Friday 20 July 2018

शिक्षा बॉटने के नाम पर भरे जा रहे घर

पूरी खबर जानने हेतु क्लिक करे।ब्रेकिंग उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर की तहसील लहरपुर में के आवासीय विद्यालय कस्तूरबा गांधी मैं बड़ी दयनीय स्थिति शिक्षा विभाग मौन रिपोर्टर ज्ञानेंद्र पांडे से साकार होगा माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जब बच्चों पर करेगी वार्डन अत्याचार बच्चों से नहीं मिलने दिया जाता किसी मीडिया कर्मी को क्या कारण क्या है कमियां जो उनकी उजागर हो जाएंगी ताहरपुर आवासीय विद्यालय कस्तूरबा गांधी की वार्डन लक्ष्मी देवी जो पैरालिसिस की पेशेंट हैं नहीं आता है ठीक से बोलना तो क्या पढ़ाएंगे बच्चों को बेवजह  करवाती काम ना करने पर बुरी तरह से मारती है लगभग 1 माह पूर्व 8 मई 2018 को छात्रा निरमा बानो उतरी सलीम शाह सी कुछ कार्य करने को कहा लेकिन बच्चा समझ नहीं पाया तो इतना मारा दीवाल से लड़ा के कि बच्चा बेहोश हो गया जब इसकी सूचना छात्रा के परिवार वालों को लगी तो तुरंत स्कूल आए और बच्चे को स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर ले गए जहां से बच्चा सीतापुर के लिए रेफर कर दिया गया कोतवाली लहरपुर में वार्डन लक्ष्मी देवी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया मुकदमा संख्या  187
जिला सीतापुर के तहसील लहरपुर के ग्राम ताहरपुर की शिकायत समय की खबर के हर पल की खबर रिपोर्टर ज्ञानेंद्र पांडे के माध्यम से 8 मई 2018 को सूचना दी गई जबकि वार्डन लक्ष्मी देवी पर इससे पूर्व रामपुर मथुरा में भी आवासीय विद्यालय कस्तूरबा गांधी में गंभीर आरोप लगे थे की पुनः वही आरोप आवासीय विद्यालय कस्तूरबा गांधी ताहरपुर के बच्चों ने गंभीर आरोप जिसके तहत मुकदमा दर्ज कराया गया कोतवाली लहरपुर में मुकदमा संख्या 0 181 समय 12: 26 मिनट धारा 323 गांव 504 506 में दर्ज हुई शिक्षा  विभाग ने क्या कार्यवाही की जानना चाहता हूं ब्रेकिंग 20 जुलाई 2018 उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर की तहसील लहरपुर के आवासीय विद्यालय कस्तूरबा गांधी में बड़ी दयनीय स्थिति शिक्षा विभाग मौन रिपोर्टर ज्ञानेंद्र पांडे एस न्यूज़ संवाददाता सीतापुर व आज इंडिया सिटीजन वॉइस ब्यूरो सीतापुर माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जब बच्चों पर करेंगी वार्डन अत्याचार बच्चों से नहीं मिलने दिया जाता किसी मीडिया कर्मी को क्या कारण क्या कमियां जो उनकी उजागर हो जाएंगी ताहरपुर आवासीय विद्यालय कस्तूरबा गांधी की वार्डन लक्ष्मी देवी जो पैरालिसिस पेशेंट हैं नहीं आता है ठीक से बोलना ना आता ठीक से चलना डंडे के सहारे चलती हैं वार्डन खुद बच्चों से करवाती हैं सेवा तो क्या पढ़ाएंगे बच्चों को बेवजह करवाती काम ना करने पर बुरी तरह से मारती है लगभग 1 माह पूर्व 8 मई 2018 को छात्रा निरमा बानो पुत्री सलीम शाह को कुछ कार्य करने को कहा लेकिन बच्चा समझ नहीं पाया तो इतना दीवाल से लड़ा लड़ा के मारा कि बच्चा बेहोश हो गया जब इसकी सूचना छात्रा के परिवार वालों को लगी तो तुरंत स्कूल आए और बच्चे को स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर ले गए जहां से बच्चा सीतापुर के लिए रेफर कर दिया गया कोतवाली लहरपुर में वार्डन लक्ष्मी देवी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया मुकदमा संख्या 187 समय 12:26 धारा 323 गा 504 506 में दर्ज हुई FIR लेकिन ना तो पुलिस ने कोई कार्यवाही की ना ही शिक्षा विभाग ने कोई कार्यवाही की जबकि इससे पहले रामपुर मथुरा आवासीय कस्तूरबा गांधी विद्यालय में इनके ऊपर गंभीर आरोप लगने के कारण इन्होंने अपना ट्रांसफर ताहरपुर करवाया यहां भी वही कार्यशैली रही तो यहां भी इनके ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया गया क्या कारण है कि शिक्षा विभाग क्यों मेहरबान है ऐसे टीचरों पर जो बच्चों पर करती अत्याचार कौन भेजेगा अपने बच्चों को स्कूल यह जानने के लिए कि क्या होता है स्कूलों में जब s न्यूज़ के संवाददाता ज्ञानेंद्र पांडे  जब आवासीय विद्यालय कस्तूरबा गांधी ताहरपुर पहुंचे तो वहां की वार्डन लक्ष्मी देवी ने किसी से मिलने नहीं दिया कोई जवाब भी नहीं दिया सिर्फ इतना कहा की एबीएसए से पूछो जब  खंड बेसिक शिक्षा अधिकारी को फोन किया तो पूरा दिन कई बार कॉल करने पर भी नहीं उठा फोन इससे साबित होता है कि खंड शिक्षा अधिकारी के संरक्षण में चल रहे हैं स्कूल दोष होता है प्राइवेट स्कूलों पर लेकिन इससे साबित होता है कि दोस्त विभाग का ही है जो ऐसे टीचर व वार्डनो पर नहीं करता कार्यवाहीजबकि सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि स्कूल में बच्चों को कुछ नहीं दिया जाता ना ठीक से नाश्ता दिया जाता ना ठीक से खाना दिया जाता ना अभी तक बच्चों को किताबें बांटी गई हैं समय पर कोई चीज नहीं दी जाती इन सब चीजों की पड़ताल करने जब टीम पहुंची  जानकारी नहीं करने दिया गया इससे साबित होता है कि ठेकेदार व वार्डन वा शिक्षा विभाग तीनों की मिलीभगत से चलता है स्कूल आवासीय कस्तूरबा गांधी ताहरपुर

No comments:

Post a Comment