Thursday 31 May 2018

पीले ईटो से हो रहा शौचालय का निर्माण

ब्रेकिंग न्यूज़ 30 मई 2018 संवाददाता ज्ञानेंद्र पांडे
कैसे साकार हो स्वच्छ भारत अभियान के तहत माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना जब ओडीएफ  मे लगे ग्राम सभा की यह स्थिति रिपोर्टर जिला सीतापुर विकासखंड हरगांव न्याय पंचायत जलालीपुर की ग्राम सभा राही मौजूदा प्रधान रेशमा देवी पत्नी श्री केशन जबकि ओडीएफ में लगी ग्राम सभा मे आज तक बने लगभग 40 शौचालय जो कुल शौचालय पीला ईटा से बनाए गए जिसका उदाहरण ज्यादातर शौचालय इस्तेमाल नहीं किए जाते क्योंकि बेकार हो गए हैं पूर्ण बने ही नहीं ओडीएफ मे लगे गांव की आबादी लगभग 1500 कोई भी शौचालय की यथा स्थिति सही नहीं पाई गई लोग सोच को बाहर जाने के लिए मजबूर क्योंकि पेवर बालू व पीला  ईटा इस्तेमाल किया गया जिसका उदाहरण पूर्व माध्यमिक विद्यालय राही मैं बन रही शौचालय मे लगाया जा रहा पिला ईट लाभार्थी सरवन पुत्र गया प्रसाद रमेश शुक्ला पुत्र विशुन दयाल दीपू पुत्र गया प्रसाद प्रमोद पुत्र सूर्य प्रसाद रामकुमार पुत्र सूर्य प्रसाद इनके शौचालय के टैंक भी नहीं बनाए गए पुतान पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम राही कोई भी शौचालय मानक में नहीं बनाया गया खूब हुई धन की उगाही क्या यह जांच का विषय नहीं है जबकि ओडीएफ में लगा है गांव नालियों मेगंदगी का अंबार नहीं आता सफाई कर्मी जब गांव के लोगों ने सफाई कर्मी विमलेश कुमार से कहा क्यों नहीं आते हो तो उसने उसने आरोप प्रधान पर लगाया  कि जब घर बैठे पैसा मिलता है तो आने से क्या फायदा इससे जाहिर होता है प्रधान की मिलीभगत से सफाई कर्मी का निकलता वेतन क्या यह जांच का विषय नहीं है ग्राम सभा में आई सोलर लाइट जो कुछअपने चहेतों के यहां लगवा दी किसी भी सार्वजनिक स्थान पर नहीं लगवाया शेष बची सोलर लाइट प्रधान रेशमा देवी ने अपने घर पर रखवा दिया यह भी एक जांच का विषय है जब तक ऐसे प्रधानो या ऐसे सफाई कर्मी या इनसे जुड़े अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी तब तक सरकार की सारी योजनाएं कागजों पर रहेंगी धरातल पर यथास्थिति स्थिति कुछ और ही होगी।

No comments:

Post a Comment