूरा सिस्टम हाईटेक किया जाएगा।
चार सबस्टेशनों में और अंडरग्राउंड केबिल
कटिया से बिजली चोरी रोकने और पक्षियों के उड़ने से आने वाले फाल्ट की रोकथाम के लिए ओवरहेड के स्थान पर लो-टेंशन अंडरग्राउंड केबिल का काम मालरोड, साइकिल मार्केट और बाबूपुरवा में 117 करोड़ की लागत से शुरु हो चुका है। बुधवार को प्रमुख सचिव ऊर्जा की अध्यक्षता में अप्रेजल कमेटी की बैठक में दाल मंडी, आलू मंडी, रेल बाजार और अफीम कोठी सब स्टेशन से जुड़े करीब दो सौ मोहल्लों में 75 करोड़ की लागत से अंडरग्राउंड केबिल बिछाने के काम को मंजूरी मिली है।

बोला नहीं, सिर्फ लिखकर दिया तीन तलाक




अंकित शर्मा, कानपुर : करीब पांच साल पहले निकाह हुआ और उसके सवा साल बाद ही शौहर की ओर से नोटिस
अंकित शर्मा, कानपुर :
करीब पांच साल पहले निकाह हुआ और उसके सवा साल बाद ही शौहर की ओर से नोटिस मिल गया। नोटिस में तीन तलाक लिखा था। तब से दर बदर की ठोकरें खा रहीं गजाला न्याय पाने को दौड़ रहीं। उसका यही सवाल है कि मुझे मेरे सामने तीन तलाक बोला ही नहीं गया तो तलाक कैसे हो गया। एक तरफ खुद के बुरे हालात तो साथ में बूढ़ी मां की जिम्मेदारी, गजाला हिम्मत के साथ संघर्ष में जुटी हैं। कुरआन व हदीस की रोशनी में उसका तलाक हुआ या नहीं, इसकी जानकारी के लिए मुफ्ती हजरात के पास भागदौड़ करते गजाला थक चुकी हैं, लेकिन हार नहीं मानी है। दो जून की रोटी के साथ जिदंगी के लिए लड़ाई लड़ते उसने अदालत की शरण ली है।
अपने पर बीती याद कर गजाला फफक पड़ी-'कोई किसी का नहीं होता। जिससे भ्ीा मैंने मदद मांगी, उसी की नीयत खराब हो गयी।' गजाला बताती हैं कि उनका निकाह कायस्थाना रोड निवासी आसिफ रहीम से 2 दिसंबर 2011 को हुआ था। आसिफ ने 11 मार्च 2013 को अधिवक्ता के माध्यम से एक नोटिस भेजा जिसमें कई आरोप लगाते हुए तीन तलाक लिख दिया। यह भी लिख दिया कि मेहर की रकम 25,000 रुपये व गुजारा भत्ता के 5000 रुपये भी दे दिए। इसके बाद लोगों के पास मदद के लिए दौड़ती रही लेकिन किसी ने मदद नहीं की। दुनिया की बुरी नजर से बचते हुए थक हार कर अदालत का सहारा लिया है।
--
मजाक बन गया तलाक
गजाला का कहना है कि एक साथ तीन तलाक को मजाक बना दिया गया है। जब चाहते हैं तीन बार तलाक कहकर निकाल देते हैं। आखिर महिलाएं कहां जाएं। शरीयत में तीन तलाक देने का नियम है लेकिन तीन माह में दिया जाता है। इसका लोग गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। बकौल गजाला, उसके सामने तलाक नहीं दिया गया और इस्लामी कानून के मुताबिक न ही किसी गवाह के सामने तलाक हुआ।
-----
फोन पर भी तलाक दिया
गजाला के शौहर आसिफ रहीम का दावा है कि उन्होंने नोटिस भेजने से पहले टेलीफोन पर भी तीन बार तलाक दिया। शरई अदालत ने भी इसे मान लिया है। ऐसे में दहेज उत्पीड़न का मामला गजाला ने लगा रखा है जो अदालत में चल रहा है।

बिधनू थाने के पास दिनदहाड़े चोरी

कानपुर, बिधनू संवाद सहयोगी : बिधनू थाने के पास एक किसान के घर में दिनदहाड़े दीवार में सेंध लगाकर चोरी
कानपुर, बिधनू संवाद सहयोगी : बिधनू थाने के पास एक किसान के घर में दिनदहाड़े दीवार में सेंध लगाकर चोरी कर ली गई।
थाने से करीब 200 मीटर पर खेरसा गांव निवासी किसान बाबूशंकर पासवान का घर है। बुधवार दोपहर वह पत्नी रामप्यारी के साथ खेत में गए थे जबकि तीनों बेटे अपने अपने काम पर गए थे। चोरों ने दिन में ही घर की पिछली दीवार में सेंध लगाकर चोरी कर ली। वह घर पहुंचे और सामान बिखरा देखा तो होश उड़ गए। चोर 20 हजार रुपये व करीब 30 हजार रुपये कीमत के जेवर चोरी कर ले गए। बिधनू एसओ जयवीर यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
मोबाइल शॉप से हजारों की चोरी
कानपुर : बिठूर के लोधर गांव में चौबेपुर के रायगोपालपुर निवासी सुरेंद्र कुमार की मोबाइल शॉप है। मंगलवार रात चोरों ने ताला तोड़कर लैपटॉप व पुराने नए मोबाइल फोन सहित करीब 60 हजार का माल पार कर दिया।

अब आएगा दो हजार का नोट, पहले जारी हो चुका दस हजार का नोट


सत्यम तिवारी सम्पादक
केंद्र सरकार काला धन निकालने के लिए जल्द ही नया कदम उठा रही है, जिसके लिए सरकार दो हजार रुपये का नोट जारी करने की तैयारी में है।
कानपुर (अंकित शर्मा)। केंद्र सरकार काला धन निकालने के लिए जल्द ही नया कदम उठा रही है, जिसके लिए सरकार दो हजार रुपये का नोट जारी करने की तैयारी में है। आरबीआइ जल्द ही हाई सिक्योरिटी फीचर वाले दो हजार रुपये का नोट प्रचलन में ला सकती है। इसके साथ ही जाली नोटों पर अंकुश लगाने के लिए एक हजार व पांच सौ रुपये के नोट को लेकर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
माना जा रहा है कि आय घोषणा योजना 2016 में घोषित आय को नाकाफी मानते हुए सरकार यह रुख अपना रही है। सूत्रों का कहना है कि इसकी तैयारी हो चुकी है। आरबीआइ ने दो हजार रुपये के हाई सिक्योरिटी फीचर वाले नोट छपने के लिए दे दिए हैं। जल्द ही यह नोट बाजार में दिख सकते हैं। जानकारी के अनुसार देश में प्रचलित करेंसी में सबसे बड़ा हिस्सा पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट का है। हालांकि इसके लिए अभी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है लेकिन सूत्रों का कहना है कि सरकार विभिन्न मूल्य वर्ग के नए नोट जारी करने जा रही है।
दस हजार का नोट हो चुका जारी
आरबीआइ इससे पहले दस हजार रुपये का नोट भी छाप चुकी है। 1935 में स्थापना के बाद आरबीआइ ने 1938 में दस हजार रुपये मूल्य का नोट छापा था। इसे 1946 में वापस ले लिया गया था। तब कानपुर का भारतीय रिजर्व बैंक कार्यालय बर्मा (अब म्यांमार) से लेकर भारत के एक बड़े हिस्से के लिए करेंसी चेस्ट का काम करता था। 1954 में भी दस हजार रुपये के नोट छापे गए थे जो 1978 तक चले।

दिव्यांग युवती ने लगाया अपहरण का आरोप


कानपुर, अंकित शर्मा संवाददाता : काकादेव में दिव्यांग युवती ने पड़ोसी रिटायर्ड सफाई नायक पर अपहरण कर बंधक बन
कानपुर, संवाददाता : काकादेव में दिव्यांग युवती ने पड़ोसी रिटायर्ड सफाई नायक पर अपहरण कर बंधक बनाने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है किसी तरह वह बचकर भाग निकली और परिजनों को आपबीती बता थाने पहुंची। जहां कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने थाने में हंगामा करते हुए आरोपी को पीट दिया।
सर्वोदय नगर सुदर्शन कालोनी निवासी 19 वर्षीय सोनू उर्फ शानू बाएं हाथ व पैर से दिव्यांग है। उसके माता-पिता की बीमारी के चलते सात साल पहले ही मौत हो चुकी है। वह अपने भाई कमलेश व बृजेश के साथ ही रहती है। भाभी पुष्पा ने बताया कि उसे मिर्गी के दौरे आते हैं। उनके अनुसार 17 अक्टूबर की सुबह वह पड़ोस में ही दुकानदार इतवारी लाल के यहां घर का सामान खरीदने गई थी। इसके बाद से वह घर नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी पता न चलने पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुष्पा के अनुसार बुधवार दोपहर वह सोनू घबराई हालत में घर आई। पूछताछ में उसने बताया कि जिस दिन वह दुकान पर सामान खरीदने गई थी। आरोप है कि इतवारी लाल ने एक बाइक सवार युवक व वृद्धा की मदद से उसका अपहरण करवा दिया और उसे केसा कालोनी में दस दिनों तक बंधक बनाकर रखा। बुधवार दोपहर वह चकमा देकर भाग निकली। पूछताछ के दौरान इतवारी लाल ने बताया कि दस दिन पूर्व वह उसे रावतपुर स्टेशन के पास मिली थी। रास्ता भटकने की बात बताने पर उन्होंने उसे घर के पास छोड़ा था, अपहरण का आरोप गलत है। इंस्पेक्टर एके सिंह ने बताया कि घटना संदिग्ध है युवती बार-बार बयान बदल रही उसका कहना है कि भइया-भाभी उसे मार पीटकर जंजीर से बांधते थे इसलिये वह खुद ही चली गयी थी। इसलिये परिजनों ने समझौता कर लिया है।

सपा घमासानः सत्ता और संगठन की रार में बढ़ती दिखीं कुछ नई दरारें


सत्यम तिवारी सम्पादक


सपा घमासानः सत्ता और संगठन की रार में बढ़ती दिखीं कुछ नई दरारें
समाजवादी कुनबे में सत्ता और संगठन की रार में आज एक और दरार नजर आई। यश भारती वितरण के मौके पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव मौजूद नहीं रहे।
लखनऊ (जेएनएन)। समाजवादी कुनबे में सत्ता और संगठन के बीच छिड़ी रार में आज एक और दरार नजर आई। यश भारती वितरण के मौके पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव मौजूद नहीं रहे। दरअसल, ऐसा पहली बार हुआ। मुलायम सिंह ने ही 1994-95 में यश भारती पुरस्कार का शुभारंभ किया था। उसके बाद जब-जब पुरस्कार बंटा मुलायम उसमें मौजूद रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में इसे सत्ता और संगठन के बीच बढ़ी रार की दरार ही माना जा रहा है।
पढ़ें, सपा घमासान का चढ़ता सूरज, अब तक 21 मंत्रियों पर चली तलवार
मुलायम ने बनाई दूरी
मुलायम सिंह यादव ने जिस यश भारती पुरस्कार को शुरू किया था उसके वितरण से दूर रहकर सब ठीक है-हम एकजुट हैं के दावे को खुद ही झूठा कर दिया है। हालांकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विभूतियों को सम्मानित करते हुए मुलायम को कई बार याद किया। यह उनकी सदाशयता से अधिक उत्तराधिकार दर्शाने का प्रयास हो सकता है क्योंकि वह चाचा शिवपाल और अमर सिंह के खिलाफ मुखर मोर्चा खोल चुके हैं। कहा जा रहा है कि सरकार और संगठन के बीच के मतभेद के चलते ही लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास पर मौजूद होने के बाद भी मुलायम सिंह ने यश भारती सम्मान समारोह में हिस्सा लेने से गुरेज किया।
पढ़ें- विवादों में अखिलेश का 'यश भारती', मुख्य सचिव की पत्नी के नाम पर उठे सवाल
सपा से दंडितों को सरकार में काम
सपा एमएलसी आशु मलिक की पिटाई करने वाले मंत्री पवन पांडेय का मामला भी सत्ता और संगठन की राहें अलग-अलग दर्शाता है। पवन को सपा से निकालने की घोषणा में मुलायम सिंह की सहमति थी जिसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने पत्र के जरिये भेजी मगर मुख्यमंत्री ने उसका संज्ञान नहीं लिया। इससे दावों से इतर हालात ऐसे नजर आ रहे हैं। प्रस्तावित रथयात्रा के लिए बुलाई बैठक में अखिलेश यादव के विश्वस्त आगे आगे रहे। विभिन्न शहरों में आयोजन का जिम्मा उन्हीं सुनील यादव साजन, आनंद भदौरिया, संजय लाठर, अरविंद यादव के कंधे पर है जिन्हें पार्टी निष्कासित कर चुकी है।
सपा से निष्कासित पवन पांडेय अब भी मंत्री, मुलायम की अदालत में होगी अपील
शिवपाल ने किए ताजा प्रहार
सहारनपुर में एक कार्यक्रम में अपने बेटे के साथ पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव यहां जनसभा में भीड़ देखकर काफी उत्साहित दिखे और इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री पर कई प्रहार किये। उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी और रोजगार देना सरकार का काम है। यहां के दर्जनों गांव के किसान 18 वर्ष से सिंचाई के लिए नहर का पानी मांग रहे हैं। मैं मंत्री होता तो 24 घंटे में पानी दे दिया जाता लेकिन अब मेरे हाथ में कुछ नहीं है।

जम्मू-कश्मीर: पाक सेना की गोलीबारी जारी, 24 घंटे में BSF के दो जवान शहीद


सत्यम तिवारी सम्पादक
जम्मू-कश्मीर: पाक सेना की गोलीबारी जारी, 24 घंटे में BSF के दो जवान शहीद
पाकिस्तान की सेना सीमा से सटे इलाकों में लगातार फायरिंग कर रही है। गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया है।
श्रीनगर, (जेएनएन)। जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलीबारी जारी है। एक दिन तक राजौरी पुंछ सीमा पर शांति कायम रखने के बाद पाक सेना ने पुंछ जिले के मेंढर, मनकोट व बालाकोट सेक्टर में गोलीबारी फिर से शुरू कर दी है। पाक सेना ने गुरुवार शाम पांच बजे के करीब एक साथ तीनों सेक्टरों में शाम पांच बजे गोलाबारी शुरू कर दी। पाक सेना सैन्य चौकियों को निशाना बनाने के साथ-साथ रिहायशी क्षेत्रों में भी मोर्टार दागना शुरू कर दिया। भारतीय सेना द्वारा भी पाक सेना को मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है।

उत्तरी कश्मीर में गुरुवार को एलओसी पर स्थित टंगडार (कुपवाड़ा) में पाकिस्तानी सेना के बैट (बॉर्डर एक्शन टीम) हमले में एक सैन्यकर्मी शहीद व एक अन्य जख्मी हो गया। जवाबी कार्रवाई में बैट का भी एक सदस्य मारा गया और एक घायल है। इसके बाद बैट दस्ता वापस गुलाम कश्मीर भाग गया। अलबत्ता, सेना ने कहा है कि घुसपैठ के एक प्रयास को नाकाम बनाते हुए सैन्यकर्मी शहीद हुआ है। वहीं, शहीद जवान की पहचान हवलदार प्रदीप भंडारी व घायल की राइफलमैन संदीप सिंह के रूप में हुई है।
सूत्रों ने बताया कि टंगडार सेक्टर में दोपहर करीब एक बजे छह गढ़वाल रेजिमेंट के जवानों का एक दल एलओसी के अग्रिम इलाके में नियमित गश्त पर था। अचानक वहां घने पेड़ों की आड़ में छिपे पाकिस्तानी सेना के बैट दस्ते ने उन पर हमला कर दिया। जवानों ने भी जवाबी फायर किया। करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ में एक भारतीय जवान शहीद व एक अन्य जख्मी हो गया। जवाबी कार्रवाई में बैट दस्ते का भी एक सदस्य मारा गया व एक अन्य के जख्मी होने की सूचना है, क्योंकि मुठभेड़स्थल पर भारी मात्रा में खून के धब्बे मिले हैं, जो गुलाम कश्मीर की तरफ जा रहे हैं। इनके आधार पर सूत्रों ने दावा किया है कि बैट को भी नुकसान हुआ है। फिलहाल, क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।
इससे पहले जम्मू के आरएसपुरा के अब्दुल्लियां सेक्टर में मोर्टार गिरने से सीमा सुरक्षा बल का एक हेड कांस्टेबल शहीद व आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शहीद जवान की पहचान जितेंद्र कुमार पुत्र लक्ष्मी सिंह, निवासी रक्सोल, मोतीहरी, बिहार के रूप में हुई है। एक सप्ताह में सीमा पर तीन बीएसएफ जवान शहीद हो चुके हैं।


जवाबी कार्रवाई में पाक रेंजर की मौत

नियंत्रण रेखा से लगते जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर मे बीती रात से लगातार पाकिस्तानी सेना की तरफ से की जा रही गोलीबारी के जवाब में भारतीय सेना के जवानों की तरफ से की गई कार्रवाई में एक पाकिस्तानी रेंजर की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।

बीएसएफ के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि करीब दोपहर साढ़े बारह बजे और 1.15 बजे बीएसएफ के जवानों ने अरनिया और आर.एस. पुरा सेक्टर्स में एक पाकिस्तानी रेंजर को मार गिराया गया जबकि एक अन्य घायल हुआ है। हालांकि, पाकिस्तानी सेना के जवान भारी गोलीबारी के बीच घायल जवानों को लेकर भागने मे कामयाब रहे।

पाकिस्तानी जासूस महमूद अख्तर को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का फरमान

 सत्यम तिवारी सम्पादक
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि पाक उच्चायोग के अधिकारी महमूद अख्तर को अवांछित घोषित कर दिया गया है।
नई दिल्ली, एएनआई। पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात एक अधिकारी को भारतीय रक्षा से जुड़े संवेदनशील डॉक्यूमेंट्स की जासूसी के आरोप में पकड़े जाने के बाद आरोपी शख्स महमूद अख्तर को अवांछित करार दिया गया है। इसके साथ ही, महमूद अख्तर को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है।

विदेश सचिव एस. जयशंकर ने भारत में तैनात पाकिस्तनी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब कर इस बात की जानकारी दी की पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी महमूद अख्तर को अवांछित घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही, उसे 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया। महमूद अख्तर को दिल्ली पुलिस ने बुधवार को उस वक्त इंटरसेप्ट कर पकड़ा जब भारत की सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील डॉक्यूमेंट्स ले रहा था।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि महमूद अख्तर ने पूछताछ में बताया है कि उसने साल 1997 में पाकिस्तानी सेना के बलूच रेजिमेंट में भर्ती हुआ था। उसके बाद 2013 में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई में डेप्यूटेशन पर आया। पाकिस्तान की तरफ से यह आरोप कि भारत ने महमूद अख्तर से पूछताछ के दौरान दुर्व्यवहार कर विएना संधि का उल्लंघन किया है इसके जवाब में विकास स्वरूप ने कहा कि उसके साथ राजनयिक शिष्टाचार के साथ ही सलूक किया गया।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इंटरसेप्ट से पकड़े महमूद अख्तर के बारे में बताया कि यह आईएसआई एजेंट है और पाकिस्तान ने डेढ़ साल पहले इसकी नियुक्ति उच्चायुक्त में की थी। इसे खासतौर पर वीजा के काम में लगाया गया था ताकि जरूरतमंद को पैसे का लालच देकर उससे भारत के खिलाफ जासूसी कराई जा सके।

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम ब्रांच) आर एस यादव ने मीडिया को बताया कि आरोपी डेढ़ साल से अधिक समय से जासूसी गतिविधियों में शामिल था। पुलिस छह महीने से उसकी गतिविधियों पर नजर रखे थी। एक विशेष सूचना पर बुधवार को पाकिस्तानी उच्चायोग में पदस्थ अधिकारी महमूद अख्तर को पकड़ लिया गया। अख्तर जासूसी की कड़ी का सरगना है।


क्राइम ब्रांच की टीम ने जासूसी मामले से जुड़े तीन और आरोपियों मौलाना रमजान, सुभाष जांगीर और महबूब राजपूत को भी गिरफ्तार किया है। रमजान और सुभाष जांगीर के पास से गुजरात और राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की तैनाती से जुड़े संवेदनशील दस्तावेज और मानचित्र बरामद किये गए हैं।

हीरा कारोबारी ने अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट में दिया कार और फ्लैट

सत्यम तिवारी सम्पादक

हीरा कारोबारी ने अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट में दिया कार अौर फ्लैट
कंपनी ने अपने यहां काम करने वाले करीब 1200 से ज्यादा कर्मचारियों को दिवाली बोनस के तौर पर कार गिफ्ट की है।
सूरत(एएनअाई)। गुजरात में हीरा कारोबार से जुड़ी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दिवाली पर बेहद खास तोहफा दिया है। इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दिवाली के बोनस के तौर पर कार और फ्लैट दिए हैं।
सूरत की हीरा कारोबार कंपनी हरी कृष्णा डायमंड एक्सपोर्ट्स ने अपने कर्मचारियों को तोहफे में कार और घर की सौगात दी है। कंपनी ने अपने यहां काम करने वाले करीब 1200 से ज्यादा कर्मचारियों को दिवाली बोनस के तौर पर कार गिफ्ट की है।
कार के साथ-साथ हीरा कंपनी ने करीब 400 कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस के तौर पर फ्लैट खरीदने में भी मदद की है। कंपनी ने कुल 1600 से ज्यादा कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की थी। कंपनी ने ये लिस्ट कर्मचारियों के किए गए कार्यों और बिजनेस में उसके असर के मद्देनजर तैयार किया गया। जिन्हें गिफ्ट में कार और घर देने की योजना थी। इसी के तहत उन्होंने ये कदम उठाया।
कंपनी की ओर से जिन कर्मचारियों को कार और फ्लैट की सौगात दी गई है उन्होंने कंपनी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कंपनी लगातार आगे बढ़े जिससे कंपनी को फायदा हो और कर्मचारी भी लाभान्वित होते रहें। कंपनी की ओर से कहा गया कि हीरा तराशने के काम जुटे ये कर्मचारी अपने काम के प्रति बेहद होशियार हैं।

अगर ओवैसी को भारत में रहना है तो कहना होगा वन्दे मातरम् : साक्षी महाराज

सत्यम तिवारी सम्पादक
भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने शनिवार को उन्नाव में एक प्रोग्राम के दौरान ओवैसी पे हमला बोलते हुए कहा कि ओवैसी को राष्ट्र विरोधी है उन्होंने कहा कि भारत में रहना है तो संविधान के अनुसार चलना होगा और वन्दे मातरम् कहना होगा .
साक्षी ने कहा कि ओवैसी एक राष्ट्र विरोधी व्यक्ति बुद्धि से पैदल है. उनको ठीक करने के लिए हैदराबाद का टी राजा ही काफी है टी राजा हैदराबाद की सीट से विधायक है .
इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि ओवैसी जैसे लोगों से मैं कहना चाहूंगा कि भारत में रहना होगा तो ‘वंदे मातरम्’ कहना होगा उन्होंने कहा कि भारत मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड से नहीं बल्कि सविधान से चलेगा.
उन्होंने मीडिया से बातचीत में भाजपा एमपी सीएम अखिलेश यादव के विकास के दावों की पुष्ठी करते दिखे ,जब उनसे सपा में ज़ारी रस्साकसी पे सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में सीएम को होनहार बता कर सबको चौका दिया

इमाम बुखारी ने कहा-कहीं ट्रिपल तलाक को खत्म करने में खुद खत्म न हो जाये मोदी सरकार

सत्यम तिवारी सम्पादक
जमा मस्जिद के इमाम ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार को सख्त चेतावनी देते हुए कहा की अगर मोदी सरकार ट्रिपल तलाक को खत्म करने की कोशिस करेगी तो खुद मोदी और मोदी सरकार ख़त्म हो जाएगी।
इसके बाद इमाम बुखारी ने कहा अगर प्रधानमंत्री मोदी कुरान या तलाक पर मुस्लिम पर्सनल लॉ को समाप्त करने की कोशिस की तो वो खुद की पार्टी को समाप्त कर बैठेंगे और कहा की मोदी ने या उनकी सरकार ने कभी भी कुरान का जिक्र तक नहीं किया।
ये शाही इमाम महिलाओं को अधिकार देने से बचने की खातिर खुद की किताब का जिक्र बिच में करके मुसलमानो की भावनाओ को ठेस पंहुचा रहा है
इमाम ने कहा की ये भारत के 26 करोड़ मुसलमानों की भावनओं के खिलाफ है इमाम ने कहा की मुसलमानो के विवाह और तलाक के विषय में किसी सरकार का सुझाव की जरुरत नहीं है।
शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान ने कहा मोदी सरकार को चाहिए की वह किसी धर्म के नाम पर राजनीति न करे और भारत के विकास पर ध्यान दे

Tuesday 25 October 2016

Friday 21 October 2016

भागवत कथा मे भक्तो को मिला सन्योजित ज्ञान

समय की खबर सम्पादक-
घाटमपुर क्षेत्र के गांव परास मे हो रही श्रीमदभागवत कथा के तीसरे दिन सुदामा के चरित्र का वर्णन किया गया की किस तरह सुदामा ने भुख प्यास से लडते हुए किस तरह भगवान कृष्ण के दर्शन प्राप्त किये और उनको सुख सम्रद्दी भी मिली व्यास जी ते बताया की हम सभी भगवान के भक्तो को इसी तरीके से प्रभू का गुणगन करना चाहिये लोगो मे आस्था अभी धर्म के नाम पर है उसको बना कर रख्खे क्योंकी कोई भी पण्डिंत और कोई भी व्यास आपको पूर्ण ज्ञान नही दे सकता लेकिन एक गुरू ऐसा है की जिससे हम पूर्ण ज्ञान प्राप्त कर सकते है 

Thursday 20 October 2016

ट्रक मे लगी भीसड आग

कमलेश शुक्ला प्रबंध सम्पादक-
सजेती(घाटमपुर)-थाना सजेती क्षेत्र के गांव अलियापुर मे बने टोल प्लाजा मे खडे एक कंटेनर मे शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई मौके पर मौजूद टोल के कर्मचारियो ने आग बुझाने मे काफी मसक्कत की हमारे पुलिश के जवान भी लगे रहे काफी कडी ससक्कत मे उसके बाद उन्होने आग पर काबू पाया ट्रक न0 युपी71 बी 6786 हमीरपुर की तरफ से कंटेनर मे सामान लादकर कानपुर जा रहा था जैसे ही वो अलियापुर टोल मे पहुचा वैसे ही ट्रक मे शार्ट सर्किट हॉ ग़ॅई जीसॅसे जीसॅसे ट्रक मे आग लग् गई मौके पर सूचना मे पहुची फायर बिग्रेड ने काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया

Tuesday 18 October 2016

20 को आयेंगे पियुष गोयल ,बीजेपी कार्यकर्ता लगे भीड इकठ्ठी करने मे

सम्पादक
घाटमपुर--20 अक्टूबर को घाटमपुर आ रहे उर्जा मंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए बीजेपी के कार्यकर्ता कार्यक्रम मे भीड इकठ्ठी करने के लिये जद्दोजहद कर रहे है गांव गांव जाकर वहा जाने की बाते बतायी जा रही है अकबरपुर से सांसद श्री देवेंद्र सिंह भोले भी कार्यक्रम मे भीड इकठ्ठी करने के लिए कार्यकर्ताओ से अभिवादन कर रहे है
घाटमपुर मे बन रहे 1980 मेगावाट के कोल विधुत परियोजना का उद्घाटन करने आ रहे केंद्रीय उर्जा मंत्री श्री पियुष गोयल जी के कार्यक्रम के देखते हुए बीजेपी ने जनमानस इकठ्ठा करने का काम शुरू कर दिया है

किसान ने फासी लगा दी अपनी जान

अमित कुमार ब्युरोचीफ हमीरपुर
मौदाहा--विकास क्षेत्र मौदाहा के गांव छिलका के किसान शिवराज(28) पुत्र सीताराम अपने पिता को खाना देने खेत गया था और पिता ने खाना खाने के बाद जानवर हाँकने चले गए तभी शिवराज(जिसकी मांनसिक स्थित ठीक नही थी)ने फासी लगा ली जब पिता खेत वापस आया तो उसकी म्रत्यु हो चुकी थी और परिवार मे अभी उसकी पत्नी संतोषी(24)पुत्र अंश(3)वर्ष पुत्री राधिका(5)वर्ष है अब उनकी देखभाल कौन कर पायेगा उसकी पत्नी का यही सोच सोच कर बुरा हाल है परिवार के लोगो ने हत्या की आशंका जतायी है पुलिस अभी जांच कर रही है

हरी पत्ती योजना मे काम करने वाले मजदूरो को नही मिल रहा पैसा

अमित कुमार ब्युरो चीफ मौदाहा
हमीरपुर-विकास क्षेत्र मौदाहा के ग्राम कुनेह्टा के व्यक्ति कृष्ण कुमार हरी पत्ती योजना मे काम करते है और 01/07/2016 से अभी तक इनको कोई भी पैसा नही मिला है रेंजर से वो जब भी कहते है तो वो टाल मटोल करता रहता है जब इस बारे मे रेंजर संजय शर्मा से कृष्ण कुमार ने बात की तो रेंजर ने कृष्ण कुमार को धमकी दे कर भगा दिया और विभाग के कान मे जू तक नही रेंग रही

50 साल की हुई अमूल गर्ल, देखिये ये हैं इसे बनाने वाले


सत्यम तिवारी सम्पादक
हमारे सम्पादक की खास बात-चीत
नई दिल्ली। अमूल बटर के विज्ञापनों में नजर आने वाली प्यारी सी अमूल गर्ल 50 साल की हो गई है। नीले बाल, बिना नाक, लाल गाल और पोल्का डॉट वाली फ्रॉक पहनने वाली ये अमूल गर्ल देश-दुनिया के हर ज्वलंत मुद्दे पर कटाक्ष देती नजर आती है। 2014 में जब मोदी सरकार आई थी तो इसकी पंच लाइन थी अच्छा दिन-नर आया है।
भारत में इमरजेंसी के दौर से लेकर नसबंदी तक पर अमूल गर्ल ने मक्खन के साथ ही अपनी चाटुकारिता दिखाई है। कई बड़े विवादों पर अमूल गर्ल की ओर से दी गई पंच लाइन यादगार बन चुकी हैं। पिछले महीने पीएम मोदी के जन्मदिन पर जब अमूल की तरफ से बधाई दी गई तो कई बार मजाक बन चुके मोदी ने भी इसका बखूबी जवाब दिया। पीएम मोदी ने लिखा आपका मजाक करने का तरीका हमेशा से मुझे पसंद है।
अमूल गर्ल के पीछे है तीन लोगों की टीम
क्या आप जानते हैं कि इस अमूल गर्ल के पीछे किन लोगों का दिमाग और क्रिएटिविटी है। इन विज्ञापनों को तैयार करने के लिए तीन लोगों की टीम बनी हुई है जो हर सप्‍ताह 6 कार्टून तैयार करती हैं। इन विज्ञापनों की कैंपेन डाकुन्‍हा कम्‍यूनिकेशंस करती है। इस कंपनी के क्रिएटिव हैड हैं राहुल डाकुन्हा, कॉपी राइटर हैं मनीष झावेरी और करीब ढाई दशकों से अमूल गर्ल को बनाने वाले कार्टूनिस्ट जयंत राणे हैं। डाकुन्हा के विज्ञापन काफी हद तक आक्रामक होते हैं।डाकुन्हा और झावेरी रोजाना अपना दिन एक ही तरह से शुरू करते है।
अखबारों को खंगालने के बाद आता है विज्ञापन का आइडिया
सुबह वे अखबारों को खंगालते हैं और उनमें छोटे-बड़े घोटाले, मजदूरों का आंदोलन, खेलों का विवाद, भ्रष्टाचार प्रदर्शन, इमारतों का ढह जाना, कुछ विवादित होना या फिर ऐसा कुछ भी खोजते हैं जिनपर देशभर में चर्चा हो रही होती है। वहीं, रोजाना सुबह विज्ञापन के लिए मुद्दा ढूंढऩे के बाद उसकी पटकथा के बारे में चर्चा की जाती है। पटकथा और इसका मुद्दा तैयार होने के बाद कार्टूनिस्ट जयंत राणे को इस बारे में बताया जाता है। राणे एक कागज पर अपनी पेंसिल घुमाना शुरू कर देते हैं और अमूमन आधे घंटे में अमूल गर्ल के साथ उस मुद्दे से जुड़ी मुख्य तस्वीर दे देते हैं। इसके बाद डाकुन्हा इसमें हो सकने वाले जरूरी सुधारों और बेहतर किए जाने की संभावना होने पर कुछ जानकारी देते हैं और फिर ऐड फाइनल हो जाता है।

आक्रामक विज्ञापनों के लिए विवादों में रहती है अमूल गर्ल-----
डाकुन्हा के विज्ञापन काफी हद तक आक्रामक होते हैं। इस आक्रामक विज्ञापनों की वजह से यह कई बार विवादों में भी छाए रहे हैं। लेकिन यह विज्ञापन एजेंसी इतने बोल्ड संदेश देने वाले एड तैयार करने का श्रेय सहकारी दुग्ध कंपनी अमूल के संस्थापक वर्गीज कुरियन को देती है क्‍योंकि वो किसी से भी नहीं डरते थे और उन्‍होने ही डाकुन्हा कम्यूनिकेशंस को आजादी दी थी की वो ज्‍वलंत मुद्दो को अपना टारगेट बनाए। वर्गीज कुरियन 2012 में ही दुनिया को अलविदा कह गए। लेकिन उनका नाम आज भी जिंदा है।

1966 में हुई रची गई थी अटरली-बटरली अमूल गर्ल---
1966 में अमूल के विज्ञापन की शुरूआत हुई थी और इसकी कमान एडवरटाइजिंग सेल्‍स एंड प्रमोशन के मैनेजिंग डायरेक्‍टर सिल्‍वेस्‍टर डाकुन्‍हा को दी गई थी। इन विज्ञापनों की शुरूआत थोड़ी बोरिंग थी लेकिन धीरे-धीरे इसने रोचक रफ्तार पकड़ी क्‍योंकि डाकुन्‍हा ने ठान लिया था कि वो अमूल के विज्ञापनों की बोरिंग इमेज बदल कर रख देंगे और उन्‍होंने वैसा ही किया। जब अमूल बटर की शुरूआत हुई थी तब पॉल्‍सन नाम की कंपनी भी टक्‍कर में थी क्‍योंकि वो भी बटर का उत्‍पाद करती थी और अच्‍छा खासा बिजनेस कर रही थी। पॉल्सन अपने विज्ञापन में एक बटर गर्ल का इस्तेमाल करता था। इसी गर्ल को टक्कर देने के लिए डाकुन्‍हा ने अपने एजेंसी के आर्ट डायरेक्‍टर यूस्‍टेस पॉल फर्नांडिज के साथ बैठकर एक ऐसी गर्ल की कल्‍पना करी जो तुरन्‍त लोगों के दिन और दिमाग में समा जाए।

मेट्रो में फ्री में वाईफाई, एक मिनट में डाउनलोड होगा तीन जीबी डाटा

सत्यम तिवारी सम्पादक
दिल्ली मेट्रो रेल नेटवर्क में 50 मेगाबाइट्स प्रति सेकेंड (एमपीबीएस) की स्पीड से फ्री वाईफाई के साथ सफर में अटूट कनेक्टिविटी भी अगले साल मिलेगी। अभी ट्रेन सफर के दौरान कुछ जगह नेटवर्क चला जाता है और फोन पर बात नहीं हो पाती।
ये दिक्कत मई-जून, 2017 तक खत्म हो जाएगी। ना सिर्फ मोबाइल पर बातचीत अटूट होगी बल्कि क्रिकेट, फुटबॉल मैच के साथ हाईस्पीड नेटवर्क से सीधा प्रसारण देखना भी आसान होगा।
दिल्ली मेट्रोरेल कॉर्पोरेशन के साथ समझौता करने वाली टेक्रो सैट कॉम 250 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। जिसमें 400 किमी फाइबर केबल नेटवर्क बिछाने समेत सेटअप तैयार करने में 700 का स्टाफ लगाया हुआ है।
फ्री सेवा कुछ दिन के लिए नहीं बल्कि 10 साल का समझौता मेट्रो के साथ संबंधित कंपनी ने किया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक का कहना है कि यात्रियों को दस साल तक फ्री सेवा देंगे। विज्ञापन से निवेश की भरपाई होगी।

एक अद्भुभुत नागिन जो युवक से लिपटकर सोती है

सत्यम तिवारी सम्पादक
दिल्ली न्यूज--यह नागिन एक युवक से लिपट कर सोती है, शर्ट पर मिलते हैं किस के निशान
हो सकता आप जब इस खबर की हेडिंग पढ़ रहे हों तो आपको लग रहा यह कैसी खबर है। भला ऐसा भी हो सकता है कि कोई नागिन किसी युवक को रात को किस करती हो, लेकिन यह बात सच है। दिल्‍ली निवासी एक 26 साल के युवक के साथ यह घटना पिछले 5 सालों से हो रही है। आइए जानें यह पूरा मामला...
20 बार डस चुकी
दिल्‍ली में रहने वाले 26 साल के युवक कोमल का पिछले 5 सालों से बुरा हाल है। कोमल के साथ एक नागिन रात भर लिपट कर सोती है। इतना ही नहीं वह उसे किस भी करती है। उसकी शर्ट पर नागिन की किस के निशान भी मिलते हैं। खुद कोमल भी इस बात से हैरान है। अब तक यह नागिन इस युवक को करीब 20 बार प्‍यार में काट भी चुकी लेकिन उसके ऊपर कोई असर नहीं हुआ। कोमल का कहना है कि उसे यह परेशानी जब से उसकी शादी हुई है तब से बनी है। जब पहली बार उसके साथ यह घटना घटी तो उसने परिजनों को बताया। परिजनों ने उसकी शर्ट से लेकर उसके बिस्‍तर तक में नागिन के पैरों के निशान देखे थ्zwj;ो।
पूर्व जन्‍म की पत्‍नी
यह सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। वह नागिन उससे कई बार सपने में कह चुकी है वह उसकी पूर्व जन्‍म की पत्‍नी है। उनका रिश्‍ता अधूरा रह गया था तो वह इस जन्‍म में पूरा करने आई है। वहीं कोमल के साथ घट रही इस घटना से उसके परिजन भी परेशान है। उसके पिता धनीराम का कहना है कि वह नागिन के कब्‍जे से बेटे को छुड़ाने के लिए हर प्रयास कर चुके है, लेकिन असफल रहे। हर वक्‍त बेटे की जान का डर सताया रहता है। वहीं कोमल की शर्ट पर नागिन की किस के निशान देखने के लिए उसके घर लोगों की भीड़ होने लगी है।

Sunday 16 October 2016

ग्राम रमना किसनपुर के लोग कीचड मे रहने को मजबूर

अमित कुमार ब्युरोचीफ़ हमीरपुर
ग्राम रमना किसनपुर तहसील मौदाहा जिला हमीरपुर के लोग कीचड मे रहने को मजबूर है और वहा पर कई प्रकार की बीमारिया भी फैली हुई है जब इसकी शिकायत लोग ग्राम प्रधान से करते है तो लोगो को प्रधान धमका कर भगा देता है क्योंकी ग्राम प्रधान कुछ दबंग भी है जिसकी वजह से लोग उससे डर महसूस करते है जब हमारे रिपोर्टेर ने प्रधान से बात की प्रधान ने हमारे रिपोर्टेर से भी गलत तरीके से बात की लेकिन रिपोर्टेर उसी ग्राम का होने के कारण उसने कोई एक्सन नही लिया गाव मे जिस तरिके की बिमारी फैली हुई है उन सब की जानकारी गांव के लोगो ने रिपोर्टेर अमित कुमार को दी सूचना देने वालो मे से रामायण साधू जगमोहन चंद्रपाल राजबाहादुर सियाराम ने दी और बताया की उसी जगह पर हैण्ड्पम्प है जहा पर कीचड भरा हुआ है और गांव मे दूसरा कोई हैण्डपम्प ना होने का कारण लोग वही कीचड का पानी पीना पसंद करते है

हमीरपुर जिले की बैंको मे दलालो का डेरा

मोहिनी जी रिपोर्टेर  हमीरपुर
  कुरारा बैंको में पुलिस ने दलालो के खिलाफ चलाया अभियान सभी बैंको में की गई पूँछ तांछ कस्बे की इलाहाबाद बैंक में पकडे गए दो दलाल पुलिस उठाकर लाई थाने।
बैंक दलालो में खलभली लोगो ने बताया अभी भी पकडे गए दलालो से बड़े दलाल इस इलाहबाद बैंक में मौजूद ।कई दलाल बैन्को मे लोगो के कागज लेकर 2-3 दिन के अंदर लोगो के लोन का काम पूरा कर देते है जिससे दलालो की अच्छी खासी कमाई हो जाती है और इसका हिस्सा बैंक के मैंनेजर व अन्य अधिकारियो को भी मिलता है जिससे बैंको मे दलाल खुले आम इस तरीके से आम नागरिको का शोषण करते है

ग्राम पंचायत की जमीन पर दबंगो का कब्जा

 मोहिनी जी रिपोर्टेर मौदाहा
 कदौरा ग्राम  में दबंगो द्वारा मरघट की जमीन पर लगे ब्रछो को उखाङ कर फेक कर जबरन कब्जा किया ग्राम प्रधान ने थाने मे तहरीर दी लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने इस मामले को संज्ञान मे नही लिया है क्योंकी दबंगो ने अधिकारियो को अपने कब्जे मे कर रख्खा है प्रधान जब भी  किसी अधिकारी से इस की शिकायत करता है तो अधिकारी टाल मटोल करके प्रधान को घर वापस भेज देते है अभी तक इस मामले मे कोई सुनवाइ नही हो रही है और कब्जा करने वाले दबंग प्रधान को भी जान से मारने की धमकी देते है प्रधान भी डरा सहमा सा ग्राम मे निवास कर रहा है 

विद्युत विभाग की संवेदनहीनता के कारण विगत 04 दिन से ग्राम कुछेछा में विद्युत आपूर्ति बाधित*

मोहिनी जी रिपोर्टेर मौदाहा
    इससे पूर्व विगत माह  भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर विभागीय अधिकारियों द्वारा समस्या के समाधान न किये जाने पर ग्रामीणों द्वारा तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसपर जिलाधिकारी हमीरपुर के निर्देश/हस्तक्षेप उपरान्त  लगभग 16 दिवस के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल की गयी थी।
      उल्लेखनीय है कि ग्राम कुछेछा में विकास भवन, ए०आर०टी०ओ० कार्यालय, राजकीय महाविद्यालय सहित कई अन्य राजकीय प्रतिष्ठान स्थापित हैं साथ ही महर्षि विद्यालय, जयपुरिया विद्यालय जैसे निजी संस्थान भी संचालित हैं।इतना कुछ सरकारी कार्य होने के बावजूद अधिकारियो का ध्यान इस बिजली समस्या पर नही गया जब इसकी जानकारी जिलाधिकारी को हुई तो उन्होने इस मामले को संग्यान मे लिया और तुरन्त बिजली सुचारु रूप से चालू करने के आदेश दिये

चित्रकूट ब्रेकिंग*स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही फिर हुई उजागर

मोहिनी जी रिपोर्टेर मौदाहा
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही फिर हुई उजागर।जिला अस्पताल के गेट के बाहर फिर हुआ खुले आसमान के नीचे बच्चा।अस्पताल प्रशासन ने कर दिया था रिफर।महिला अमरवा मजरा बिहारा गांव की है निवासी है चित्रकूट के जिला अस्पताल के गेट मे हुआ प्रसव समस्त डाक्टरो का ध्यान सिर्फ पैसो की तरफ बना रहा युवती ने काफी शोर भी मचाया लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने कोई सहायता उपलब्ध नही करायी जिससे माना जाता है कि सरकारी अस्पताल भी अब पैसे वालो की जागीर बन चुके है

कानपुर- शहर में नही थम रहा दबंग शोहदों का आतंक



 सत्यम तिवारी सम्पादक
कानपुर- शहर में नही थम रहा दबंग शोहदों का आतंक, दिनदहाड़े बेख़ौफ़ शोहदे ने डॉक्टर से मिलने गयी युवती को खींचने का किया प्रयास,चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने शोहदे को दौड़ाया,शोहदा बाइक छोड़कर हुआ फरार,पुलिस के डायल 100 पर सूचना के बावजूद घण्टे भर बाद मौके पर पहुँची कानपुर की हाईटेक पुलिस...*
काकादेव के शास्त्री नगर की रहने वाली युवती पैथोलाजी लैब में काम करती है आज दोपहर वो किसी काम से जूही गौशाला डॉ कंचन माला गुप्ता  के क्लिनिक गयी थी तभी युवती के ही पड़ोस में रहने वाला राजेश शुक्ला भी क्लीनिक पहुँच गया और युवती से छेड़छाड़ करने लगा,घबराई युवती जब क्लीनिक से निकल कर वहाँ से जाने लगी तो दबंग राजेश ने युवती का हाथ पकड़ कर उसे जबर्दस्ती अपनी बाइक में खीचने का प्रयास किया,दिनदहाड़े का मामला होने के कारण शोर शराबा सुनकर काफी भीड़ लग गयी और माजरा समझ कर लोगो ने राजेश को दबोच लिया और युवती ने पुलिस को 100 नम्बर पर सूचना दी लेकिन पुलिस के काफी देर से पहुँचने के कारण शोहदा हाथ छुड़ाकर वहाँ से पैदल ही भाग निकला,मौके पर पहुँची पुलिस ने शोहदे की बाइक अपने कब्जे में ले ली है।
वही युवती ने उक्त के खिलाफ थाना नौबस्ता में तहरीर दी है साथ ही मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग लेकर एसएसपी से गुहार लगायी है

Saturday 15 October 2016

सिधौल मे कटिया मसीन से युवक के कटे दोनो हाथ

कमलेश शुक्ला प्रबंध सम्पादक
सजेती क्षेत्र के गांव सिधौल मे एक युवक दुसरे के घर मजदूरी करके अपने घर परिवार का जीवन यापन करता था लेकिन आज उसके साथ कुदरत ने इस तरह का खेल खेला की आज वो अपने परिवार को दो रोटी खिलाने लायक नही बचा है जिसका नाम राजू कोरी उम्र 35वर्ष है अब युवक का परिवार किस तरह से रहेगा उनके परिवारीजन यहीसोच कर दुखी है और उनके हाल बेहाल है

कोटेदार के खिलाफ कालाबाजारी का प्रदर्शन

कमलेश शुक्ला प्रबंध सम्पादक
सजेती कानपुर-थाना सजेती के ग्राम बम्भौरी मे कोटेदार की मनमानी से परेशान युवको ने एसडीएम आवास के सामने किया धरना प्रदर्शन जिसमे की ग्राम प्रधान भी मौजूद थी ग्राम प्रधान ने बताया की कोटेदार मेरी फर्जी मोहर का एस्तेमाल करके गल्ला व तेल उठा लेता है और गांव के लोगो को पूर्ण मात्रा मे नही देता और पैसे भी अधिक ले रहा है जबकी कोटेदार का कोटा निलम्बित किया जा चुका था लेकिन उसका कोटा फर्जी ढंग से अधिकारियो की मिलीभगत से चालू हो गया है प्रधान ने बताया की जब वो धरने पर बैठी तो एसडीएम साहब ने उनको डाटा की ये सब करने से तुम लोगो को कुछ नही मिलेगा और अगर कोई हरकत की तो अंदर कर दिये जाओगे ऐसे हालात मे जब अधिकारी इनकी बातो पर ध्यान नही देंगे तो आम आदमी क्या कर पायेगा!

कुए मे मिली तीन दिन से लापता युवक की लाश

समय की खबर न्युज
कानपुर(घाटमपुर)-कस्बा घाटमपुर के मोहल्ला गांधीनगर के स्कूल गांधी विद्यापीठ ई0का0 घाटमपुर मे बने कुए मे युवक की लाश आज कुए से गंध पाये जाने पर जब जांच की गई तो तीन दिन से लापता युवक हरीओम पाण्डेय की रूप मे शिनाखत की गई युवक की उम्र 38 साल है परिवारीजनो ने युवक की हत्या की आशंका जतायी है पुलिस मामले की जांच कर रही है

छेडखानी का विरोध करने पर शोहदे ने युवती के सिर मे बोतल मारी :लहुलुहान

समय की खबर न्युज
कानपुर(घाटमपुर)‌‌-आज सुबह कोतवाली व थाना घाटमपुर की चौकी साढ मे एक युवती सुबह सौच के लिये गयी वैसे ही मौके की ताक मे खडा एक गांव का युवक छतेनी(25) ने युवती को पकड लिया और छेडछाड करना प्रारम्भ कर दिया युवती ने जब इसका विरोध किया तो उस युवक ने युवती के सर मे बोतल मार दी व किसी धारदार हथियार से वार कर दिया से युवती बुरी तरह घायल हो गई परिवारीजन युवती को लेकर चौकी पहुचे जहा से पुलिश ने उनको डाक्टरी हेतु घाटमपुर सीएचसी भेजा और उसके बाद युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है

Thursday 13 October 2016

मौसमी बदलाव मे सावधानी जरूरी

पीयुष गुप्ता रिपोर्टेर
कानपुर देहात-दिन मे गर्म और रात के वक्त मौसम का मिजाज नरम रहने के कारण लोगो के स्वास्थ पर विपरीत असर पड रहा है डाक्टरो का कहना है की मौसमी बदलाव के समय ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है खान पान मे सावधानी बरते ताजा और हल्का खाना खाये अकबरपुर के अनन्तराज हास्पिटल के संचालक डा0अमित कटियार ने बताया की मौसम बिल्कुल गर्म या ठंडा रहने मे खास दिक्कत नही होती!

बिना पूछे पानी पीने पर दबंगो ने दलित को पीटा

सत्यम तिवारी सम्पादक
कानपुर(घाटमपुर)-मूर्ती विसर्जन कर लौटे दलित को नंदना चौराहे पर स्थित एक दुकान के बाहर रखे पानी को बिना अनुमति के पीना महंगा पड गया दुकानदार ने अपने कुछ साथियो के साथ दलित की बेरहमी से पिटाई कर दी पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कर ली है
गांव नंदना निवासी शंकर पुत्र सोहनलाल ने बताया की 11 अक्टूबर की रात 8बजे वह मूर्ती विसर्जित करके लौटा था गांव के चौराहे पर स्थित कन्हैया की मिठाई की दुकान पर उसने बिना पूछे पानी पी लिया तो आरोप है की मौके पर मौजूद कन्हैया पूत्र सुंदर विक्रम पुत्र मोहनलाल  गुड्डू पुत्र मान सिंह ने उसको जातीसूचक गालिया देते हुए जमकर पीटा पिटाई से युवक की दायी आंख व गले मे गम्भीर चोटे आयी है
आरोप है की पुलिस से शिकायत करने पर दबंगो ने उसे जान से मारने की धमकी दी है घटना के बाद कोतवाली आये युवक ने पुलिस से घटना की शिकायत की  प्रभारी निरीक्षक प्रमोद शुक्ला ने बताया की मारपीट व हरिजन एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जांच शुरू कर दी है वही घायल यूवक को कानपुर रेफर किया गया है!

इमाम हुसैन की याद मे निकला कर्बला जुलूस

सत्यम तिवारी सम्पादक
कानपुर(घाटमपुर)-कर्बला के मैदान मे इमाम हुसैन व उनके 72 साथियो कि याद मे बुधवार को नगर के विभिन्न इमामबाडो से गमगीन माहौल मे मोहर्रम का जुलूश निकला या हुसैन की सदा व नोहो की बोल पर मातम करते हुए जुलूस शहर के परम्परागत मार्गो से गुजरा तो लोगो के ह्रदय द्रवित हो उठे युवा मासूम बच्चे अकीदत एव एहतराम से शहीदो को याद कर हाथो मे अलम लेकर बढ रहे थे जुलूस मे कलात्मक ढंग से बने ताजिए व अलम सामिल थे!

Friday 7 October 2016

अफसरो ने देखा हेलीपैड और मंच का निर्माण

कमलेश शुक्ला सह-सम्पादक
कानपुर(घाटमपुर)-तहसील घाटमपुर क्षेत्र के यमुनातटवर्ती गावो मे निर्माणधीन1980 मेगावाट क्षमता के कोल आधारित पावर प्लांट का उदघाटन करने 13 अक्टूबर को केंद्रीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल पहुचेंगे केंद्रीय मंत्री के कर्य्क्रम को लेकर शुक्रवार दोपहर एसडीएम सुखवीर सिंह ने कम्पनी के अधिकारियो के साथ हेलीपैड के साथ ही अन्य तैयारियो का निरीक्षण किया

कंटेनर से टकराए बाईक सवार ,दो गम्भीर

समय की खबर सम्पादक
कानपुर(घाटमपुर)-नगर के मूसानगर रोड स्थित शहनाई गेस्ट हाउस के पास कंटेनर से टकराकर बाईक सवार तीन युवक घायल हो गए नगर के मोहल्ला आछी मोहल निवासी रजत पाण्डेय(18)पुत्र लक्ष्मीशंकर अपने साथी शिवम सचान(22)पुत्र सत्यप्रकाश निवासी असधना व सुमित पुत्र राम प्रसाद निवासी जवाहर नगर पूर्वी के साथ बाईक से कस्बे की तरफ आ रहा था तभी कन्टेनर से भिडंत मे तीनो युवक घायल हो गए घायलो को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया जहा से रजत व शिवम को कानपुर रेफर कर दिया गया 

स्टंट के फेर मे तीन छात्रो की डूबकर मौत

सत्यम तिवारी सम्पादक
कानपुर!नौरैयाखेडा की दादानगर नहर मे स्टंट कर रहे तीन छात्र गुरुवार को डूब गए आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिश ने तीनो को निकाला और अस्पताल ले गये,जहा डाक्टरो ने उन्हे म्रत घोषित कर दिया दो अन्य किसी तरह बचकर निकल गये पुलिस के मुताबिक बर्रा-2कालोनी निवासी कृष्णकांत गुप्ता उर्फ छोटू(17)अपने चार दोस्तो शिवम दीपक सिंह अमन अभय के साथ दोपहर दो बजे घर से कोचिंग के लिए निकले थे इस बीच सभी ने नहाने की योजना बनाई और दादानगर नहर पहुच गए छात्रो ने जैसे ही छलांग लगाई और अचानक तेज बहाओ आया और देखते ही देखते सभी उस बहाओ मे फस गये अमन व अभय तो किसी तरिके बाहर आ गए पर छोटू शिवम व दीपक की बहाओ मे फस कर मौके पर ही मौत हो गई!

Thursday 6 October 2016

घर से भगायी गई नाबालिक लडकी

कमलेश शुक्ला
घाटमपुर! तहसील घाटमपुर के सजेती थाना क्षेत्र के गाव क्योटरा चितौली से सुशील कुमार एव रोहित कुमार गाव की नाबालिक लडकी शांती(बदला नाम) 15 वर्ष को बहला फुसला कर कही भगा कर ले गया है जिसकी शिकायत लडकी के बाबा जगन्नाथ को लात जूतो से मारपीटा है और वह रिपोर्ट न लिखवाने की धमकी दे कर भाग गये

दीपदान महोत्सव मे शामिल होने को उमडा भक्तो का सैलाब

सत्यम तिवारी 
  • शाम ढलते ही एक साथ जले लाखो दीप,झिलमिल रोशनी से जगमगा उठा परिसर
 कस्बा स्थित चतुर्थ सिद्धपीठ मा कुष्माण्डा देवी मंदिर मे बुधवार शाम सूरज ढलते ही लाखो दीप रोशनी से पूरा मंदिर परिसर जगमगा उठा कस्बे के अलावा दूरदराज के गावो से आये भक्तो ने मा के दरबार मे अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये मंदिर मे मौजूद अपार जनसैलाब माता के जयकारे लगा रहा था गौरतलब रहे कि मंदिर मे दीपदान का आयोजन बीते 41 वर्षो से अनवरत जारी है जिसका द्रश्य काफी मनमोहक होता है

Monday 3 October 2016

उत्त्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी नहीं लड़ेगी २०१७ का विधान सभा चुनाव।

यू.पी लखनऊ – आम आदमी पार्टी २०१७ का विधान सभा चुनाव नहीं लड़ेगी ,ऐसे में सारा फोकस लोक सभा चुनाव पर है।  पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि पार्टी 2019 लोकसभा पर फोकस कर रही है। ऐसे में यूपी में असेंबली चुनाव ना लड़कर पार्टी पहले निकाय चुनावों में उतरेगी।
दिल्ली में हुई बैठक में तय किया गया
-दिल्ली में बुधवार को हुई आम आदमी पार्टी की बैठक में यूपी के सभी पदाधिकारी बुलाए गए थे।
-इसमें जोनल पदाधिकारियों के साथ-साथ पार्टी के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष भी पहुंचे थे।
-बैठक में मंथन पर पता चला कि अभी ग्राउंड लेवल पर पार्टी की जमीन पुख्ता नहीं हुई है।
-इसी के बाद तय किया गया कि पार्टी पहले निकाय चुनावों में हिस्सा लेगी।
-यही वजह रही कि यूपी विधानसभा चुनाव से आप ने अपने हाथ खींच लिए हैं।
2019 पर फोकस है
-पार्ट्री से जुड़े पदाधिकारियों की मानें तो आप ने लोकसभा चुनाव जरूर लड़ा था, लेकिन एक भी सांसद जीत कर संसद नहीं पहुंचा था।
-तब से पार्टी ने ग्राउंड लेवल पर काम करना शुरू कर दिया।
-हालांकि 2 साल में वह स्टेटस अभी नहीं बन पाया है जिसके सहारे विधानसभा चुनाव की नैय्या पार लगाई जा सके।
-कहीं ढंग से संगठन नहीं खड़ा हो सका है तो कहीं सही कैंडिडेट नहीं है।

कानपुर (घाटमपुर); आर्जकतत्वों ने फेंकी हनुमान जी की मूर्ति ,इलाके में फैला तनाव ….

समय की खबर न्युज सम्पादक
कानपुर ; आर्जकतत्वों ने किया दो समुदायों के बीच तनाव फ़ैलाने का काम । घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के तरगांव जो की अतिसवेदनशील क्षेत्रों की गिनती में आता है आज उसी गॉव में सुबह हनुमान जी की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने स्थापित जगह से हटाकर पानी में फेक दिया । जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । मौके पर भारी पुलिस बल व् पीएसी तैनात कर दी गयी है ।
पतारा चौकी क्षेत्र के तरगाव में बीते दो साल पहले ग्रामीणों द्वारा पीपल के पेड़ के नीचे हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करायी गयी थी ।कल रात अज्ञात लोगों ने उनकी मूर्ति को पानी में फेंक दिया जब सुबह ग्रामीणों ने ये देखा तो उनमे आक्रोश फ़ैल गया । सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने दूसरे समुदाय पर आरोप लगाते हुए जमकर हो हल्ला किया ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस बल व् पीएसी बुलाकर हनुमान जी की मूर्ति को फिर से वहीं रखवाकर ग्रामीणों को समझाने में जुटी हुई है ।

कानपुर (घाटमपुर): विवाहिता को जिंदा जला ससुरालीजन हुए फरार ….

समय की खबर न्युज
कानपुर : घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में ससुरालीजनों ने विवाहिता को केरोसीन डालकर मौत के घाट उतारकर फरार हो गए ।पड़ोसियों से मिली जानकरी पर पहुंचे मायकेपक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी ।
पाहड़वापुर फतेहपुर निवासी शिवबालक ने अपनी बेटी प्रियांशु 24  की शादी 4 वर्ष पहले घुरुवाखेड़ा निवासी राघवेंद्र से की थी शादी के बाद दोनों के एक लड़का हुआ । आज शाम पड़ोसियो से मिली जानकरी पर पहुंचे शिवबालक अपनी बेटी के ससुराल पहुंचा और घर के अंदर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी उसकी बेटी का जला हुआ शव कमरें में पड़ा था ।
सूचना पर पहुंचे घाटमपुर एसओ ने घटना की जाँच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश में जुट गए है ।

धोनी का जादू बाक्स ऑफिस पर भी चला, तोड़े कई फिल्मो के रिकॉर्ड ….

सम्पादक
नई दिल्ली: फिल्म ‘एम.एस.धोनी : द अनटोल्ट स्टोरी’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में तहलका मचा दिया है|
इस फिल्म ने ओपेनिंग वीकेंड में यानि शुरूआती तीन दिनों में कुल 66 करोड़ की कमाई कर ली है|
मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके बताया है कि शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ने शुक्रवार को 20.6 करोड़, शनिवार को 21.30 करोड़ और रविवार को 24.10 करोड़ की कमाई की है|
इस तरह इस फिल्म ने तीन दिन की कमाई में अक्षय कुमार और शाहरूख जैसे सुपरस्टार्स को भी पछाड़ दिया है| ये फिल्म ओपेनिंग की कमाई में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. इससे पहले नंबर वन पर सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ है जिसने तीन दिनों में 180 करोड़ की कमाई की थी|
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी इस फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में हैं| कमाई के लिहाज से देखा जाए तो धोनी क्रिकेट पर तो हिट हैं ही साथ में उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर भी अपनी बादशाहत कायम रखी है|
समीक्षकों ने भी इस फिल्म को अच्छी रेटिंग दी है और शानदार बताया है. इस फिल्म में सुशांत के साथ दिशा पटानी और कियारा आडवाणी भी हैं|फिल्म को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले ‘बेबी’ और ‘स्पेशल 26’ जैसी फिल्में बना चुके हैं

पोस्टमार्टम हॉउस पहुंची महिला ,लाशो पर किये चाकू से ताबड़तोड़ वार…..

 सम्पादक
कानपुर : आज दोपहर पोस्टमार्टम हॉउस में अजीबो गरीब मंजर देखने को मिला यहां पर एक महिला ने लाशों पर चाकू से कई वार किये और वहां मौजूद पुलिस केवल तमाशा देखने में मशगूल रही ।
गोविन्द नगर निवासी बताई जाने वाली महिला सुशीला दिमागी रूप से अस्वस्थ्य है आज सुबह चाकू लेकर वो पोस्टमार्टम हॉउस पहुंची और आये शवों पर चाकू से वार करने लगी ये देख वहां मौजूद लोगों में दहशत फ़ैल गयी। भीड़ ने सुशीला को वहां से  किसी तरह भगाया ।

खौफ हो तो ऐसा कि मोहल्ले के लोग पलायन के लिए हो गए मजबूर…



 सत्यम तिवारी सम्पादक
 कानपुर.भाजपा नेता कैराना में हिन्दू परिवारों के पलायन को लेकर पूरे देश में हो हल्ला मचाए हुए हैं। लेकिन इन्हीं के एक विधायक व इनके भाई की दबंगई के चलते एक नहीं कई परिवार मोहल्ले से पलायन कर गए हैं। एक परिवार ने जबरन मोहल्ले से भगाने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं जब इस परिवार ने मकान छोड़ने से इंकार किया तो विधायक अपने गुर्गों के साथ आ धमका और महिला, बच्चे व बुजुर्गों ने कमरे में बंद कर जमकर पिटाई की। विधायक ने पूरे परिवार को मोहल्ला छोड़ देने के साथ जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित परिवार घर छोड़कर किराए के मकान पर रहने को विवश है | पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की पर सुनवाई नहीं हुई, सीएम और पीएम को खत और ट्वीट किया, लेकिन इसकी आवाज नहीं सुनी गई|
चकेरी थाना क्षेत्र के जेके कॉलोनी में रहने वाले एयरफोर्स के ठेकेदार नीरज सिंह ने यूको बैंक से नीलामी में एक प्लाट खरीदा। उनके प्लाट के सामने महाराजपुर विधानसभा से भाजपा विधायक सतीश महाना के भाई का प्लाट है। भाजपा विधायक के भाई और उनके गुर्गें ने नीरज सिंह के भी प्लाट पर कब्जा कर लिया और उसमें बाउंड्री भी खड़ी कर दी। जब नीरज ने उन्हें रोका, तो भाजपा विधायक ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी और प्लाट से भगा दिया। प्लाट पर कब्जे की शिकायत नीरज ने थाने से लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से की, लेकिन कोई भी नतीजा नहीं निकला। डीजीपी के ट्विटर पर भी शिकायत के बाद पुलिस ने भाजपा विधायक का मामला बता कर कोई भी कार्रवाही नहीं की। मजबूर होकर पीड़ित परिवार ने अपने मकान को बेचकर पलायन करना ही उचित समझा।
PM – CM – DGP से लगा चुका फरियाद
नीरज ने बताया कि विधायक व उसके भाई की दबंगई की शिकायत हमने स्थानीय पुलिस से की, पर किसी ने हमारी मदद नहीं की | सीएम को खत और एसएमएस के जरिए अपनी पीड़ा बताई, बावजूद वहां से अभी तक किसी तरह का जवाब नहीं मिला | पीएम को भी कई खत लिखे, लेकिन न्याय नहीं मिला | कुछ दिन पहले डीजीपी को ट्वीट कर विधायक की दबंगई की शिकायत की, पर वहां से निराशा ही हाथ लगी |
जान प्यारी है, मकान बिकाऊ
पीड़ित की पत्नी किरण लाता का कहना है कि विधायक के भाई की दबंगई का आलम ये है की परिवार के बच्चे भी स्कूल आने-जाने में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दबंगई के चलते दहशत में पलायन कर जान बचाना ही बेहतर है। इसको लेकर ही हम अब अपने सभी मकानों पर भी मकान बिकाऊ है, के बोर्ड लगा रहे हैं। किरण लता ने बताया कि देश के पीएम ट्वीट और खत पहुंचते ही एक्शन लेते हैं, लेकिन हमारे मामले पर वहां से अभी तक सुनवाई नहीं हुई |
   वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर जब भाजपा विधायक सतीश महाना से बात की गई तो उन्होंने ऐसे किसी भी मामले की जानकारी से इंकार कर फोन काट दिया |

बारामूला के आर्मी कैंप पर फिदायीन हमला, दोनों तरफ से गोलीबारी जारी

सत्यम तिवारी सम्पादक
नई दिल्लीः उरी हमले के बाद अब जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना के कैंप पर फिदायीन हमला हुआ है. सेना की राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट का कैंप बारामूला के जांबाजपुरा में है. हमले के बाद दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. सेना ने इस बात की पुष्टि कर दी है. कैंप के दोनों तरफ से गोलीबारी चल रही है, जबकि बड़ी खबर ये आ रही है कि  आतंकी कैंप के अंदर प्रवेश नहीं कर पाए हैं.
आतंकी जैसे ही कैंप के करीब पहुंचे वहां ग्रेनेड से हमला किया. खबरों की मानें तो आतंकी 2-4 की संख्या में है.
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि बारामूला से उन्हें खबर मिल रही है कि वहां फायरिंग की आवाज सुनी जा रही है, सभी की सलामती की दुआ करता हू.
मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने यूनिट कैंप के ठीक सामने बने स्टेडियम की तरफ से हमला किया.  खबरों की मानें तो ये वही आतंकी हो सकते हैं जो उरी हमले के समय भारत में घुसने में कामयाब हो गए थे. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ये पहलू घटना है. भारत ने 18 सितंबर को हुए उरी हमले के बाद  29 सितंबर को LOC के अंदर जा कर सर्जिकल स्ट्राइक किया था.