Thursday 31 May 2018

पीले ईटो से हो रहा शौचालय का निर्माण

ब्रेकिंग न्यूज़ 30 मई 2018 संवाददाता ज्ञानेंद्र पांडे
कैसे साकार हो स्वच्छ भारत अभियान के तहत माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना जब ओडीएफ  मे लगे ग्राम सभा की यह स्थिति रिपोर्टर जिला सीतापुर विकासखंड हरगांव न्याय पंचायत जलालीपुर की ग्राम सभा राही मौजूदा प्रधान रेशमा देवी पत्नी श्री केशन जबकि ओडीएफ में लगी ग्राम सभा मे आज तक बने लगभग 40 शौचालय जो कुल शौचालय पीला ईटा से बनाए गए जिसका उदाहरण ज्यादातर शौचालय इस्तेमाल नहीं किए जाते क्योंकि बेकार हो गए हैं पूर्ण बने ही नहीं ओडीएफ मे लगे गांव की आबादी लगभग 1500 कोई भी शौचालय की यथा स्थिति सही नहीं पाई गई लोग सोच को बाहर जाने के लिए मजबूर क्योंकि पेवर बालू व पीला  ईटा इस्तेमाल किया गया जिसका उदाहरण पूर्व माध्यमिक विद्यालय राही मैं बन रही शौचालय मे लगाया जा रहा पिला ईट लाभार्थी सरवन पुत्र गया प्रसाद रमेश शुक्ला पुत्र विशुन दयाल दीपू पुत्र गया प्रसाद प्रमोद पुत्र सूर्य प्रसाद रामकुमार पुत्र सूर्य प्रसाद इनके शौचालय के टैंक भी नहीं बनाए गए पुतान पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम राही कोई भी शौचालय मानक में नहीं बनाया गया खूब हुई धन की उगाही क्या यह जांच का विषय नहीं है जबकि ओडीएफ में लगा है गांव नालियों मेगंदगी का अंबार नहीं आता सफाई कर्मी जब गांव के लोगों ने सफाई कर्मी विमलेश कुमार से कहा क्यों नहीं आते हो तो उसने उसने आरोप प्रधान पर लगाया  कि जब घर बैठे पैसा मिलता है तो आने से क्या फायदा इससे जाहिर होता है प्रधान की मिलीभगत से सफाई कर्मी का निकलता वेतन क्या यह जांच का विषय नहीं है ग्राम सभा में आई सोलर लाइट जो कुछअपने चहेतों के यहां लगवा दी किसी भी सार्वजनिक स्थान पर नहीं लगवाया शेष बची सोलर लाइट प्रधान रेशमा देवी ने अपने घर पर रखवा दिया यह भी एक जांच का विषय है जब तक ऐसे प्रधानो या ऐसे सफाई कर्मी या इनसे जुड़े अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी तब तक सरकार की सारी योजनाएं कागजों पर रहेंगी धरातल पर यथास्थिति स्थिति कुछ और ही होगी।

Sunday 27 May 2018

राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ ने किया सवर्ण शोषण का विरोध

संपादक की कलम से
कानपुर।आज नांनाराव पार्क फूलबाग कानपुर में राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ के द्वारा सवर्ण शोषण के विरोध में एक धरना दिया गया।जिसमे बढ़ चढ़ कर सवर्णो ने हिस्सा लिया। कई जिलों के लोगो के समक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सत्यम तिवारी ने कहा कि सवर्ण समाज का शोषण सातवी शताब्दी में मीर कासिम के समय से शुरू हुआ और अब तक आजादी के 71 वर्षो के बाद भी शोषण बदस्तूर चालू है जो अब असहनीय व पीड़ा दायक हो गया है अतः इसका विरोध अति आवश्यक है हमारा संगठन पूर्ण शक्ति के साथ सवर्ण उत्थान के कटिबध्द है इसी सरनखला में यह उक्त प्रदर्शन श्रंखलाबाध्य तरीके से आगज हुआ और शोषण समाप्ति तक बादस्तूर चालू रहेगा ।संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्र ने कहा कि मुगल आक्रमण के पश्चात क्षत्रीय शाशको से सत्ता छीन कर उनका प्रभुत्व नष्ट किया गया।क्षत्रीय और ब्राम्हण समाज दोनों हिबड़ो जिस्म एक जान थे व प्रभूत्वा छिनने के कारण सहयोगी वैश्य वर्ग जिसका मूल्य कार्य क्रय विक्रय करना था जो आक्रमणकारी शाशको के शाशन काल मे जीवन उपयोगी वस्तुओं का क्रय तो करता था परंतु विक्रय के समय शाशको के द्वारा जबरन ले लिया जाता था जिसके कारण वह बिक्री कर पाने में असमर्थ था।क्षत्रिय समाज को सैनिक के रूप में रखा गया व ब्राम्हण समाज को रसोइये का कार्य भार सौपा गया।कार्य कर पाने में असक्षम होने पर शारीरिक प्रताड़ना दी जाती थी शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने पर भी उन सभी के कार्यो की पूर्ति करी जाती थी।समस्त हिन्दुओ को इसी वेदना को सहन करना पड़ता था न कि केवल शूद्रों को ही इस वेदना को सहन करना पड़ता था । आक्रमणकारी शाशको के शाशन काल मे सम्पूर्ण हिन्दुओ का शोषण हुआ परन्तु सत्ता के लालची राजनेताओ ने लालच वश सेवक वर्ग(शूद्रों)को शोषित बताया और शोषण कारी आक्रमण कारी शाशको को कहने के बजाय सवर्णो को साबित किया समाज मे फुट डालकर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति की जबकी गैर धर्म के शाशको के शाशन काल मे शूद्र समाज चापलूसी की नीयत से उपहार पाने हेतु हिन्दुओ के आंदोलन को विफल करता रहा जिसका प्रमाण कोल्हापुर के रियासत का अधिभार साहू जी को सौंपा गया जिसको आज भी सेवक वर्ग शौर्य दिवस के रूप में मनाता है इनकी चापलूसी से इतिहास भरा पड़ा है इन्ही कारणों से शूद्रों का मंदिर में प्रवेश वर्जित किया गया। विरोधी शाशको के खिलाफ जो भी योजनाए तैयार की जाती थी उसके लिये मंदिर ही सर्वोच्च स्थान था जिसमे पहले शूद्र वर्ग के प्रवेश में कोई प्रतिबंध नही था पूजन काल मे सबकी उपयोगिता आज भी लागू है। शादी विवाह काम काज में सेवक वर्ग की अहम हिस्सेदारी का होना इस बात का प्रमाण है कि शाशक कोई भी रहा हो इनका कार्य यथावत रहा पिछले 1400 सालो से हिन्दुओ का शाशन काल रहा है नही और जो रहा भी वो विदेशी शाशको के आधीन रहा सेवक वर्ग काम का पारिश्रमिक व चापलूसी का उपहार पाता रहा और आज भी बदस्तूर चालू है सभी तीर्थ त्योहारों में वंशानुगत कार्य करने वाले सेवक वर्ग आज भी किसी त्योहार काम काज में पारिश्रमिक के साथ उपहार पाते है परंतु राजनैतिक दल अपनी राजनीति चमकाने के लिए श्रवण समाज को शोषण कारी व सेवक वर्ग को शोषित कहते है परन्तुं कोई भी शोषण का प्रमाण दे पाने में सक्षम नही है समाज मे फैली इन कुरीति के दमन के लिए राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ ने विरोध का एलान किया है और सवर्ण समाज के सहयोग से इस कुरीति को खत्म करने के लिए जनजागरण का कार्यक्रम शुरू किया इसी तारतम्भ में आगामी समय मे संघ एक रथ यात्रा का आयोजन करेगा और अपने समाज मे हुए शोषण को प्रामाणित करती हुई आख्या महामहिम राष्ट्रपति महोदय को प्रेषित करते हुए न्याय की मांग करेगा व एक जनहित याचिका के माध्यम से माननीय सर्वोच्च न्यायालय में वाद प्रस्तुत करने के लिए कटिबध्द है जिसमे समाज को विघटित करने वाले हर उस व्यक्ति से शोषण के अभिलेख की मांग करेगा।अभिलेख उपलब्ध न होने पर व शोषण प्रामाणित न होने पर न्यायलय से इस कुरीति को खत्म करने की मांग करेगा।न्याय न मिल पाने की दशा में शशक्त संघर्ष करने के लिए बाध्य होगा जिसका पूरा दायित्व समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे शाशन व प्रशाशन के शीष होगा।इस कार्यक्रम में,पंडित सत्यम तिवारी,पंकज मिश्र ,लल्लन तिवारी,आशीष त्रिवेदी,शुभम जय तिवारी,प्रिया द्विवेदी,ज्योति तिवारी,अम्बरीष द्विवेदी लक्ष्मीकांत मिश्रा,अजय मिश्रा,अंकित मिश्रा सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।और कई सवर्ण संगठनों ने इसका सहयोग किया।

Friday 25 May 2018

लिफ्ट न देने पर ले ली जान

ब्रेकिंग न्यूज़ 25 मई 2018 ब्यूरो संवाददाता ज्ञानेंद्र पांडे हमलावर को लेफ्ट ना देने पर सचिन यादव की गई जान रिपोर्टर ज्ञानेंद्र पांडे घटना 24 मई 2018 शाम जिला सीतापुर कोतवाली थाना कमलापुर के अंतर्गत कुछ घरेलू सामान लेने आया सचिन यादव पुत्र अवधेश यादव उम्र 45 वर्ष मोटरसाइकिल से कुछ घरेलू सामान लेने के लिए कमलापुर आया था उसी बगल की दुकान के सामने खड़ा एक व्यक्ति जिसका नाम हरजीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह अपनी लाइसेंसी राइफल लिए खड़ा था निवासी थाना मोहम्मदी गोरिया का बताया जाता है सचिन से बोला कि मुझको मोहम्मदी ले चलो इस बात को सचिन ने अनसुना कर दिया दोबारा फिर उसने कहा की तू चलेगा कि नहीं सचिन ने मना किया तो उसने कहा चल वरना गोली मार दूंगा इस बात को गंभीरता से सचिन नहीं समझ पाया फिर उसने कहा तुम्हे छोड़ना पड़ेगा सचिन के मना करने पर हरजीत ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चला दी सचिन के पड़ोस में खड़ा एक दूसरा व्यक्ति कल्लू पुत्र रामसहाय सचिन को चीरती हुई गोली कल्लू राम सहाय के जा लगी तुरंत  पुलिस वा  ग्रामीणों की मदद से  जिला अस्पताल  घायलों को भिजवाया  जहां  सचिन यादव की मौत  हो चुकी थी कल्लू पुत्र रामसहाय  को  ड्रामा सेंटर  रिफर किया गया  जहां जिंदगी और मौत से जूझ रहा है कल्लू  इतने में पड़ोस में खड़े अन्य लोगों ने जब देखा तो शोर मचाना प्रारंभ कर दिया लोगों के देखते-देखते दहशत को दिखाते हुए गुरमीत भाग भागकर पड़ोस की बाग में जा छिपा इतने में जलालपुर प्रधान नंदन शुक्ला ने100 नंबर पुलिस को सूचना दी व स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई क्षेत्रीय SI सुभाष सिंह चौहान व दल बल के साथ व 100 नंबर का पूरा स्टाफ भी घटना स्थल पर पहुंच गया स्थ पुलिस दीवान शीतला सिंह व अन्य स्टाफ व ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी करके अपनी जान की परवाह ना करते हुए घेराबंदी करके जान की बाजी लगाते हुए अपराधी सुरजीत को पकड़ लिया जलालपुर में बड़ी घटना होने से बचा लिया सूचना मिलते ही पूरा जिला प्रशासन अमला मौके वारदात पर पहुंच गया जब इसकी जानकारी क्षेत्रीय ग्रामीणों को हुई कुछ देर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर लखनऊ े सीतापुर हाईवे जाम कर दिया  लेकिन क्षेत्रीय प्रधानोने जलालपुर प्रधान नंदन शुक्ला लालबाबू प्रधान पहेलियां सरवरपुर प्रधान विनोद शुक्ला रफातपुर प्रधान जितेंद्र पांडे व प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर जाम को छुड़वाया गया    लेकिन लाइसेंसी राइफल किसकी थी क्यों चलाई गोली यह जांच का विषय है लेकिन कमलापुर पुलिस व शीतला सिह दीवान व समस्त स्टाफ व  100 नंबर पुलिस की चर्चाएं हैं बहुत बड़ी घटना घटने से बचाया इसकी सराहना हो रही है

Tuesday 22 May 2018

सांसद द्वारा किया गया सुन्दरकाण्ड व भंडारे का आयोजन

ब्रेकिंग न्यूज़ ब्यूरो चीफ ज्ञानेंद्र पांडे 22 मई 2018 दिन मंगलवार बालाजी महाराज के अनन्य भक्त श्री माननीय श्री राजेश वर्मा जी सांसद सीतापुर माननीय श्री सुनील वर्मा जी विधानसभा लहरपुर के कर कमलों द्वारा भव्य सुंदरकांड का आयोजन व विशाल भंडारे का आयोजन  रिपोर्टर ज्ञानेंद्र पांडे तहसील लहरपुर के ब्लाक बेहटा के चकले बाबा के स्थान पर आज दिनांक 22 मई 2018 को बालाजी महाराज के अनन्य भक्त सांसद सीतापुर माननीय श्री राजेश वर्मा जी विधायक विधानसभा लहरपुर माननीय श्री सुनील वर्मा जी विधायक हरगांव माननीय श्री रमेश राही जी श्री माननीय विधायक बिसवां श्री माननीय महेंद्र यादव जी पूर्व ब्लाक प्रमुख परसेंडी श्री बबलू सिंह जी जिला पंचायत सदस्य श्री उमाशंकर वर्मा जी एडवोकेट के द्वारानिज चकले बाबा निवास पर भव्य सुंदरकांड के पाठ का आयोजन व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें प्रधान संघ के अध्यक्ष श्री रमानिकेत  सिंह जी जिला पंचायत सदस्य श्री महेंद्र अवस्थी जी श्री उत्तम वर्मा जी श्री अरुण सिंह आचार्य जी श्री पंकज शुक्ला जी डॉक्टर देवेंद्र वर्मा जी कोटेदार पिपरी अंबिका प्रसाद वर्मा जी अवनीश वर्मा जी दीपक वर्मा जी अखिलेश द्विवेदी जी नरेंद्र वर्मा जी सर्वेश कुमार वर्मा दीपक शुक्ला मिंकू सिंह अखिलेश दीक्षित जी के द्वारा प्रसाद वितरण प्रारंभ किया गया जिसमें बीसों हजार की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया श्री बालाजी महाराज के अनन्य भक्त श्री माननीय विधायक श्री सुनील वर्मा जी के इस पुनीत कार्य को जनता कभी नहीं भुला सकती माननीय विधायक श्री सुनील वर्मा जी के इस महान पुण्य कार्य से जनता में अपार हर्ष खुशियां हैं

शिव पार्वती मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ

ब्रेकिंग न्यूज़ ब्यूरो चीफ ज्ञानेंद्र पांडे सीतापुर 22 मई 2018 को कोतवाली लहरपुर की पुलिस चौकी भदफर चौकी प्रभारी श्री धनंजय सिंह जी की प्रेरणा े से  शिव पार्वती मंदिर के जीर्णोद्धार के इस शुभ कार्य को प्रारंभ कराया गया  रिपोर्टर ज्ञानेंद्र पांडे जिला सीतापुर की तहसील लहरपुर के ब्लाक बेहटा की ग्राम सभा भदफर में सन 1986 में बना शिव पार्वती मंदिर का निर्माण चौकी प्रभारी रहे श्री धर्मवीर सिंह मलिक जी व थाना अध्यक्ष लहरपुर रहे श्री चौथीराम जी के  द्वारा कराया गया था उस शिव मंदिर का पुनः जीर्णोद्धार आज दिनांक 21 मई 2018 को कोतवाली लहरपुर के भदफर चौकी प्रभारी श्री धनंजय सिंह जी व मौजूद समस्त स्टाफ व श्री जगदीश प्रसाद त्रिवेदी जी मौजूदा प्रधान खातुना जी पत्नी इस्माइल व श्री कल्लू शुक्ला जी श्री कैलाश नाथ त्रिवेदी जी अंबेश मिश्रा जी कामेश त्रिवेदी जी श्री जय शंकर मिश्रा जी पिंटू मिश्रा जी इंद्रजीत भार्गव जी व समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से शिव मंदिर की जगह को बैरीकेटिंग का कार्य  व शिव पार्वती मंदिर का जीर्णोद्धार पूजन करने के बाद आरंभ करवाया  गया भदपर चौकी प्रभारी श्री धनंजय सिंह जी के इस पुनीत कार्य से भदफर क्षेत्र के ग्रामीणों में व नवयुवको व बुजुर्गों में अपार खुशियां है इस पुनीत कार्य की जगह जगह चर्चाएं हैं

Sunday 20 May 2018

राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ द्वारा 27 को किया जाएगा विशाल आरक्षण विरोध

कानपुर। आज शिवराजपुर की मानपुर पुलिया में राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का शिवराजपुर शाखा द्वारा जोर शोर से स्वागत किया गया। फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने संगठन के बारे में वार्ता करते हुए बताया की जिस प्रकार आज दिन प्रतिदिन संगठन नई उचाईयो को छू रहा है उसमें हमारे सभी सदस्यों का अनमोल योगदान है जो कि सराहनीय है। आगे चर्चा करते हुए बताया कि जिस प्रकार से भारत सरकार द्वारा दलित एक्ट में अध्यादेश लाने के लिए पूरी ड्राफ्टिंग करवा ली गई है जिसे ये नौंवी सूची में लाने जा रहै है इससे पता चलता है कि सरकार की मंशा अब केवल दलित वोट बैंक के लिए हो चुकी है। अब भी अगर सवर्ण एक मंच में नही आता तो आगे उसे बहुत कुछ सहन करना पड़ेगा। अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 27 मई को नानाराव पार्क कानपुर में संगठन द्वारा अध्यादेश के विरोध व आरक्षण के विरोध में विशाल प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमे दूर दूर से सवर्णो को लाने की तैयारी की जा रही है जिसमे करीब 1 लाख लोगों के आने का संकेत भी दिया गया है।और सरकारों पर तंज कसते हुए बताया कि सरकार जिस तरीके से दलित वोट को लुभाने में लगी हुई उससे ही सरकार की मंशा पता चल रही है एक दलित के घर भोजन करना रात्रि प्रवास करना ये सब दलित वोट बैंक को लुभाने के लिए कोशिशें की जा रही है अगर सरकार सही तरीके से कार्य कर रही होती तो बनारस हादसा नही होता जब आरक्षण से इंजीनियर बनेगे तो उनको ज्ञान क्या होगा ।सरकार को आरक्षण मुद्दे में विचार करना चाहिए।इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव धनराज संदीप बाजपेई राष्ट्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा प्रदेश महासचिव राहुल राय जिला सचिव अंकित मिश्रा अम्बरीष द्विवेदी आशीष त्रिवेदी ग्रीश मिश्रा कमल बाजपेई मोनू बाजपेई सुशील पांडेय राहुल सिंह दीपक गुप्ता सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

लहरपुर तहसील के गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना में लूटा जा रहा पैसा

ब्रेकिंग न्यूज़ 21 मई 2018 जिला सीतापुर तहसील लहरपुर ब्लॉक परसेंडी ने कैसे उड़ाई जाती प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चलाई गई योजनाओं की कैसे उड़ाई जाती धज्जिया रिपोर्टिंग ं ब्लॉक परसेंडी के बगल की ग्राम सभा माखपुर जरेली के मुजरा महमूदपुर रफीकुल पत्नी उमर इनको लैबरी का 2000  पहले मिला आवास का पता नही नंबर दो ं पहुंचे गजराज पासी पुत्र गया प्रसाद के वहां नहीं पूर्ण नहीं बना आवास ऐसे काफी नाम गांव में मिले जो यह दर्शा रहे हैं की आवास योजना में खुलकर धज्जियां उड़ाई गई आपस में किया गया बंदरबांट जबकि महमूदपुर की दूरी ब्लॉक परसेंडी से 2 किलोमीटर की है तब भी कोई खौफ नहीं है क्या कारण है क्या यह जांच का विषय नहीं है इसके बाद इसी ब्लाक की ग्राम सभा शेरपुर सरावा पहुंचे जहां पर प्रधान आशा देवी पत्नी आसाराम ने दलालों की मदद से व अधिकारियों के संरक्षण मैं खूब बताया हाथ इसकी पूर्ण जानकारी जब लाभार्थियों से पूछी तो लाभार्थियों ने बताया 20000 से लेकर 25000 तक हम लोगों से वसूली की गई फिर भी आवास अधूरे हैं लाभार्थी के पास पहुंचा जगदीश पुत्र लखनऊ मनोज पुत्र रत्न तुलसी पुत्र हरिद्वारी चटकन पुत्र रतन निवासी ग्राम शेरपुर बताया की प्रधान ने हम लोगों से 20,000 से 25,000 तक लिए हैं जब पूछा गया कैसे बनवाया तो बताया कि घर का सामान जैसे बकरी जानवर बेचकर बनाया लेकिन प्रधान ने साफ मना कर दिया कि हम नहीं दे पाएंगे जो करना है वह करो इसकी शिकायत SDM लहरपुर को दिया गया एफिडेविट 4 माह पूर्व दिया गया  लेकिन कोई जांच नहीं पहुंची ग्राम सभा शेरपुर प्रधान धमकी देता है कि जो करना है करो हम तुम्हारे ही पैसे से सब वारा न्यारा कर देंगे लेकिन तुम्हें नहीं देंगे क्या यह जांच का विषय नहीं है उसी गांव में लगा खड़ंजा जगदीश के मकान से कच्ची रोड तक दूरी लगभग 400 मीटर जो बिल्कुल पीला ईटा लगाया गया जबकि खड़ंजा का ईटा ही आता है क्या अधिकारियों ने नहीं देखा होगा यह एक जांच का विषय है ऐसे अधिकारी का जो प्रधान के चंद पैसों में ना बिके फिर पहुंचा सरावा ग्राम सभा वहां भी खूब उड़ाई गई माननीय प्रधानमंत्री  आवास योजना की धज्जिया मनमानी तरीके से  बनवाए आवास खूब वसूला पैसा पीला ईटो से करवाया शौचालयों का निर्माण ग्राम पांडे पुरवा मजरा सरावा गोवर्धन पुत्र बलदेव की बनी शौचालय अभी अधूरी पड़ी ईटा पीला लगाया गया क्या यह जांच का विषय नहीं है कुछ लाभार्थी ऐसे मिले जिनके पूर्व प्रधान रही विद्यादेवी पत्नी सोबरन लाल ने बनवाए थे 2011 या 2012 बने आवास में शिव देवी पत्नी रामसेवक निवासी ग्राम भादवा रियन पुरवा शकुंतला पत्नी चंद्रभाल निवासी ग्राम कोरिया गीता पत्नी प्रकाश निवासी ग्राम धनी पुरवा गंगा राम पुत्र मंेकू को निवासी ग्राम कोरिया के आवास पूर्व प्रधान ने बनवाए थे जबकि मौजूदा प्रधान ने पुनः इन्हीं लोगों के दोबारा फिर आवास बनवा दिए 2017 18 में चंद्रभान पुत्र रामलाल निवासी ग्राम कोरिया रामखेलावन पुत्र बालक राम निवासी भदौरिया का पुरवा प्रकाश पुत्र रामअवतार निवासी धनी पुरवा गंगा राम पुत्र मई को निवासी कोरैया मजरा सरावा इन लोगों के पुनः प्रधान ने आवास बनवा दिए क्या इन डबल आवासों की रिकवरी नहीं होनी चाहिए व इससे जुड़े अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए यह एक जांच का विषय है जबकि ग्राम सभा में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो छप्पर तिरपाल के नीचे रहने को मजबूर हैं  क्या ऐसे प्रधान व इनसे जुड़े अधिकारी  पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए कार्रवाई नहीं होती है तो काट जनों कागजों परन रहेगी योजनाएं सरकार गरीब की मदद करेगी अधिकारी लोग व प्रधान प्रतिनिधि लोग अपनी जेब भरेंगे इसमें गरीब जनता का क्या दोष इसी के बगल ग्रामसभा मेवाराम नगर जहां की प्रधान वहीदा खातून जी हैं लेकिन दुर्भाग्यवश ग्राम विकास अधिकारी वही है जो शेरपुर सरावा या सरावा वही मेवाराम नगर यहां भी आवासों में ऐसा ही देखने को मिला इस विषय पर ब्लॉक एडीओ पंचायत परसेंडी से 3 ग्राम सभाओं की विषय में जानकारी मांगी तो बताया जांच की जाएगी सत्य पाए गए लोगों पर वह चाहे अधिकारी हो या कर्मचारी हो या प्रधान हो कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी

Thursday 17 May 2018

एक ही दिन में 2 घटनाये,यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़

ज्ञानेंद्र पांडेय रिपोर्ट-ब्रेकिंग न्यूज़ 17 मई 2018 समय 4:30 बजे लहरपुर से जा रही बिसवां रास्ते में जीता मऊ चौराहे से चंद कदम की दूरी पर पेड़ से जा टकराई बस जिसका नंबर यूपी 34 टी  , 0 480 गाड़ी पर लिखा होने के अनुसार नसीर खान लहरपुर की बताई जा रही है जिस में बाल-बाल बचे लोग लेकिन मोटरसाइकिल से जा रहा एक व्यक्ति नाम घनश्याम पुत्र संतराम ग्राम सीतामऊ के साथ में भगवती प्रसाद पुत्र नामालूम निवासी ग्राम बहादुरपुर जा रहे थे कि सामने से आ रही बस इतनी तेज रफ्तार में थी की मोटरसाइकिल में टक्कर मारती हुई पेड़ से जा टकराई घायल घनश्याम को 100 नंबर व ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है घटना सीतामऊ चौराहे से कल्याणपुर मोड़ के पास आज ही सुबह 7:30 बजे सीतापुर मार्ग  पारा के पास घटना होने के बाद करीब 9 घंटे के बाद पुनः लहरपुर से बिसवा मार्ग पर 4:30 बजे नंबर ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हुई बच्चों और बुजुर्गों के आशीर्वाद से बाल-बाल बचे लोग मैं फिर वही कहना चाहता हूं कि डग्गामार वाहनों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए जब तक परिवहन विभाग पर प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगा तब तक ऐसे ही घटना घटती रहेगी जबकि पुलिस को चाहिए पैसा आरटीओ विभाग को चाहिए पैसा  क्या जनता को मौत चाहिए जो बिना फिटनेस बीसो साल  पुरानी  गाड़ियों  फर्राटा मारती हुई चलती है क्या यह जांच का विषय नहीं है अब देखना है कि 1 दिन में दो दो घटनाएं शासन प्रशासन क्या करता है कार्रवाई