Wednesday 4 July 2018

सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, अस्पतालों तथा सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू फ्री जोन घोषित

संपादक की कलम से
कानपुर ..अब जो भी व्यक्ति इस नियम का उल्लंधन करेगा उसका चालान करने के कड़े निर्देश D M ने  दिये।
किसी भी स्थिति में तम्बाकू का सेवन न करने हेतु स्कूलों में युवाओं को जागरूक किया जायेगा l
तम्बाकू उत्पादों से होने वाले जानलेवा कारणों को विस्तार से बताया जाये।
      उक्त निर्देश आज राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी श्री  विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए  जिला स्तरीय अधिकारियों को  सम्बोधित करते हुए कहा।
उन्होंने समस्त विभागों के नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सरकारी कार्यालय टुबैको फ्री रहे इसके लिए निरन्तर छापेमारी तथा चालान करते रहे। ताकि लोग जागरूक रहे।
      उन्होंने कहा कि तम्बाकू सेवन से होने वाली जानलेवा बीमारी के विषय मे विस्तार से हमारी आने वाली पीढ़ी जैसे 12 साल से 20 वर्ष तक के बच्चो को जागरूक किया जाये। ताकि देश के भविष्य हमारे युवाओं को बचाया जा सके। इस कार्य मे अच्छा कार्य करने वाले सरकारी कर्मचारी और स्वयं सेवी संस्थाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित भी किया।जिसमें जे0के0 कैंसर के नोडल अधिकारी अनूप द्विवेदी, जन जागरण मंच से विनोद मिश्रा, रोडवेज से राजेश सिंह, यू0एच0एम0 जिला अस्पताल से डॉक्टर आर0एन0 आदि को सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री सतीश पाल, सिटी मजिस्ट्रे श्री वैभव मिश्रा, निधि बाजपेई थे

No comments:

Post a Comment