Thursday 17 May 2018

प्राइवेट बस पेड़ से टकराई,50 घायल

ज्ञानेंद्र पांडेय सीतापुर रिपोर्ट-
ब्रेकिंग न्यूज़ 17 मई 2018 दिन बृहस्पतिवार सुबह 8:30 बजे एक भीषण हादसा सीतापुर से जाने वाले मार्ग लहरपुर के बीच ग्राम पारा मकनपुर के बीच में एक जर्जर बस सामने पेड़ से टकराई जिसका नंबर b h a j 1352 जो सीतापुर से समय 7:30 बजे निकला था क्या मालूम था कि कितने लोगों की ले लेगीजान कुंभकरनीनींद से कब जागेगा परिवहन विभाग सीतापुर जबकि इस नंबर से सीतापुर ज्यादातर अध्यापक आते हैं लहरपुर क्षेत्र में व स्कूली बच्चे आते हैं परिवाहन व आरटीओ विभाग साथ में पुलिस विभाग सिर्फ सिर्फ वसूली के चक्कर में बिना फिटनेस व 20 सौ साल पुरानी गाड़िया चल रही हैं जर्जर पुरानी गाड़ियों का अंबार बन चुका लहरपुर शहर एक मिसाल काम कर रहा है कुछ समय पहले लहरपुर से बिसवा रोड पर नहर में जा गिरी थी बस अगर तभी विभाग जाग जाता तो आज इतना बड़ा हादसा फिर नहीं होता कब तक मरते रहेंगे इसी तरह लोग क्या मुआवजा देने से किसी की जान वापस आ सकती है अगर आ सकती है तो ठीक वरना ऐसे भ्रष्ट परिवहन विभाग व आरटीओ विभाग के खिलाफ सरकार को सख्त कदम उठाते हुए कार्यवाही करनी चाहिए तभी रुकेगा मौतों का सिलसिला वरना इसी तरह रोज होते रहेंगे एक्सीडेंट लोग मरते रहेंगे जबकि लहरपुर से लखीमपुर लगभग 35 किलोमीटर प्राइवेट बसें मौत को दावत देती हुई चलती हैं लहरपुर से हरगांव 15 किलोमीटर प्राइवेट बसें चलती हैं मौत को दावत देते हुए लहरपुर से तंबौर  लहरपुर से बिसवा इतनी जर्जर बसें चलती हैं क्या आरटीओ विभाग को नहीं दिखती कैसे दिखें अच्छी खांसी होती है वसूली सरकार को ऐसे विभाग पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चल रहे प्राइवेट बसों पर रोक लगा देनी चाहिए जबकि इन सब डग्गामार गाड़ियों का संचालन लहरपुर नगरपालिका के सामने बनो बस स्टैंड मजा सा चौराहे पर हर गांव रोड पर बना बस स्टैंड से सीतापुर बिसवां तंबौर लखीमपुर हरगांव इन जगहों के लिए संचालित की जाती हैं जो कभी भी मौत का मंजर भूख सकती हैं अगर प्रशासन ऐसे विभागों पर कार्रवाई नहीं करता तो इससे और भी बड़े हादसे हो सकते हैं कभी ब्रेक फेल होगा तो कभी स्टेरिंग जब विभाग पर कार्रवाई होगी तो विभाग ऐसी़ट़ गाड़ियों पर कार्यवाही करेगा जो 20 साल पुरानी गाड़ियां हैं जबकि मदद के लिए शासन प्रशासन ने तुरंत 100 नंबर आई व पुलिस की मदद से व तुरंत 108 नंबर गाड़ी को बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल सीतापुर भेजा गया व ग्रामीणों की मदद से दुर्घटना में फंसे व्यक्तियों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया 1 घंटे के अंदर पूरा प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गया अब देखना है की इस दुर्घटना से जुड़े विभाग पर क्या कार्रवाई होती है

No comments:

Post a Comment