Monday 7 May 2018

प्रधान के चाटुकार बने अधिकारी,स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां

ज्ञानेंद्र पांडेय रिपोर्ट-माननीय प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत बनाए गए आवासों की उड़ाई गई धज्जियां हुआ बंदरबांट सीतापुर माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ भारत अभियान के तहत कराए जा रहे निर्माण कार्य की उड़ाई गई धज्जियां वह आपस में हो रहा बंदरबांट प्रधान महोदया खुद भिजवा रही हैं पीला इटा करवा रही निर्माण कार्य  शौचालय मेलगवा रही है घटिया सामग्री के द्वारा कराया जा रहा निर्माण कार्य लाभार्थी दीपू पुत्र गोवर्धन पुत्र बलदेव निवासी पांडे पुरवा मजरा सरावा इसी से जुड़ा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए  8 माह पहले से आज तक बनाए गए आवासों में हुआ बंदरबांट प्रधान खुद  पैसा निकलवा कर बनवाई आवास जो आज भी अधूरे पड़े हैं 1 साल हो रहा है कुछ लाभार्थियों ने अपने घर की सामग्री बेचकर जैसे बकरी जानवर बेचकर सिलिप तो डलवा ली लेकिन लिसा  न खिड़की पल्ला लगा पाए लाभार्थी को मात्र ₹85000 ही  दिए मानक के अनुसार कोई भी चीज़ नहीं लगी सरकार को पहले प्रधानों की वसूली बंद करनी चाहिए जो दलालों के द्वारा की जाती है  तब पूरा पैसा लाभार्थी के पास पहुंचेगा ऐसे प्रधान व ऐसे भ्रष्ट अधिकारी  जो लाभार्थी की जांच नकर के प्रधानों से मिल कर वापस चले जाते हैं ऐसा जीता जागता उदाहरण 5 मई 2018 दिन शनिवार का जांच करने आए ग्राम विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत जो किसी लाभार्थी को न मिलकर प्रधान से मिलकर वह अपनी जेब गर्म कर करके वापस चले जाते हैं ऐसे अधिकारी व कर्मचारी व  प्रधान के खिलाफ सरकार को जांच के आदेश देने चाहिए तभी धरातल पर वरना इसकी सरकार के अनुरूप ही कार्य संभव हैं ऐसे अधिकारियों पर सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए वरना इसकी जवाबदेही किसकी होगी
क्या सरकार को इसकी जांच नही करनी चाहिये
सरकारी अफसरों की निगरानी में हो रहे है सभी कार्य
जांच करने वाले अधिकारी बिक़ते है चंद पैसो में।
कब तक जनता ये अत्याचार सहती रहेगी

No comments:

Post a Comment