Thursday 17 May 2018

एक ही दिन में 2 घटनाये,यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़

ज्ञानेंद्र पांडेय रिपोर्ट-ब्रेकिंग न्यूज़ 17 मई 2018 समय 4:30 बजे लहरपुर से जा रही बिसवां रास्ते में जीता मऊ चौराहे से चंद कदम की दूरी पर पेड़ से जा टकराई बस जिसका नंबर यूपी 34 टी  , 0 480 गाड़ी पर लिखा होने के अनुसार नसीर खान लहरपुर की बताई जा रही है जिस में बाल-बाल बचे लोग लेकिन मोटरसाइकिल से जा रहा एक व्यक्ति नाम घनश्याम पुत्र संतराम ग्राम सीतामऊ के साथ में भगवती प्रसाद पुत्र नामालूम निवासी ग्राम बहादुरपुर जा रहे थे कि सामने से आ रही बस इतनी तेज रफ्तार में थी की मोटरसाइकिल में टक्कर मारती हुई पेड़ से जा टकराई घायल घनश्याम को 100 नंबर व ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है घटना सीतामऊ चौराहे से कल्याणपुर मोड़ के पास आज ही सुबह 7:30 बजे सीतापुर मार्ग  पारा के पास घटना होने के बाद करीब 9 घंटे के बाद पुनः लहरपुर से बिसवा मार्ग पर 4:30 बजे नंबर ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हुई बच्चों और बुजुर्गों के आशीर्वाद से बाल-बाल बचे लोग मैं फिर वही कहना चाहता हूं कि डग्गामार वाहनों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए जब तक परिवहन विभाग पर प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगा तब तक ऐसे ही घटना घटती रहेगी जबकि पुलिस को चाहिए पैसा आरटीओ विभाग को चाहिए पैसा  क्या जनता को मौत चाहिए जो बिना फिटनेस बीसो साल  पुरानी  गाड़ियों  फर्राटा मारती हुई चलती है क्या यह जांच का विषय नहीं है अब देखना है कि 1 दिन में दो दो घटनाएं शासन प्रशासन क्या करता है कार्रवाई

No comments:

Post a Comment