Tuesday 3 July 2018

क्या कारण रहा?कि ठाकुर परिवार को करना पड़ा धर्म परिवर्तन

क्लिक कर जाने पूरा मामला।
संवाददाता सीतापुर भाजपा सरकार में  क्या हुआ कारण जो एक ठाकुर परिवार ने किया धर्म परिवर्तन परिवारीजनों ने धर्म परिवर्तन कराने के बाद परिवार को गायब करने का लगाया  आरोप रिपोर्टर ज्ञानेंद्र पांडे जिला सीतापुर के थाना हरगांव की पुलिस चौकी ककराही की ग्राम सभा हरिरामपुर में लालच देकर एक हिंदू परिवार का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जाने का मामला संज्ञान में आया मिली जानकारी के अनुसार ग्राम हरिरामपुर में एक ही परिवार ठाकुर परिवार है इस परिवार के चार भाइयों में बड़ा भाई उसकी बीवी पर 3 बच्चों को लाखों रुपए देने का लालच देकर धर्म परिवर्तन करा दिया गया जबकि यह अति गरीब परिवार है इस संबंध में जय करण सिंह पुत्र चंदन सिंह मोबाइल नंबर 7388721526 द्वारा थाना हरगांव में दी गई तहरीर के अनुसार ग्राम हरिरामपुर निवासी   मेराज पुत्र इस्तियाक सिराज   पुत्र इश्तियाक दरोगा खान पुत्र इस्तियाक तोफीक पुत्र इस्तियाक 4 माह पहले पूर्व कपड़ा बेचने के लिए गांव से कश्मीर ले गए थे वहां पर धर्म परिवर्तन कराने के लिए उन्होंने दबाव बनाया तहरीर के अनुसार गांव वापसी के बाद उक्त लोगों ने ग्राम मोहल्ला निवासी पुतननी पुत्र इदरीश के साथ जबरन ले जाकर धर्म परिवर्तन करा दिया उसके बाद से बेटा दरोगा सिंह उर्फ समर बहादुर उसकी पत्नी शिवदेवी शिवांश पुष्कर बार नागेंद्र गायब है इस साजिश में प्रधान मोहर सा प्रधान मुन्ना खा प्रधान  लियाकत खान के शामिल होने का आरोप तहरीर के माध्यम से जयकरण सिंह ने लगाया है ।
●पैसो का लालच देकर कराया धर्म परिवर्तन
●कोतवाल ने पीड़ित परिवार को किया मजिस्ट्रेट के सामने।
●क्यो आगे नही बढाई जा रही मुजरिमो की कार्यवाही?
●नई कप्तान के लिए तोहफा है यह मामला।
●कोई भी राजनेता नही मिला पीड़ित परिवार से। न ही लिया उनका हाल।
●राज्य में भाजपा, केंद्र में भी हिंदूवादी पार्टी भाजपा की सरकार होते हुए भी इस मामले में कोई कड़ी कार्यवाही नही।
●कब तक सामने आते रहेंगे ऐसे मामले।
●योगी सरकार के नाम की उड़ाई धज्जियां इस मामले ने।
घरवालों से ज्ञात हुआ है कि उनको पैसे के लोभ में कराया गया धर्म परिवर्तन 29 जून 2018 समय 11:00 बजे पहले दरोगा सिंह उर्फ समर बहादुर सिंह उम्र 46 वर्ष के साथ बड़ा लड़का पुष्कर उम्र 13 वर्ष पुतननी पुत्र इदरीश के साथ गए बाद में रात्रि लगभग 9:00 बजे सलीम पुत्र इमामुद्दीन निवासी मोहल्ला ग्राम हरिरामपुर आए और अपने साथ शिव देवी पत्नी दरोगा सिंह उम्र 40 वर्ष शिवांश पुष्कर नागेंद्र को साथ ले गए जानकारी के अनुसार दरोगा सिंह और समर बहादुर सिंह शिव देवी पत्नी दरोगा सिंह शिवांश पुष्कर नागेंद्र को 30 जून 2018 को कलमा पढ़ाया गया इस घटना की जानकारी जब परिवार के सदस्यों को लगी तो उनके गांव हरिरामपुर के कुछ लोगों के साथ साधु सिंह पुत्र चंदन सिंह राजू सिंह पुत्र अमर सिंह राज पति पुत्र जगदीश सिंह आलोक पुत्र राजकुमार सिंह सोनू सिंह पुत्र साधु सिंह ने बताया कि सलीम पुत्र इमामुद्दीन निवासी मोहल्ला के साथ मोटरसाइकिल से यह लोग  मोहर सा ले गए रात्रि में मोहर सां में रूके यह भी एक जांच का विषय है कि किसके वहां रुके किसने   पढ़ाया कलमा यह घोर अपराध जांच का विषय है धर्म परिवर्तन के बाद से पूरा परिवार गायब है और कोई पता नहीं चल रहा है पुलिस अपराधियों पर क्यों मौन है इसका क्या कारण है यह भी एक जांच का विषय है इस विषय पर चौकी इंचार्ज ककराही रमेश कनौजिया जी से जानकारी चाही गई तो बताया उन्होंने कि हम लोग मोहर सा गांव गए तलाश की गई लेकिन गांव में कोई नहीं मिला यह भी एक जांच का विषय है जिसकी सूचना थाने पर दे दी गई अब आगे क्या कार्रवाई होगी भविष्य के गर्भ में है सुरक्षा के दृष्टिकोण से ग्राम हरिरामपुर में पुलिस बल तैनात हैं इस संबंध में निरीक्षक अश्विनी कुमार पांडे ने बताया कि चंदन सिंह की ओर से दी गई तहरीर के माध्यम घटना की जानकारी मिली है तहरीर के मुकदमा संख्या 1860बटे 18 पर आईपीसी की धारा 364 120 बी 153 a 295 ए के तहत सिराज मेराज दरोगा खान तौसीर   पुत्रगण इस्तियाक पुतननीपुत्र इदरीश  मुन्ना खान प्रधान पुत्र अज्ञात लियाकत प्रधान पुत्र अज्ञात के विरुद्ध वाद पंजीकृत कर लिया गया है मामला संवेदनशील हाय घटना के प्रत्येक बिंदु की बारीकी से छानबीन की जा रही है तत्काल कार्रवाई की जाएगी                      इस विषय पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सीतापुर से जानकारी चाहा तो बताया की जिस ठाकुर परिवार ने धर्म परिवर्तन किया वह मिल गया है मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा जैसा  बयान देगा वैसी कार्रवाई होगी                   परिवार तो मिल गया लेकिन धर्म परिवर्तन कराने वाले अपराधी कहां है क्यों नहीं पकड़े गए उनसे क्यों नहीं पूछा जा रहा है कि क्यों करवाया धर्म परिवर्तन क्यों किया इतना बड़ा जघन्य अपराध किसकी शह पर किया गया यह भी एक जांच का विषय  का पहलू है               5 दिन हो गए कोई सरकार का मंत्री या विधायक या सांसद नहीं पहुंचा परिवार के पास जो परिवार से जाकर पूछ सके कि  क्यों किया धर्म परिवर्तन क्या था कारण जो ऐसा काम किया

No comments:

Post a Comment