Friday 25 May 2018

लिफ्ट न देने पर ले ली जान

ब्रेकिंग न्यूज़ 25 मई 2018 ब्यूरो संवाददाता ज्ञानेंद्र पांडे हमलावर को लेफ्ट ना देने पर सचिन यादव की गई जान रिपोर्टर ज्ञानेंद्र पांडे घटना 24 मई 2018 शाम जिला सीतापुर कोतवाली थाना कमलापुर के अंतर्गत कुछ घरेलू सामान लेने आया सचिन यादव पुत्र अवधेश यादव उम्र 45 वर्ष मोटरसाइकिल से कुछ घरेलू सामान लेने के लिए कमलापुर आया था उसी बगल की दुकान के सामने खड़ा एक व्यक्ति जिसका नाम हरजीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह अपनी लाइसेंसी राइफल लिए खड़ा था निवासी थाना मोहम्मदी गोरिया का बताया जाता है सचिन से बोला कि मुझको मोहम्मदी ले चलो इस बात को सचिन ने अनसुना कर दिया दोबारा फिर उसने कहा की तू चलेगा कि नहीं सचिन ने मना किया तो उसने कहा चल वरना गोली मार दूंगा इस बात को गंभीरता से सचिन नहीं समझ पाया फिर उसने कहा तुम्हे छोड़ना पड़ेगा सचिन के मना करने पर हरजीत ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चला दी सचिन के पड़ोस में खड़ा एक दूसरा व्यक्ति कल्लू पुत्र रामसहाय सचिन को चीरती हुई गोली कल्लू राम सहाय के जा लगी तुरंत  पुलिस वा  ग्रामीणों की मदद से  जिला अस्पताल  घायलों को भिजवाया  जहां  सचिन यादव की मौत  हो चुकी थी कल्लू पुत्र रामसहाय  को  ड्रामा सेंटर  रिफर किया गया  जहां जिंदगी और मौत से जूझ रहा है कल्लू  इतने में पड़ोस में खड़े अन्य लोगों ने जब देखा तो शोर मचाना प्रारंभ कर दिया लोगों के देखते-देखते दहशत को दिखाते हुए गुरमीत भाग भागकर पड़ोस की बाग में जा छिपा इतने में जलालपुर प्रधान नंदन शुक्ला ने100 नंबर पुलिस को सूचना दी व स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई क्षेत्रीय SI सुभाष सिंह चौहान व दल बल के साथ व 100 नंबर का पूरा स्टाफ भी घटना स्थल पर पहुंच गया स्थ पुलिस दीवान शीतला सिंह व अन्य स्टाफ व ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी करके अपनी जान की परवाह ना करते हुए घेराबंदी करके जान की बाजी लगाते हुए अपराधी सुरजीत को पकड़ लिया जलालपुर में बड़ी घटना होने से बचा लिया सूचना मिलते ही पूरा जिला प्रशासन अमला मौके वारदात पर पहुंच गया जब इसकी जानकारी क्षेत्रीय ग्रामीणों को हुई कुछ देर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर लखनऊ े सीतापुर हाईवे जाम कर दिया  लेकिन क्षेत्रीय प्रधानोने जलालपुर प्रधान नंदन शुक्ला लालबाबू प्रधान पहेलियां सरवरपुर प्रधान विनोद शुक्ला रफातपुर प्रधान जितेंद्र पांडे व प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर जाम को छुड़वाया गया    लेकिन लाइसेंसी राइफल किसकी थी क्यों चलाई गोली यह जांच का विषय है लेकिन कमलापुर पुलिस व शीतला सिह दीवान व समस्त स्टाफ व  100 नंबर पुलिस की चर्चाएं हैं बहुत बड़ी घटना घटने से बचाया इसकी सराहना हो रही है

No comments:

Post a Comment