Thursday 26 July 2018

ठेलिया पर सरकारी खाद्यान्न बाजार ले जाते पकड़ा गया कोटेदार

25 जुलाई 2018 है एस न्यूज़ समय की खबर हर पल की हमें खबर संवाददाता ब्यूरो ज्ञानेंद्र पांडे सीतापुर उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर की तहसील लहरपुर में जहां पर खाद्यान्न वितरण की उचित दर विक्रेता की दुकान है किसी के नाम चलाता है कोई और ऐसा मामला तहसील लहरपुर के ब्लॉक पर सेंडी के ग्राम सभा मोहरैया कला में देखने को मिला जब गांव वालों ने छलिया पर ले जाते हुए पकड़ा सरकारी खाद्यान्न रिपोर्टर ज्ञानेंद्र पांडे तहसील लहरपुर के ब्लॉक परसेंडी के ग्राम सभा मोहरैया कला के उचित दर विक्रेता की दुकान राजधानी के नाम से संचालित है ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार एक ही दिन गल्ला बांटती है दूसरे दिन अगर कोई कार्डधारक राशन लेने जाता है तो गालियां देकर भगा दिया जाता है लेकिन हर हफ्ते खाद्यान्न बाजार में बिकने जाता है गांव वालों ने एक टीम बनाकर ठेलिया पर 3 बोरी  लगभग पौने 2 कुंतल लदा हुआ सरकारी अनाज कार्डधारकों का खाद्यान्न गांव वालों ने 21 जुलाई 2018 को पकड़ा जिसकी सूचना उप जिलाधिकारी लहरपुर पूर्णिमा सिंह को दिया लेकिन कार्रवाई का आश्वासन मिला कार्रवाई हुई नहीं इस बात को लेकर लगभग डेढ़ सौ कार्डधारकों ने जैसे अंतोदय कार्ड धारक बरकत अली पुत्र समीउल्लाह मकबूल पुत्र बदलु इसराइल पुत्र मोहर्रम अली जगरानी  पत्नी भल्ला बराती पुत्र माहिती गौरा पत्नी स्वर्गीय सूरज बली राम श्री पत्नी जियालाल वीरेंद्र सिंह पुत्र रघुराज सिंह जो अंतोदय कार्ड धारक है एफिडेविट के माध्यम से SDM लहरपुर को अवगत कराया कि मेरी ग्राम सभा मोहरेया के कोटेदार राजरानी देवी है लेकिन गल्ले का संचालन PC होमगार्ड बृजमोहन सिंह करते हैं जो महीने की एक ही दिन केवल गल्ला वितरण करवाते हैं शेष बचा हुआ राशन ब्लैक कर दिया जाता है अंतोदय कार्ड धारक व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों ने बहुत गंभीर आरोप लगाते हुए कहां कि कभी भी कोटेदार पूरा गल्ला नहीं देता महीने की 1 दिन ही बढ़ता है शेष गल्ला ब्लैक करता है जब कोटेदार से लोग पूछते हैं तो उन पर नाजायज मुकदमे फर्जी करवा देती है जनता पीड़ित हो चुकी है कोटेदार अनपढ़ है फिर भी कैसे आवंटित हुई दुकान या गंभीर आरोप है जबकि ऐसे आरोप पहले भी लग चुके हैं अधिकारियों को दिखाने के लिए दुकान को सस्पेंड कर दिया जाता है फिर पैसे का लेनदेन करके बहाल कर दिया जाता है यह तहसील लहरपुर प्रशासन की मुख्य खासियत है इस खासियत को बखूबी लोग जानते हैं इसलिए ग्राम सभा मोहरैया की जनता का आरोप है कि इस कोटे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए और दोबारा पुनः ग्राम सभा में खुली बैठक कराया जाए फिर चुनाव करा कर जिस के पक्ष में जाए उसी को दुकान आवंटित की जाए जिससे कि ग्राम सभा के कार्ड धारकों को राशन और मिट्टी का तेल समुचित मिल सके इस विषय पर एफिडेविट बनवा कर व पात्रता सूची कार्ड धारक सूची की प्रतिलिपि संलग्न करके SDM महोदय को देना चाहा तो SDM महोदय ऑफिस से उठकर निवास रूम में चली गई काफी देर तक ना निकलने पर गांव से आई हुई महिलाएं वहीं पर बैठ गई कुछ समय बीतने पर SDM महोदय बाहर आए बड़े गुस्से में मोहरैइया प्रधान पति से पूछा क्या बात है प्रधान पति ने बताया कि मेरी ग्राम सभा मोहरैया कला का कोटेदार अनपढ़ है कोटा PC होमगार्ड बृजमोहन जी चलाते हैं अगर कोई कार्डधारक अपना राशन पूरा मांगता है तो उसे गाली देकर भगा देते हैं और मारते हैं पात्रता सूची पर चढ़ा दिया जाता है राशन ग्राम सभा के कार्डधारकों का कहना है कि उचित दर विक्रेता की दुकान निलंबित करके दोबारा चुनाव करा कर दुकान आवंटित करने की कृपा की जाए जिससे ग्राम सभा के सभी कार्ड धारकों को मिट्टी का तेल वह राशन मिल सके SDM लहरपुर पूर्णिमा सिंह ने किसी दूसरे सप्लाई स्पेक्टर से जांच करवाने का भरोसा दिलाया अब देखना है तहसील प्रशासन क्या कार्रवाई करता है सरकार के नए आदेशों का पालन होता है कि पुराने ढर्रे पर चलती है तहसील लहरपुर ब्यूरो

No comments:

Post a Comment