Wednesday 3 April 2019

भारतीय जन क्रांति दल के प्रत्याशी ने अपनी उपलब्धियों को गिनाकर फूंका चुनावी बिगुल।

रिपोर्ट -ज्ञानेंद्र पाण्डेय
हरगांव (सीतापुर ) धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जन क्रांति दल (डेमो.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं धौरहरा क्षेत्र से प्रत्याशी बनकर अजय वर्मा ने प्रेस वार्ता कर अपनी नीतियों  को मीडिया के सामने रखते हुये चुनावी बिगुल को बजा दिया है ।
    उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ हिन्दी , हिन्दू, हिंदुस्तान गऊमाता, नारी और किसान की बात करता हूं तब तक इनका सम्मान नहीं होगा तब तक देश खुशहाल नहीं रहेगा । वर्तमान में हिन्दू सिमटता जा रहा है । गायें आज सड़कों पर भटक रही है इस ओर कोई देखने वाला नहीं है क्षेत्र का  किसान परेशान है।
    उन्होंने यह भी बताया कि मैं अगर चुनाव जीतता हूँ तो केवल शून्य की लागत शिक्षा,शून्य की लागत बेरोजगारी, शून्य की लागत सिंचाई, शून्य की लागत में स्वास्थ्य की योजनाओं को लाने का हर संभव प्रयत्न करूँगा। आज सरकारी हॉस्पिटल में दवाएं नही है लोग परेशान है । मैंने हज़ारों लोगों को अपने देशी नुस्खे से ठीक कर समाज सेवा की है मैने देशी दवाओं के द्वारा कई असाध्य बीमारियों के मरीजों को ठीक किया है ।
    उन्होंने कहा चुनाव जीतने के बाद मैं सुरक्षा व्यवस्था नहीं लूंगा मेरी सुरक्षा व्यवस्था में लगने वाला सिपाही देश की सेवा करेगा, कोई अनावश्यक खर्चा नहीं लूंगा केवल आधा वेतन आवश्य खर्चे के लिये लूंगा। कोई भी गौ वंश सड़क पर नहीं दिखेगा सभी गौ वंश के लिए दो माह के अंदर उनका स्थाई घर होगा । सभी किसान भाइयों के लिये सत्तर रुपया घंटे अल्प मूल्य सिंचाई योजना के अंतर्गत सिंचाई की व्यवस्था की जायेगी । पूरे लोकसभा क्षेत्र में प्रत्येक गांव में 20 बेरोजगारों को स्थाई रोजगार मुहैय्या कराया जायेगा । फोन खर्चा आपका नहीं होगा आप केवल मिस कॉल करें इधर से पदाधिकारी आप से बात करेंगे। आप सभी को मैं हमेशा उपलब्ध  मिलूंगा आपको अपने सांसद को ढूंढना नहीं पड़ेगा। गुरुकुल पद्धति पर संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना की जायेगी जिसमें निशुल्क शिक्षा व्यवस्था होगी। पांचों विधानसभाओं में निशुल्क दवा वितरण कराया जायेगा। पूरे धौरहरा लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभा क्षेत्र में माह में एक बार निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन अवश्य होगा जिसमें नेत्रदान के द्वारा नेत्रहीनों को रोशनी की ब्यवस्था कराई जाएगी। किसानों के लिए विशेष डीजल यूरिया व डी.ए.पी. की कटौती जैविक खाद को बढ़ावा गन्ने की कोई घटतौली नहीं सभी किसानों का गन्ना मूल्य मिल पर बिकेगा किसान की आय दो वर्ष में दो से तीन गुनी की जाएगी किसान एक बार गन्ना बोये और पांच साल काटे  ऐसी ब्यवस्था की जायेगी।
     अपने ग्राम पंचायत की 27 साल की प्रधानी में मैंने कुझ भी अपना स्वर्थ नहीं देखा। मैने सन 1996 में दवा की सेवा करने का विचार रखा था जो आज मुझे एक औषधि के रूप में  देखने को मिल रहा है । मैनें एक प्रसिद्ध वैद्य के रूप में क्षेत्र में पहचान बनायी है ।
      मैं केवल सामान्य लोगो से ही मिलकर अपने विचारों को रखता हूँ जिनसे हमारे प्रति लोगो मे एक अलग पहचान  बन चुकी है। मैं अपनी भारतीय जन क्रांति दल डेमोक्रेटिक  पार्टी से उड़ीशा, कर्नाटक,बंगाल,बिहार, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश  सभी को मिलाकर 60 लोकसभा प्रत्याशियों को चुनाव लड़वा रहा हूँ ।
      उन्होंने यह भी बताया कि मै स्वयं सेवक संघ का पूर्व में सिपाही रहा हूँ मेरे विचार पूर्णरूपेण हिंदुत्ववादी है ।अगर मेरी पार्टी चुनाव में विजय श्री हासिल करती है, तो N.D.A.का  सहयोगी घटक बनकर मोदी जी का समर्थन करुंगा ।
      चुनाव से पूर्व में मैने क्ई बार भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से अपनी पार्टी के गठबंधन के लिये बातचीत की परन्तु कोई परिणाम नहीं निकला।

भाजपा सरकार में किसानों के साथ हो रहा अत्याचार सैकड़ो बीघा फसल हुई बर्बाद

ब्यूरो रिपोर्ट समय की खबर
ज्ञानेंद्र पांडे
जनपद सीतापुर में विकासखंड हरगांव के ग्राम कलीनामा में गांव बाहर खेतों से होकर जाने वाली नहर की पुलिया में काफी कचड़ा और मिट्टी फंसीं होने के कारण पानी आगे न जा पाने से ये नहर लगभग 12 मीटर लंबी फटी पड़ी है ये इस घटना की शिकायत  माह फरवरी 2019 से किसानों के माध्यम से जिम्मेदार अधिकरियो (जे ई श्री मोहन कुमार श्रीवास्तव , जिलेदार , पितरोल)से की जा रही है शिकायत के बावजूद इस सरकार में जिम्मेदार अधिकारी इसे नजरअंदाज करके मनमानी कर रहे है और किसानों का कहना है कि जे ई मोहन कुमार श्रीवास्तव ने कहा  कि नहर सभी किसान मिलकर अपने आप सही कर लो कसान इस काम को अंजाम देने में असमर्थ है जिससे यहां के किसानों की सैकड़ो बीघा फसल नष्ट हो गयी है। नहर फटने से पानी अपनी रफ्तार से पास के सभी खेतों में पूरी तरह पानी भर गया है इन गरीब किसानों के पास अपने परिवार का जीवन यापन करने का स्रोत उनकी खेती है इनकी बर्बादी के जिम्मेदार अधिकारीगण है इस घटना की शिकायत ये गरीब किसानों ने (1.बनवारी लाल पुत्र बंशी (87) निवासी ग्राम प० कलीनामा 2.रामप्रसाद पुत्र सकरु (48) निवासी ग्राम कल्याणपुर 3.प्रमोद पुत्र कृष्णपाल (40) निवासी नयागांव 4.कमलादेवी पत्नी बाबूराम (45) निवासी ग्राम कल्याणपुर 5.पप्पू पुत्र झब्बू (40) निवासी ग्राम नयागांव 6.दिलीप कुमार पुत्र परसुराम (32) निवासी ग्राम कलीनामा ) ने बार बार की लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही हुई ।
इस सरकार में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा स्वछ भारत मिशन चलाया जा रहा है और जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इसका खिलवाड़ किया जारहा है और इस मिशन के साथ साथ गंदा मिशन चलाया जा रहा है । अब देखना ये है कि इस सरकार में किसानों को न्याय दिलाया जाता है या नही और किस प्रकार की कार्यवाही होती है

छत्रपाल यादव 2022 तक जिले में कर सकते है सपा का सूफड़ा साफ

लहरपुर(सीतापुर) कार्यकर्ताओं का आरोप जिला अध्यक्ष छत्रपाल यादव से नही सम्भल रही है जिले की कमान।जहाँ नगर पंचायत चुनाव के पूर्व नगर अध्यक्ष लहरपुर मेराज महबूब  सहित पूरी समिति ने दिया था इस्तीफा। वही अब लोक सभा चुनाव के पूर्व समाजवादी पार्टी की लहरपुर इकाई के अल्पसंख्याक समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं विधान सभा संगठन कमेटी के अध्यक्ष जाबिर अली एवं अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के विधानसभा लहरपुर के अध्यक्ष भीखम  राज विधानसभा उपाध्यक्ष रेवती  राज सेक्टर अध्यक्ष सोबरन  लाल राजवंशी सेक्टर प्रभारी समाजवादी पार्टी कुलदीप सिंह के साथ काफी वरिष्ठ कार्यकर्ता सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल  4/04/2019 को  02:00 बजे लहरपुर  समाजवादी पार्टी से विधानसभा अध्यक्ष राम लखन यादव को  एक साथ कल दे सकती है इस्तीफ़ा  थाम सकते हैं किसी का हाथ जाबिर अली सहित सभी कार्यकर्ताओं का कहना है जब मूल कार्यकर्ताओ की अनदेखी की जाएगी तो कही न कही पार्टी को नुकसान भुगतना पड़ेगा।

पूर्व मंत्री नकुल दुबे का कार्यकर्ताओ ने किया जोरदार स्वागत

सीतापुर लोकसभा सीतापुर प्रत्याशी पूर्व मंत्री नकुल दुबे का चुनाव प्रचार के लिए अपने क्षेत्र लोकसभा सीतापुर विधानसभा लहरपुर गेट पर जुबेर अहमद नगर अध्यक्ष आसिफ रफी समीर राईन अभिनव त्रिवेदी इत्यादि वरिष्ठ सैकड़ों कार्यकर्ताओं  के साथ किया भव्य स्वागत किया लोक सभा गठबंधन प्रत्याशी नकुल दुबे का भव्य स्वागत के बाद पूर्व मंत्री अपने काफिले के साथ केसरी गंज होते हुए कुर ताजपुर सुलतानपुर हरप्रसाद होते हुए विकास खंड लहरपुर के दर्जनों गांव के बूथ अध्यक्षों के साथ नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से संबोधित किया इस मौके पर हरीश दीक्षित सोमेंद्र वर्मा शोभित मिश्रा राइन अभिनव त्रिवेदी अनेकों पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे

Saturday 26 January 2019

राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ ने गणतंत्र दिवस को चन्दन गुप्ता बलिदान दिवस के रूप में मनाया

शिवराजपुर। आज गणतंत्र दिवस के अवशर पर मानपुर पुलिया स्थित शाइन सिटी में राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ द्वारा गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। झंडा रोहण शहीद चंद्रशेखर आजाद जी के भांजे शुशील बाजपेई जी द्वारा किया गया। आज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सत्यम तिवारी के निर्देशन में पूरे भारत मे संगठन ने गणतंत्र दिबस को पिछले वर्ष कासगंज गणतंत्र दिवस की तिरंगा यात्रा में शहीद हुए चंदन गुप्ता की याद में मनाया जिसे संगठन द्वारा गणतंत्र दिवस को शहीद चंदन गुप्ता बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया संगठन द्वारा आज इंकलाब जिंदाबाद का नारा फिर से बुलंद करने के लिए संगठन के पदाधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि अब फिर से वक्त आ गया है कि हमे फिर से सवर्ण समाज को आजादी दिलाने की आवश्यकता है नही तो ये सभी राजनीतिक दल सवर्ण समाज को निगलने का काम करेंगे। ध्वजारोहण के उपरांत सभी पदाधिकारियों ने तिरंगे को सलामी दी।कार्यक्रम में मुख्यरूप से शाइन सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर सतपाल सिंह संगठन के राष्ट्रीय महासचिव धनराज संदीप बाजपेई युवामोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी प्रदेश अध्यक्ष लल्लन तिवारी जिलाध्यक्ष जगत तिवारी जिलामहासचिव अंकित मिश्रा मोनू बाजपेई लक्ष्मण चौरसिया सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।