Sunday 29 July 2018

किसानों के गन्ना बकाया के लिए धरने पर बैठे सपा के पदाधिकारी

ब्यूरो चीफ  ज्ञानेंद्र पांडे S न्यूज़  संवाददाता सीतापुर उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर कि अवध शुगर मिल हरगांव गेट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देशन मेंव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर आज दिनांक 29 जुलाई 2018 को एक विशाल धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें विधान परिषद सदस्य समाजवादी पार्टी आनंद भदोरिया के नेतृत्व में धरने को विधानसभा अध्यक्ष हरगांव आर पी चौधरी  व  फुरकान खान व पूर्व विधायक अनिल वर्मा व जहीर अब्बास  व जावेद भाई लहरपुर आदि ने संबोधित किया

जिसमें धरने में शामिल

हजारों की संख्यामे आए किसान भाइयों व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आनंद भदौरिया ने कहा कि किसानों का 178 करोड़का बकाया  भुगतान अति शीघ्र नहीं हुआ तो हम समाजवादी के लोग हलक में हाथ डालकर निकालना भी जानते हैं   व मिल प्रशासन व सरकार को भी बताना चाहता हूं की गन्ना किसानों का 178 करोड़ का भुगतान  जल्द से जल्द कर दिया जाए जबकि भारतीय जनता पार्टी सरकार में आने से पहले लोक संकल्प कल्याण पत्र में यह भी कह रही थी कि आप गन्ने की ट्राली एक तरफ उतारोगे दूसरी तरफ खाते में रुपया पहुंचेगा लेकिन ऐसा क्यों नहीं किया गया और किसानों को गुमराह किया गया इसीसे संबंधित ज्ञापन मिल गेट पर पहुंचे  उप जिलाधिकारी सदर सीतापुर उमाकांत अवस्थी  को दिया गया

Thursday 26 July 2018

खंड शिक्षा अधिकारी ने समय से स्कूल पहुचने के अध्यापको को दिए आदेश

ब्रेकिंग 25 जुलाई 2018 एस न्यूज़ संवाददाता ब्यूरो ज्ञानेंद्र पांडे सीतापुर उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर के विकासखंड हरगांव में बीआरसी में एक प्रधानाध्यापकों की खंड शिक्षा अधिकारी हरगांव उपेंद्र जैन के निर्देशन में विकासखंड हरगांव के बीआरसी में एक बैठक आहूत की गई जिसमें ब्लॉक के समस्त प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक द्वारा बीआरसी हरगांव में एक समस्त प्रधानाचार्यों की बैठक हुई जिसमें निर्देश दिया गया की  समस्त विद्यालयों में प्रार्थना सभा के बाद समय  बजे

से अध्ययन कार्य शुरू हो जाए अध्ययन अवधि मेंअध्यापक ना तो विद्यालय छोड़ने और ना ही कोई दूसरा कार्य करते पाया जाए आकस्मिक अवकाश और अन्य अवकाश की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी हरगांव को समय से उपलब्ध कराएं विद्यालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान दें वह बच्चों के नामांकन व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए विभागीय योजनाओं को समय से पूर्ण किया जाए बच्चों के संस्कारों के विकास शंखनाद बाल संसद आदि गतिविधियों पर नजर रखी जाए इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री पुष्पेंद्र जैन जी  शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष श्री राज किशोर जी उच्च शिक्षा संघ के जिला श्री राम चंद्र मिश्रा जी द्वारा मांग की गई कि यदि निरीक्षण में अध्यापक 7:30 बजे तक अनुपस्थित पाया जाता है तो कार्यवाही से पूर्व उसका पक्ष जान लिया जाए साथ ही आश्वासन दिया जाता है तो यदि अध्यापकों की समस्याओं पर समुचित ध्यान दिया जाए तो अध्यापक अपने मनोयोग से सहयोग करेगा व शासन की मंशा को पूर्ण करेगा ब्यूरो

क्यों नहीं करवाते अभिभावक अपने बच्चों का सरकारी स्कूलों में एडमिशन

जाने इस रिपोर्ट के माध्यम से ब्रेकिंग 25 जुलाई 2018 s न्यूज़ ब्यूरो संवाददाता ज्ञानेंद्र पांडे सीतापुर उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर की तहसील लहरपुर के ब्लाक बेहटा की न्याय पंचायत भरतपुर के प्राथमिक विद्यालय जो पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राउंड में स्थित है वहां एस न्यूज़ संवाददाता ज्ञानेंद्र पांडे साथ में रिपोर्टर दिवाकर त्रिवेदी ने जाना स्कूल में बच्चों के एमडीएम के विषय में जाना और टीम के साथ एमडीएम को चेक किया गया जो पूर्ण गुणवत्ता में बनाया गया  उसके बाद  स्कूल में पढ़ रहे बच्चों से टीचरों के विषय में जानना चाहा तो वहां पर मौजूद कक्षा 2 का छात्र शिवांश के अभिभावक शोभित त्रिवेदी पुत्र कैलाश नाथ त्रिवेदी आ गए उन्होंने मीडिया के सामने बताया कि उनका बच्चा शिवांश उम्र 7 वर्ष ने बताया कि मेरा बच्चा प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था तो सुरक्षित था लेकिन सरकारी स्कूल में असुरक्षित है मेरे बच्चे के 24 जुलाई 2018 को स्कूल टाइम में कमरे के दरवाजे की कुंडी में बहुत तेजी से टकरा गया जिससे बच्चे के सर में काफी चोटें आई सर फट गया लेकिन किसी अध्यापक ने यह जहमत नहीं उठाई कि उसको डॉक्टर के वहां ले जाया जाए और माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले उनके परिवार के लड़के के द्वारा उस बच्चे को भिजवा दिया वालों ने पूछा तो वह लोग स्कूल गए जहां पर प्रधानाध्यापक दया शुक्ला जी से जन शिकायत की तो उन्होंने कहा कि बच्चे को ले जाओ अपना इलाज करवाओ जाकर यहां कोई इलाज की व्यवस्था नहीं है तो आनन-फानन में बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नकहा गए जहां पर उसका ट्रीटमेंट कराया जब अध्यापक अपने स्कूल टाइम में बच्चे का ध्यान नहीं रख सकते तो पढ़ाएंगे क्या  अभी कुछ अभिभावकों का कहना है कि हम अपना बच्चा स्कूल 7:00 बजे भेजते हैं स्कूल 12:30 बजे आता है इस बीच में अगर कोई घटना घटती है तो जिम्मेदार कौन होता है अध्यापक का दायित्व होता है या तो गार्जियन को बताएं या अध्यापक खुद उसका ट्रीटमेंट करवाएं तो क्यों नहीं इस बच्चे का ट्रीटमेंट नहीं कराया जबकि स्कूल से उस बच्चे के घर की दूरी 500 मीटर है 7 साल का बच्चा खून से लतपत पैदल घर आता है घर में बताने के बाद जब गार्जियन स्कूल जाते हैं तो अध्यापक कहते हैं कि जो करना है करो जा कर यह कोई व्यवस्था नहीं इस तरीके से अगर परिषदीय विद्यालयों में होता रहा तो कोई भी अभिभावक नहीं करवाएगा सरकारी विद्यालयों में एडमिशन जबकि ऐसे अध्यापकों को चिन्हित करके शिक्षा विभाग को ठोस कदम उठाने होंगे अभिभावक अपने बच्चे को सुरक्षित नहीं महसूस करेगा तो क्यों भेजेगा स्कूल प्राइवेट में करवाएगा एडमिशन जहां पर बच्चा सुरक्षित रहे s न्यूज़ समय की खबर के ब्यूरो संवाददाता ज्ञानेंद्र पांडे संग दिवाकर त्रिवेदी ने प्रधानाध्यापक दया शंकर शुक्ला जी से पूछा तो उन्होंने बताया कि बच्चे के चोट सर में चोट काफी लगी है लेकिन यहां ट्रीटमेंट की कोई व्यवस्था नहीं है इसलिए बच्चे को घर भेज दिया गया घर वाले इसका ट्रीटमेंट करवाएं यह स्थित है प्राइमरी स्कूलों की कौन अपने बच्चे को भेजेगा स्कूल जो बच्चा सुरक्षित न रहे इस विषय पर खंड शिक्षा अधिकारी लहरपुर को जांच करनी चाहिए कि क्यों नहीं अभिभावक करवाते परिषदीय विद्यालयों में एडमिशन सबसे बड़ा यही सवाल है जो बाहर के टीचर हैं वह तो टाइम से भले ही आ जाते हैं लेकिन नजदीक के टीचर का रवैया बहुत ही गड़बड़ है केवल टाइम पूरा करते हैं जबकि स्कूल में मौजूद प्रधानाध्यापक दया शंकर शुक्ला जी अध्यापक श्री लायक सिंह जी राजू तिवारी जी जबकि सरिता देवी प्रसूता अवकाश पर हैं वैशाली जी मेडिकल पर हैं स्कूल में स्कूल एडमिशन 268 है उपस्थिति लगभग 175 क्या कारण है कि आधे बच्चे आते हैं जुलाई माह हमें आगे क्या होगा भगवान भरोसे जबकि रसोईया तीनों उपलब्ध मिली का हाल है

ठेलिया पर सरकारी खाद्यान्न बाजार ले जाते पकड़ा गया कोटेदार

25 जुलाई 2018 है एस न्यूज़ समय की खबर हर पल की हमें खबर संवाददाता ब्यूरो ज्ञानेंद्र पांडे सीतापुर उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर की तहसील लहरपुर में जहां पर खाद्यान्न वितरण की उचित दर विक्रेता की दुकान है किसी के नाम चलाता है कोई और ऐसा मामला तहसील लहरपुर के ब्लॉक पर सेंडी के ग्राम सभा मोहरैया कला में देखने को मिला जब गांव वालों ने छलिया पर ले जाते हुए पकड़ा सरकारी खाद्यान्न रिपोर्टर ज्ञानेंद्र पांडे तहसील लहरपुर के ब्लॉक परसेंडी के ग्राम सभा मोहरैया कला के उचित दर विक्रेता की दुकान राजधानी के नाम से संचालित है ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार एक ही दिन गल्ला बांटती है दूसरे दिन अगर कोई कार्डधारक राशन लेने जाता है तो गालियां देकर भगा दिया जाता है लेकिन हर हफ्ते खाद्यान्न बाजार में बिकने जाता है गांव वालों ने एक टीम बनाकर ठेलिया पर 3 बोरी  लगभग पौने 2 कुंतल लदा हुआ सरकारी अनाज कार्डधारकों का खाद्यान्न गांव वालों ने 21 जुलाई 2018 को पकड़ा जिसकी सूचना उप जिलाधिकारी लहरपुर पूर्णिमा सिंह को दिया लेकिन कार्रवाई का आश्वासन मिला कार्रवाई हुई नहीं इस बात को लेकर लगभग डेढ़ सौ कार्डधारकों ने जैसे अंतोदय कार्ड धारक बरकत अली पुत्र समीउल्लाह मकबूल पुत्र बदलु इसराइल पुत्र मोहर्रम अली जगरानी  पत्नी भल्ला बराती पुत्र माहिती गौरा पत्नी स्वर्गीय सूरज बली राम श्री पत्नी जियालाल वीरेंद्र सिंह पुत्र रघुराज सिंह जो अंतोदय कार्ड धारक है एफिडेविट के माध्यम से SDM लहरपुर को अवगत कराया कि मेरी ग्राम सभा मोहरेया के कोटेदार राजरानी देवी है लेकिन गल्ले का संचालन PC होमगार्ड बृजमोहन सिंह करते हैं जो महीने की एक ही दिन केवल गल्ला वितरण करवाते हैं शेष बचा हुआ राशन ब्लैक कर दिया जाता है अंतोदय कार्ड धारक व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों ने बहुत गंभीर आरोप लगाते हुए कहां कि कभी भी कोटेदार पूरा गल्ला नहीं देता महीने की 1 दिन ही बढ़ता है शेष गल्ला ब्लैक करता है जब कोटेदार से लोग पूछते हैं तो उन पर नाजायज मुकदमे फर्जी करवा देती है जनता पीड़ित हो चुकी है कोटेदार अनपढ़ है फिर भी कैसे आवंटित हुई दुकान या गंभीर आरोप है जबकि ऐसे आरोप पहले भी लग चुके हैं अधिकारियों को दिखाने के लिए दुकान को सस्पेंड कर दिया जाता है फिर पैसे का लेनदेन करके बहाल कर दिया जाता है यह तहसील लहरपुर प्रशासन की मुख्य खासियत है इस खासियत को बखूबी लोग जानते हैं इसलिए ग्राम सभा मोहरैया की जनता का आरोप है कि इस कोटे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए और दोबारा पुनः ग्राम सभा में खुली बैठक कराया जाए फिर चुनाव करा कर जिस के पक्ष में जाए उसी को दुकान आवंटित की जाए जिससे कि ग्राम सभा के कार्ड धारकों को राशन और मिट्टी का तेल समुचित मिल सके इस विषय पर एफिडेविट बनवा कर व पात्रता सूची कार्ड धारक सूची की प्रतिलिपि संलग्न करके SDM महोदय को देना चाहा तो SDM महोदय ऑफिस से उठकर निवास रूम में चली गई काफी देर तक ना निकलने पर गांव से आई हुई महिलाएं वहीं पर बैठ गई कुछ समय बीतने पर SDM महोदय बाहर आए बड़े गुस्से में मोहरैइया प्रधान पति से पूछा क्या बात है प्रधान पति ने बताया कि मेरी ग्राम सभा मोहरैया कला का कोटेदार अनपढ़ है कोटा PC होमगार्ड बृजमोहन जी चलाते हैं अगर कोई कार्डधारक अपना राशन पूरा मांगता है तो उसे गाली देकर भगा देते हैं और मारते हैं पात्रता सूची पर चढ़ा दिया जाता है राशन ग्राम सभा के कार्डधारकों का कहना है कि उचित दर विक्रेता की दुकान निलंबित करके दोबारा चुनाव करा कर दुकान आवंटित करने की कृपा की जाए जिससे ग्राम सभा के सभी कार्ड धारकों को मिट्टी का तेल वह राशन मिल सके SDM लहरपुर पूर्णिमा सिंह ने किसी दूसरे सप्लाई स्पेक्टर से जांच करवाने का भरोसा दिलाया अब देखना है तहसील प्रशासन क्या कार्रवाई करता है सरकार के नए आदेशों का पालन होता है कि पुराने ढर्रे पर चलती है तहसील लहरपुर ब्यूरो

Tuesday 24 July 2018

सीतापुर के थाना हरगांव थाना अध्यक्ष हरगांव पर नवांगतुक प्रभारी निरीक्षक ने किया पदभार ग्रहण

रिपोर्टर ज्ञानेंद्र पांडे             थाना हरगांव मैं दिनांक 24 जुलाई 2018 को थाना तंबौर में थाना प्रभारी निरीक्षक के रूप में तैनात रहे अनिल कुमार पांडे ने थाना हरगांव में प्रभारी निरीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया प्रभारी निरीक्षक पांडे ने औपचारिक परिचय प्राप्त करने के बाद प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उनकी मूल प्राथमिकता विगत दिनों सर्राफा व्यवसाई से सभी आम हुई लूट 11 लाख के आभूषणों की हुई लूट का खुलासा करने अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करने की है इस पर हरगांव पत्रकार संघ के महामंत्री व पत्रकार बंधु ज्ञानेंद्र कुमार पांडे व प्रताप तिवारी ने ग्राम जैतापुर मजरा भदेव निवासी उर्दू समाचार के पत्रकार जहीर उद्दीन पंसारी के यहां हुई चोरी का खुलासा करने की मांग उठाई जिस पर थाना प्रभारी प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया वार्ता के दौरान प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि वह मूल रूप से गाजीपुर जनपद के निवासी हैं और वह 2001 बैच के हैं सबसे खास बात यह है कि श्री पांडे ने जनपद सीतापुर में भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है और उसके बाद देवरिया आदि जनपदों में कार्य करने के बाद जनपद सीतापुर में सबसे पहले थाना तंबौर में सेवा करने के बाद थाना हरगांव में सेवा करने का अवसर मिल रहा है उन्होंने यह भी बताया कि दोपहर में पद भार ग्रहण करने के बाद सर्वप्रथम थाना गेट के बाहर फरियादियों के प्रार्थना पत्र लिखने वाले को बुलाया और कहा कि मुझे सूचना मिली है कि आप फरियादियों के प्रार्थना पत्र लिखने पर उससे ₹20 ले रहे हैं जो अधिक हैं फरियादियों से प्रार्थना पत्र लिखने के बदले उससे ₹15 से अधिक न लिए जाएं तथा मजलूम निराश्रित फरियादी के प्रार्थना पत्र मुफ्त में लिखे जाएं नवांगतुक प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे पांडे ने टीम भावना के साथ वार्ता करने उपस्थित पत्रकार साथियों से पूर्ण सहयोग प्रदान करने की अपील की है इस अवसर पर हरगांव पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता   महामंत्री राकेश पांडे वरिष्ठ पत्रकार प्रताप तिवारी अनूप रस्तोगी    वीरेंद्र सिंह सिंगर ज्ञानेंद्र पांडे सुनील त्रिपाठी बल्लू चंद्र मोहन तिवारी दिनेश मिश्रा लालन सतीश आर्य धर्मेंद्र राणा अनुपम सिंह उपस्थित रहे

Saturday 21 July 2018

संपन्न हुआ प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार पाण्डेय का विदाई कार्यक्रम ,क्षेत्रवासियों ने दी भावभीनी विदाई ।

सत्यम तिवारी रिपोर्ट
हरगांव (सीतापुर)  जनपद के थाना हरगांव में दिनांक 7 जनवरी 2018 को थाना अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किये  अश्वनी कुमार पाण्डेय  का पदोन्नति पाकर प्रभारी निरीक्षक के रुप में स्थानांतरण  कानपुर हो जाने पर दिनांक 21 जुलाई 2018 को सायंकाल थाना हरगांव के परिसर में भावभीनी विदाई कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ।
        इस अवसर पर व्यापार मंडल हरगांव के अध्यक्ष राकेश सेठ ने प्रभारी निरीक्षक  अश्वनी कुमार पाण्डेय के  कार्यों की सराहना करते हुए उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला  व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सेठ ने कहा इतने कम समय में पाण्डेय जी ने  अपराध नियंत्रण का प्रयास कर आम नागरिकों के दिलों में अपना स्थान बना लिया।
       राष्ट्रीय किसान संघर्ष मंच के अध्यक्ष राजेश सिंह तोमर ने अपने संबोधन में कहा पांडे जी ने थाना परिसर में आने वाले फरियादियों को उचित सम्मान देकर उनकी बात को सुना और उनकी समस्या का निराकरण कराने का भरसक प्रयास कर समस्या का निस्तारण करवाया प्रभारी निरीक्षक पाण्डेय जी ने  25,000 के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई।
      वरिष्ठ पत्रकार अनूप रस्तोगी ने अपने संबोधन में कहा स्थानांतरण तो एक आम प्रक्रिया है इस प्रक्रिया के तहत  अधिकारियों का आना जाना लगा ही रहता है पाण्डेय जी ने अपने  कम समय में  पत्रकार बंधुओं गणमान्य नागरिकों के बीच आपसी सामंजस्य बनाकर अपराध नियंत्रण किया। सबसे खूबसूरत बात तो यह है कि थानाध्यक्ष के रूप में पाण्डेय जी ने  हरगांव थाने में कार्यभार ग्रहण किया था। और यहीं से पदोन्नति पाकर  प्रभारी निरीक्षक बने। पाण्डेय जी  को यहां की याद हमेशा बनी रहेगी।
       प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि मैं बड़ा खुशनसीब रहा यहां के नागरिक अमन चैन कायम रखने में पुलिस का भरसक सहयोग करते हैं  यहां के पत्रकार बन्धुओं  व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व गणमान्य नागरिकों का मुझे भरपूर सहयोग मिला। जब मैं लखीमपुर जनपद में तैनात था और यहां से निकलते हुए जाना होता था तब मैंने कल्पना में भी नहीं सोचा था  कि प्रसिद्ध नगरी में  मुझे सेवा करने का अवसर मिलेगा। यहां पर कार्यभार ग्रहण कर मुझे अत्यंत खुशी का अनुभव हुआ और मैंने अपने को सौभाग्यशाली समझा।  ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि यहां सुख शांति अमन चैन सदैव कायम रहे।  यहां के पत्रकार बंधुओं का व्यापार मंडल का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और  मेरा प्रयास होगा  कि मुझे पुनः हरगांव अथवा उसके आसपास सेवा करने का अवसर मिल जाए।
     इस अवसर पर  व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सेठ,  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरगांव नगर के मंत्री आकाश अवस्थी युवा पत्रकार सुधांशु पाण्डेय गोलू  नए प्रभारी निरीक्षक  पांडेय जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर   तथा उप निरीक्षक गिरजा शंकर सिंह पंकज त्यागी आदि ने पुष्पगुच्छ भेंट कर विदाई दी।
       इस अवसर पर आज सायं से प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक मुस्तकीम अहमद सहित थाने के समस्त स्टाफ के साथ मुख्य रूप से व्यापार मण्डल अध्यक्ष राकेश सेठ भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र शुक्ला श्री गोपाल शास्त्री भाजपा मंडल महामंत्री संजय दीक्षित भाजपा के जिला मंत्री शुभम बाजपेई किसान संघर्ष मंच के अध्यक्ष राजेश सिंह तोमर वरिष्ठ पत्रकार प्रताप तिवारी ज्ञानेंद्र पाण्डेय  अनूप रस्तोगी राकेश पाण्डेय  सुमित शुक्ला सुनील त्रिपाठी बल्लू सुधांशु पांडे गोलू राजेंद्र शुक्ला चंद्र मोहन तिवारी अनुपम सिंह त्रिवेणी शुक्ल (रिंकू)सुनील मिश्र बब्बू के साथ अशरफ अली अली इंटर कॉलेज के प्रबंधक अशरफ अली क्षेत्र के हरिवंश बाजपेई चचुवा नत्था सिंह सहित प्रधान गण व बीडीसी सदस्य   व सैकड़ों की तादाद में जनसमूह उपस्थित रहा।

नम आंखों से दी थानाध्यक्ष को विदाई

ब्रेकिंग  20 जुलाई 2018 s न्यूज़ संवाददाता ज्ञानेंद्र पांडे जिला सीतापुर के थाना हरगांव में थाना प्रभारी अश्विनी कुमार पांडे  की विदाई बेला में उमड़ा जनसैलाब दी भावभीनी विदाई रिपोर्टर s न्यूज़ समय की खबर हर पल की खबर संवाददाता ब्यूरो ज्ञानेंद्र पांडे सीतापुर जिला सीतापुर थाना हरगांव थाना अध्यक्ष श्री अश्विनी कुमार पांडे का नम आंखों से विदाई समारोह संपन्न हुआ इस मौके पर थाना इंचार्ज  मुस्तकीम जी SI चौकी इंचार्ज ककराही रमेश कनौजिया जी व चौकी इंचार्ज झरेखा पुर राम नरेश रावत जी SI भरत लाल जी SI उत्कर्ष त्रिपाठी जी पंकज त्यागी जी मैं समस्त पुलिस स्टाफ व व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सेठ जी महामंत्री चंद्रमोहन तिवारी जी पत्रकार अनूप रस्तोगी राकेश पांडे जी सुमित शुक्ला जी सुनील त्रिपाठी जी बल्लू जी सुनीत मिश्रा जी बब्बू जी प्रताप तिवारी जी ज्ञानेंद्र पांडे जी सुनील गुप्ता जी अनूप रस्तोगी गोलू पांडे प्रधान हरिवंश बाजपेई जी प्रधान किशोर  सिंह जी वीरेंद्र मिश्रा जी उर्फ बच्चा प्रधान बाटू सिंह जी रंजीत गुप्ता जी आज सैकड़ों की संख्या में उपस्थित प्रधान जी व समस्त पत्रकार बंधु व सैकड़ों की संख्या में आए गणमान्य व समस्त ग्राम सभाओं से आए गणमान्य लोगों ने अपने प्रिय आदरणीय थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार पांडे का स्थांतरण  कानपुर  के लिए हुआ था समस्त गणमान्य ने अपनी नम आंखों से विदाई देते हुए आदर पूर्वक कानपुर के लिए रवाना किया

Friday 20 July 2018

शिक्षा बॉटने के नाम पर भरे जा रहे घर

पूरी खबर जानने हेतु क्लिक करे।ब्रेकिंग उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर की तहसील लहरपुर में के आवासीय विद्यालय कस्तूरबा गांधी मैं बड़ी दयनीय स्थिति शिक्षा विभाग मौन रिपोर्टर ज्ञानेंद्र पांडे से साकार होगा माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जब बच्चों पर करेगी वार्डन अत्याचार बच्चों से नहीं मिलने दिया जाता किसी मीडिया कर्मी को क्या कारण क्या है कमियां जो उनकी उजागर हो जाएंगी ताहरपुर आवासीय विद्यालय कस्तूरबा गांधी की वार्डन लक्ष्मी देवी जो पैरालिसिस की पेशेंट हैं नहीं आता है ठीक से बोलना तो क्या पढ़ाएंगे बच्चों को बेवजह  करवाती काम ना करने पर बुरी तरह से मारती है लगभग 1 माह पूर्व 8 मई 2018 को छात्रा निरमा बानो उतरी सलीम शाह सी कुछ कार्य करने को कहा लेकिन बच्चा समझ नहीं पाया तो इतना मारा दीवाल से लड़ा के कि बच्चा बेहोश हो गया जब इसकी सूचना छात्रा के परिवार वालों को लगी तो तुरंत स्कूल आए और बच्चे को स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर ले गए जहां से बच्चा सीतापुर के लिए रेफर कर दिया गया कोतवाली लहरपुर में वार्डन लक्ष्मी देवी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया मुकदमा संख्या  187
जिला सीतापुर के तहसील लहरपुर के ग्राम ताहरपुर की शिकायत समय की खबर के हर पल की खबर रिपोर्टर ज्ञानेंद्र पांडे के माध्यम से 8 मई 2018 को सूचना दी गई जबकि वार्डन लक्ष्मी देवी पर इससे पूर्व रामपुर मथुरा में भी आवासीय विद्यालय कस्तूरबा गांधी में गंभीर आरोप लगे थे की पुनः वही आरोप आवासीय विद्यालय कस्तूरबा गांधी ताहरपुर के बच्चों ने गंभीर आरोप जिसके तहत मुकदमा दर्ज कराया गया कोतवाली लहरपुर में मुकदमा संख्या 0 181 समय 12: 26 मिनट धारा 323 गांव 504 506 में दर्ज हुई शिक्षा  विभाग ने क्या कार्यवाही की जानना चाहता हूं ब्रेकिंग 20 जुलाई 2018 उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर की तहसील लहरपुर के आवासीय विद्यालय कस्तूरबा गांधी में बड़ी दयनीय स्थिति शिक्षा विभाग मौन रिपोर्टर ज्ञानेंद्र पांडे एस न्यूज़ संवाददाता सीतापुर व आज इंडिया सिटीजन वॉइस ब्यूरो सीतापुर माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जब बच्चों पर करेंगी वार्डन अत्याचार बच्चों से नहीं मिलने दिया जाता किसी मीडिया कर्मी को क्या कारण क्या कमियां जो उनकी उजागर हो जाएंगी ताहरपुर आवासीय विद्यालय कस्तूरबा गांधी की वार्डन लक्ष्मी देवी जो पैरालिसिस पेशेंट हैं नहीं आता है ठीक से बोलना ना आता ठीक से चलना डंडे के सहारे चलती हैं वार्डन खुद बच्चों से करवाती हैं सेवा तो क्या पढ़ाएंगे बच्चों को बेवजह करवाती काम ना करने पर बुरी तरह से मारती है लगभग 1 माह पूर्व 8 मई 2018 को छात्रा निरमा बानो पुत्री सलीम शाह को कुछ कार्य करने को कहा लेकिन बच्चा समझ नहीं पाया तो इतना दीवाल से लड़ा लड़ा के मारा कि बच्चा बेहोश हो गया जब इसकी सूचना छात्रा के परिवार वालों को लगी तो तुरंत स्कूल आए और बच्चे को स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर ले गए जहां से बच्चा सीतापुर के लिए रेफर कर दिया गया कोतवाली लहरपुर में वार्डन लक्ष्मी देवी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया मुकदमा संख्या 187 समय 12:26 धारा 323 गा 504 506 में दर्ज हुई FIR लेकिन ना तो पुलिस ने कोई कार्यवाही की ना ही शिक्षा विभाग ने कोई कार्यवाही की जबकि इससे पहले रामपुर मथुरा आवासीय कस्तूरबा गांधी विद्यालय में इनके ऊपर गंभीर आरोप लगने के कारण इन्होंने अपना ट्रांसफर ताहरपुर करवाया यहां भी वही कार्यशैली रही तो यहां भी इनके ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया गया क्या कारण है कि शिक्षा विभाग क्यों मेहरबान है ऐसे टीचरों पर जो बच्चों पर करती अत्याचार कौन भेजेगा अपने बच्चों को स्कूल यह जानने के लिए कि क्या होता है स्कूलों में जब s न्यूज़ के संवाददाता ज्ञानेंद्र पांडे  जब आवासीय विद्यालय कस्तूरबा गांधी ताहरपुर पहुंचे तो वहां की वार्डन लक्ष्मी देवी ने किसी से मिलने नहीं दिया कोई जवाब भी नहीं दिया सिर्फ इतना कहा की एबीएसए से पूछो जब  खंड बेसिक शिक्षा अधिकारी को फोन किया तो पूरा दिन कई बार कॉल करने पर भी नहीं उठा फोन इससे साबित होता है कि खंड शिक्षा अधिकारी के संरक्षण में चल रहे हैं स्कूल दोष होता है प्राइवेट स्कूलों पर लेकिन इससे साबित होता है कि दोस्त विभाग का ही है जो ऐसे टीचर व वार्डनो पर नहीं करता कार्यवाहीजबकि सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि स्कूल में बच्चों को कुछ नहीं दिया जाता ना ठीक से नाश्ता दिया जाता ना ठीक से खाना दिया जाता ना अभी तक बच्चों को किताबें बांटी गई हैं समय पर कोई चीज नहीं दी जाती इन सब चीजों की पड़ताल करने जब टीम पहुंची  जानकारी नहीं करने दिया गया इससे साबित होता है कि ठेकेदार व वार्डन वा शिक्षा विभाग तीनों की मिलीभगत से चलता है स्कूल आवासीय कस्तूरबा गांधी ताहरपुर