Wednesday 12 May 2021

न्यूरोथैरेपी शिविर का हुआ आयोजन।

जोधपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडोर, जोधपुर (राजस्थान)में नि:शुल्क न्यूरोथेरेपी शिविर आयोजित हुआ। शिविर संचालन संतु सिंह मेड़तिया (न्यूरोथेरेपीस्ट) ने किया। वहां पर मौजूद संस्थान के  अधीक्षक पवन कुमार भाटी, फोरमैन हनुमाना राम, वरिष्ठ अनुदेशक जुगल जांगिड़ और संस्थान के कर्मचारी और प्रशिक्षणार्थी की मौजूदगी में शिविर का सफल आयोजन हुआ
इम्युनिटी के विषय मे विस्तार से हुई चर्चा
कोरोना को हराने के लिए सभी जंग लड़ रहे हैं
सभी ने तल्लीनता पूर्वक भाग लेकर ज्ञान अर्जन किया।जिसमें किडनी में एसिड एल्कलाइन ,हार्ट ब्लॉकेज ,और ब्लड का पीएच लेवल और ब्लड की मात्रा कम या बराबर । वात पित्त कफ को बैलेंस रखने के नायाब सूत्र बताए। अंत में अधीक्षक पवन कुमार भाटी ने संतु सिंह मेड़तिया न्यूरो थेरेपीस्ट का धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में विद्यार्थियों को योग प्राणायाम द्वारा स्वस्थ रहने के कैंप आयोजन का प्रस्ताव भी रखा गया। और अंत में कर्मचारियों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया।

Monday 3 May 2021

समाजसेवी पंडित सत्यम तिवारी की आठ दिन बाद भी नही मिली RT-PCR रिपोर्ट

घाटमपुर।घाटमपुर तहसील के सबसे बड़े गांव जहाँ की जनसंख्या करीब 12 हजार है करीब 15 दिन में 30 से ज्यादा मौते हो चुकी है। उसी गांव के समाजसेवी पंडित सत्यम तिवारी रावण ने अपनी कोरोना जांच कराई थी परन्तु आठ दिन गुजरने पर भी रिपोर्ट नही आई। जिस गांव के यह हालात हो वहाँ पर स्वास्थ्य विभाग का इस तरीके से चुप रहना स्वास्थ्य विभाग के ऊपर प्रश्न चिन्ह लगाता है।घाटमपुर सीएचसी में प्रतिदिन करीब 150 से ज्यादा जांच हो रही है परंतु उनकी रिपोर्ट अभी तक जारी नही हो रही। 
पंडित सत्यम तिवारी ने 8दिन पहले कराई थी RT-PCR जांच
8 दिन बाद भी नही आई कोरोना की जांच रिपोर्ट
पंडित सत्यम तिवारी ने बताया कि यदि सरकार व प्रशाशन इस तरीके से जनता के साथ दुर्व्यवहार करेंगे तो जनता की स्थिति क्या होगी। आगे उन्होंने बताया कि ADO पंचायत से बात करने के उपरांत गांव में जब सेनेटाइजेशन हुआ और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुँची तो एक ही मोहल्ले के 11 व्यक्ति पॉजिटिव निकले जिनको होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई और शाम को दवा भेजने की बात कही गई परन्तु अभी तक किसी भी पॉजिटिव सदस्य को दवा नही मिली। और संक्रमित लोग गांव में खुलेआम घूम रहे है।