Wednesday 12 May 2021

न्यूरोथैरेपी शिविर का हुआ आयोजन।

जोधपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडोर, जोधपुर (राजस्थान)में नि:शुल्क न्यूरोथेरेपी शिविर आयोजित हुआ। शिविर संचालन संतु सिंह मेड़तिया (न्यूरोथेरेपीस्ट) ने किया। वहां पर मौजूद संस्थान के  अधीक्षक पवन कुमार भाटी, फोरमैन हनुमाना राम, वरिष्ठ अनुदेशक जुगल जांगिड़ और संस्थान के कर्मचारी और प्रशिक्षणार्थी की मौजूदगी में शिविर का सफल आयोजन हुआ
इम्युनिटी के विषय मे विस्तार से हुई चर्चा
कोरोना को हराने के लिए सभी जंग लड़ रहे हैं
सभी ने तल्लीनता पूर्वक भाग लेकर ज्ञान अर्जन किया।जिसमें किडनी में एसिड एल्कलाइन ,हार्ट ब्लॉकेज ,और ब्लड का पीएच लेवल और ब्लड की मात्रा कम या बराबर । वात पित्त कफ को बैलेंस रखने के नायाब सूत्र बताए। अंत में अधीक्षक पवन कुमार भाटी ने संतु सिंह मेड़तिया न्यूरो थेरेपीस्ट का धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में विद्यार्थियों को योग प्राणायाम द्वारा स्वस्थ रहने के कैंप आयोजन का प्रस्ताव भी रखा गया। और अंत में कर्मचारियों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया।

No comments:

Post a Comment