Wednesday 16 May 2018

प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों में उड़ रही स्वच्छ्ता अभियान की धज्जियां

ज्ञानेंद्र पांडेय रिपोर्ट
सीतापुर-ब्रेकिंग न्यूज़.          दिनांक 15 मार्च 2018     कैसे पूरा हो स्वच्छ भारत अभियान का  माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना जिला सीतापुर के ब्लाक पर सेंडी ग्राम सभा मेवाराम नगर ग्राम पूर्व माध्यमिक विद्यालय  4 बच्चे मिले स्कूल में  कितना बनता होगा मिड डे मील कितना बटता होगा दूध कितना बटता होगा फल इसी बात का गवाह जब स्कूल में बच्चे मिले 4 जब मैं इस बाबत अध्यापक नरेंद्र कुमार जी से पूछा तो बताया कि बच्चे आते हैं अभी नहीं आए हैं  समाचार 9:30 पहुंचा  प्राइमरी  पाठशाला मेवाराम नगर के प्राइमरी पाठशाला स्कूल की दयनीय स्थिति जहां हैंडपंप 6 माह से बच्चे गंदा पानी पीने को बेबस व बगल में खड़ी एक पुरानी जर्जर इमारत जो 50सो साल पुरानी है जो बच्चों के मौत का सबब खड़ी है एक जगह पर 2 प्राइमरी स्कूल है  किसी में बाउंड्री वाल नहीं है इस विषय पर जब  सहायक अध्यापक  आनंद कुमार जी से पूछा गया तो उन्होंने इस विषय में जानकारी दी कि 6 माह से टूटा पड़ा इंडिया मार्का नल उस जगह अति भयंकर गंदगी बच्चे मजबूर हैं गंदा पानी पीने को उसी जगह खड़ी एक मील का पत्थर बनी इमारत जो 50 वर्षों से भी अधिक इतनी जर्जर है कि कभी भी बच्चों को अपना निवाला बना सकती है यह जानने पर ज्ञात हुआ कि इसकी लिखित सूचना बीआरसी लहरपुर को दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई जबकि उसी जगह रसोई है जहां बनता बच्चों का मिड डे मील मानक के अनुसार नहीं बनता खाना ना बटतेे फल ना मिलता बच्चों को दूध फिर पहुंचे सब मिलता वह बनता प्रधान प्रधान नसरीन बेगम पत्नी कलामुद्दीन की मनमानी से बनता बच्चों का मिड डे मील व खाद्य सामग्री जब सफाई के बाबत पूछा गया तो बताया कि 2 साल से ज्यादा हो रहा है सफाई कर्मी नहीं आया ग्राम सभा में पूर्व में सफाई कर्मी घनश्याम था 2 साल से ज्यादा हो रहा है कोई सफाई कर्मी नहीं है ग्राम सभा रामनगर में ग्रामसभा सुल्तानपुर हरिप्रसाद प्राइमरी पाठशाला विकासखंड लहरपुर जो बहुत चौंकाने वाला दृश्य देखा मेन गेट पर दबंगों का कब्जा लोगों ने डाल रखे हैं कूड़ा लगा रखे हैं पेड़ यूकेलिप्टिस व पॉपुलर के पेड़ 4 साल स्कूल बने हो गया चार साल में ही  टूट गई बाउंड्री वॉल टूट गई स्कूल की फर्श  आजतक तक लैट्रिन का टैंक नहीं बना शौच के लिए बाहर जाने को मजबूर बच्चे कुडा का अंबार बन चुका स्कूल बच्चे टीचरों के बुलाने पर जाते स्कूल प्रधान जी मानक के अनुसार नहीं बनवाते मिड डे मील ना बटवा ते दूत ना फल टूटी हुई बाउंड्री बाल से निकल कर आते बच्चे इस बाबत जब अध्यापक राजेश वर्मा जी से पूछा गया तो बताया की इस बाबत शिक्षा विभाग बीआरसी लहरपुर वा प्रधान उमेश कुमार जी को कई बार सूचनार्थ किया गया लेकिन विभाग ने कोई भी स्कूलों के माध्यम जहमत नहीं उठाई स्कूल की लिसा ई पुताई के लिए जब पूछा गया तो बताया कि प्रधान उमेश कुमार जी ने बताया कि करवा देंगे कब करवाओगे कोई पता नहीं से कह चुका हूं कब बने कोई पता नहीं  फिर पहुंचे ग्राम सभा प्राथमिक विद्यालय कुलताजपुर  विकासखंड लहरपुर चूल्हो पर बनता बच्चों का मिड डे मील 15 से 20  बच्चे स्कूल में उपस्थित मिले लेकिन मानक के अनुसार नहीं दिया जाता बच्चों को मिड डे मील ना दूध न फल यह दयनीय स्थिति है पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राइमरी स्कूलों की ऐसी ही स्थिति रही तो कैसे पूरा होगा माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना कागजों पर तो पूरा हो जाएगा लेकिन यथा स्थिति के अनुसार ऐसी ही स्थिति रही तो नहीं पूरा हो पाएगा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का सपना जब स्कूलों की स्थिति ऐसी है

No comments:

Post a Comment