Thursday 5 July 2018

एक पखवाड़े में बनाई गई सड़क व रापतापुल ध्वस्त

ब्यूरो संवाददाता सीतापुर जिला सीतापुर के हरगांव लहरपुर रोड रामपुर बरोरा पर नवनिर्मित 780 मीटर सड़क व रपटापुलका कराया गया निर्माण लगभग एक पखवाड़े पूर्व ही ध्वस्त हो गया हाय नवनिर्मित लगभग एक माह ही नहीं हुआ इसकी लागत 21 लाख 34 हजार रुपए की लागत  ठेकेदार द्वारा कराया गया था सोमवार 2 जुलाई 2018 को हुई बारिश में पूरी रोड की साइड  टूट गई बीच में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हो हो गए इसी रोड पर  बना रपटापुल पर बनी सीमेंट कि सड़क मानक के अनुसार ना बनने पर फंस गई जगह-जगह 40 40 मीटर तक के गड्ढे हो गए सुबह निकले कई ग्रामीण हादसे का शिकार होते-होते बचे ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 30 मीटर रपटापुलत को ठेकेदार द्वारा मानक विहीन बनवाया  गया जिसमें सरिया और सीमेंट मोरंग गिट्टी का मानक के अनुसार प्रयोग नहीं किया गया है खूब हुआ पैसे का बंदरबांट यही  ग्रामीणों का कहना है जो सड़क बनी है उस पर रोलर भी ढंग से नहीं चलाया गया जिस कारण जगह-जगह गड्ढे हो गए तथा सड़क पर जी रा पत्थर भी नहीं डाला गया मिट्टी का पटान सही ना होने से साइड की मिट्टी धंसने के कारण सड़क के बीच बीच में दरारें भी हो गई बड़े-बड़े गड्ढे भी हो गए है ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक  से मांग की है कि नवनिर्मित सड़क जिसे बने एक पखवारा सड़क व रपटापुलत दोनों दोस्त हो गए  इसकी उच्चस्तरीय  जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए इस संबंध में जेस्ट गन्ना विकास निरीक्षक सुनील सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है जांच कर उच्चाधिकारियों को अवगत करा कर कार्रवाई की जाएगी जब बनाई गई तो पैसे का बंदरबांट हुआ अब देखना है क्या होगी कार्रवाई

No comments:

Post a Comment