Sunday 20 May 2018

राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ द्वारा 27 को किया जाएगा विशाल आरक्षण विरोध

कानपुर। आज शिवराजपुर की मानपुर पुलिया में राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का शिवराजपुर शाखा द्वारा जोर शोर से स्वागत किया गया। फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने संगठन के बारे में वार्ता करते हुए बताया की जिस प्रकार आज दिन प्रतिदिन संगठन नई उचाईयो को छू रहा है उसमें हमारे सभी सदस्यों का अनमोल योगदान है जो कि सराहनीय है। आगे चर्चा करते हुए बताया कि जिस प्रकार से भारत सरकार द्वारा दलित एक्ट में अध्यादेश लाने के लिए पूरी ड्राफ्टिंग करवा ली गई है जिसे ये नौंवी सूची में लाने जा रहै है इससे पता चलता है कि सरकार की मंशा अब केवल दलित वोट बैंक के लिए हो चुकी है। अब भी अगर सवर्ण एक मंच में नही आता तो आगे उसे बहुत कुछ सहन करना पड़ेगा। अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 27 मई को नानाराव पार्क कानपुर में संगठन द्वारा अध्यादेश के विरोध व आरक्षण के विरोध में विशाल प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमे दूर दूर से सवर्णो को लाने की तैयारी की जा रही है जिसमे करीब 1 लाख लोगों के आने का संकेत भी दिया गया है।और सरकारों पर तंज कसते हुए बताया कि सरकार जिस तरीके से दलित वोट को लुभाने में लगी हुई उससे ही सरकार की मंशा पता चल रही है एक दलित के घर भोजन करना रात्रि प्रवास करना ये सब दलित वोट बैंक को लुभाने के लिए कोशिशें की जा रही है अगर सरकार सही तरीके से कार्य कर रही होती तो बनारस हादसा नही होता जब आरक्षण से इंजीनियर बनेगे तो उनको ज्ञान क्या होगा ।सरकार को आरक्षण मुद्दे में विचार करना चाहिए।इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव धनराज संदीप बाजपेई राष्ट्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा प्रदेश महासचिव राहुल राय जिला सचिव अंकित मिश्रा अम्बरीष द्विवेदी आशीष त्रिवेदी ग्रीश मिश्रा कमल बाजपेई मोनू बाजपेई सुशील पांडेय राहुल सिंह दीपक गुप्ता सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment