Sunday 20 May 2018

लहरपुर तहसील के गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना में लूटा जा रहा पैसा

ब्रेकिंग न्यूज़ 21 मई 2018 जिला सीतापुर तहसील लहरपुर ब्लॉक परसेंडी ने कैसे उड़ाई जाती प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चलाई गई योजनाओं की कैसे उड़ाई जाती धज्जिया रिपोर्टिंग ं ब्लॉक परसेंडी के बगल की ग्राम सभा माखपुर जरेली के मुजरा महमूदपुर रफीकुल पत्नी उमर इनको लैबरी का 2000  पहले मिला आवास का पता नही नंबर दो ं पहुंचे गजराज पासी पुत्र गया प्रसाद के वहां नहीं पूर्ण नहीं बना आवास ऐसे काफी नाम गांव में मिले जो यह दर्शा रहे हैं की आवास योजना में खुलकर धज्जियां उड़ाई गई आपस में किया गया बंदरबांट जबकि महमूदपुर की दूरी ब्लॉक परसेंडी से 2 किलोमीटर की है तब भी कोई खौफ नहीं है क्या कारण है क्या यह जांच का विषय नहीं है इसके बाद इसी ब्लाक की ग्राम सभा शेरपुर सरावा पहुंचे जहां पर प्रधान आशा देवी पत्नी आसाराम ने दलालों की मदद से व अधिकारियों के संरक्षण मैं खूब बताया हाथ इसकी पूर्ण जानकारी जब लाभार्थियों से पूछी तो लाभार्थियों ने बताया 20000 से लेकर 25000 तक हम लोगों से वसूली की गई फिर भी आवास अधूरे हैं लाभार्थी के पास पहुंचा जगदीश पुत्र लखनऊ मनोज पुत्र रत्न तुलसी पुत्र हरिद्वारी चटकन पुत्र रतन निवासी ग्राम शेरपुर बताया की प्रधान ने हम लोगों से 20,000 से 25,000 तक लिए हैं जब पूछा गया कैसे बनवाया तो बताया कि घर का सामान जैसे बकरी जानवर बेचकर बनाया लेकिन प्रधान ने साफ मना कर दिया कि हम नहीं दे पाएंगे जो करना है वह करो इसकी शिकायत SDM लहरपुर को दिया गया एफिडेविट 4 माह पूर्व दिया गया  लेकिन कोई जांच नहीं पहुंची ग्राम सभा शेरपुर प्रधान धमकी देता है कि जो करना है करो हम तुम्हारे ही पैसे से सब वारा न्यारा कर देंगे लेकिन तुम्हें नहीं देंगे क्या यह जांच का विषय नहीं है उसी गांव में लगा खड़ंजा जगदीश के मकान से कच्ची रोड तक दूरी लगभग 400 मीटर जो बिल्कुल पीला ईटा लगाया गया जबकि खड़ंजा का ईटा ही आता है क्या अधिकारियों ने नहीं देखा होगा यह एक जांच का विषय है ऐसे अधिकारी का जो प्रधान के चंद पैसों में ना बिके फिर पहुंचा सरावा ग्राम सभा वहां भी खूब उड़ाई गई माननीय प्रधानमंत्री  आवास योजना की धज्जिया मनमानी तरीके से  बनवाए आवास खूब वसूला पैसा पीला ईटो से करवाया शौचालयों का निर्माण ग्राम पांडे पुरवा मजरा सरावा गोवर्धन पुत्र बलदेव की बनी शौचालय अभी अधूरी पड़ी ईटा पीला लगाया गया क्या यह जांच का विषय नहीं है कुछ लाभार्थी ऐसे मिले जिनके पूर्व प्रधान रही विद्यादेवी पत्नी सोबरन लाल ने बनवाए थे 2011 या 2012 बने आवास में शिव देवी पत्नी रामसेवक निवासी ग्राम भादवा रियन पुरवा शकुंतला पत्नी चंद्रभाल निवासी ग्राम कोरिया गीता पत्नी प्रकाश निवासी ग्राम धनी पुरवा गंगा राम पुत्र मंेकू को निवासी ग्राम कोरिया के आवास पूर्व प्रधान ने बनवाए थे जबकि मौजूदा प्रधान ने पुनः इन्हीं लोगों के दोबारा फिर आवास बनवा दिए 2017 18 में चंद्रभान पुत्र रामलाल निवासी ग्राम कोरिया रामखेलावन पुत्र बालक राम निवासी भदौरिया का पुरवा प्रकाश पुत्र रामअवतार निवासी धनी पुरवा गंगा राम पुत्र मई को निवासी कोरैया मजरा सरावा इन लोगों के पुनः प्रधान ने आवास बनवा दिए क्या इन डबल आवासों की रिकवरी नहीं होनी चाहिए व इससे जुड़े अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए यह एक जांच का विषय है जबकि ग्राम सभा में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो छप्पर तिरपाल के नीचे रहने को मजबूर हैं  क्या ऐसे प्रधान व इनसे जुड़े अधिकारी  पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए कार्रवाई नहीं होती है तो काट जनों कागजों परन रहेगी योजनाएं सरकार गरीब की मदद करेगी अधिकारी लोग व प्रधान प्रतिनिधि लोग अपनी जेब भरेंगे इसमें गरीब जनता का क्या दोष इसी के बगल ग्रामसभा मेवाराम नगर जहां की प्रधान वहीदा खातून जी हैं लेकिन दुर्भाग्यवश ग्राम विकास अधिकारी वही है जो शेरपुर सरावा या सरावा वही मेवाराम नगर यहां भी आवासों में ऐसा ही देखने को मिला इस विषय पर ब्लॉक एडीओ पंचायत परसेंडी से 3 ग्राम सभाओं की विषय में जानकारी मांगी तो बताया जांच की जाएगी सत्य पाए गए लोगों पर वह चाहे अधिकारी हो या कर्मचारी हो या प्रधान हो कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी

No comments:

Post a Comment