Monday 3 May 2021

समाजसेवी पंडित सत्यम तिवारी की आठ दिन बाद भी नही मिली RT-PCR रिपोर्ट

घाटमपुर।घाटमपुर तहसील के सबसे बड़े गांव जहाँ की जनसंख्या करीब 12 हजार है करीब 15 दिन में 30 से ज्यादा मौते हो चुकी है। उसी गांव के समाजसेवी पंडित सत्यम तिवारी रावण ने अपनी कोरोना जांच कराई थी परन्तु आठ दिन गुजरने पर भी रिपोर्ट नही आई। जिस गांव के यह हालात हो वहाँ पर स्वास्थ्य विभाग का इस तरीके से चुप रहना स्वास्थ्य विभाग के ऊपर प्रश्न चिन्ह लगाता है।घाटमपुर सीएचसी में प्रतिदिन करीब 150 से ज्यादा जांच हो रही है परंतु उनकी रिपोर्ट अभी तक जारी नही हो रही। 
पंडित सत्यम तिवारी ने 8दिन पहले कराई थी RT-PCR जांच
8 दिन बाद भी नही आई कोरोना की जांच रिपोर्ट
पंडित सत्यम तिवारी ने बताया कि यदि सरकार व प्रशाशन इस तरीके से जनता के साथ दुर्व्यवहार करेंगे तो जनता की स्थिति क्या होगी। आगे उन्होंने बताया कि ADO पंचायत से बात करने के उपरांत गांव में जब सेनेटाइजेशन हुआ और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुँची तो एक ही मोहल्ले के 11 व्यक्ति पॉजिटिव निकले जिनको होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई और शाम को दवा भेजने की बात कही गई परन्तु अभी तक किसी भी पॉजिटिव सदस्य को दवा नही मिली। और संक्रमित लोग गांव में खुलेआम घूम रहे है।

No comments:

Post a Comment