Wednesday 16 May 2018

कब होगा प्रधानमंत्री का सपना साकार सबके पास हो अपना आवास

ज्ञानेंद्र पांडेय रिपोर्ट-2011 इंदिरा आवास योजना में खूब उड़ाई गई धज्जियां खुलकर हुआ बंदरबांट जिला सीतापुर के ब्लाक परसेंडी के ग्राम सभा शेरपुर का मामला ग्राम शेरपुर मैं मनमानी तरीके से मनमानी तरीके से वसूला पैसा प्रधान आशा देवी पत्नी आसाराम वा राम सागर ग्राम विकास अधिकारी मनोज शर्मा की मिलीभगत से ₹20000 प्रति आवास की वसूली की गई पैसा देने वाली लाभार्थी जगदीश पुत्र रत्न मनोज पुत्र रत्न हुलासी पुत्र हरद्वारी छुटकन पुत्र रत्न फिर भी पूर्ण रूप से आवास नहीं बन पाए इसकी शिकायत लाभार्थियों ने एफिडेविट के माध्यम से SDM महोदय लहरपुर को दिया
साकार होगा जब इस प्रकार से होगी वसूली कई मकान ऐसे हैं जो अब तक सैलेप नहीं पढ़ पाई है ऐसे ही रहने को मजबूर हैं कुछ लोगों से वसूली ज्यादा होने पर डबल आवाज बनवा दिए क्या ऐसे प्रधान व अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए यह सोचने का विषय है
साकार होगा जब इस प्रकार से होगी वसूली कई मकान ऐसे हैं जो अब तक सैलेप नहीं पढ़ पाई है ऐसे ही रहने को मजबूर हैं कुछ लोगों से वसूली ज्यादा होने पर डबल आवाज बनवा दिए क्या ऐसे प्रधान व अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए यह सोचने का विषय है

No comments:

Post a Comment