Saturday 2 June 2018

सीतापुर जिला सीतापुर के ब्लॉक परसेंडी न्याय पंचायत गोरिया ग्राम सभा सरावा मौू सरकारी धन से भरी जाती जेब

ब्रेकिंग न्यूज़ 3 जून 2018 S न्यूज़ चैनल संवाददाता  रिपोर्टर ज्ञानेंद्र पांडे ब्लॉक परसेंडी के ग्राम सभा सरावा में देखने को मिला की पूर्व प्रधान रही विद्या देवी सोबरन ने 2011 व 2012 मे आवाज बनवाए थे लेकिन पूर्व में बनी आवासों की सूची जो ब्लॉक पर मौजूद रहती है लेकिन फिर 2017 2018 मे कैसे  प्रधान ने बनवाई डबल आवास लाभार्थी चंद्रभान पुत्र रामलाल निवासी कोरैया प्रकाश पुत्र रामअवतार निवासी धनी पुरवा गंगाराम पुत्र मैकु निवासी ग्राम कोरिया जबकि गंगाराम की एक ही किताब पर दोनों आवास आवंटित कैसे किए क्या यह जांच का विषय नहीं है जबकि इन लाभार्थियों की पत्नी के पूर्व प्रधान विद्यादेवी पुनर्वास दे चुकी हैं इसकी पुष्टि पुनः ब्लॉक पर कर सकते हैं इसी का उदाहरण ग्राम सभा सरावा के मजरा मन्ना पुरवा में देखने को मिला लाभार्थी उत्तम पुत्र बिरजू की उम्र लगभग 16 वर्ष जो अविवाहित है फिर भी ज्यादा पैसों का लेनदेन करते हुए प्रधान में पुनः आवास बनवा दिया क्या यह जांच का विषय नहीं है जबकि इस न्यूज़ चैनल के माध्यम से पहली हो रहा पीला ईटा से निर्माण शौचालय का खबर 4 मई 2018 को डाली गई लेकिन अधिकारियों की आंख नहीं खुली दूसरी खबर प्रधानमंत्री आवास योजना में खुलकर उड़ाई जा रही धज्जियां लेकिन जांच का आश्वासन दिया एडीओ पंचायत पर सैंडी ने की जांच होगी दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई होगी कई दिन बीतने के बाद कोई जांच में होने पर खंड विकास अधिकारी परसेंडी से उनके WhatsApp नंबर पर जानकारी लेना चाहा को बताया कि मेरी संज्ञान में नहीं है S News समय की खबर के माध्यम से पुनः अवगत कराते हुए ।अब देखना है खंड विकास अधिकारी परसेंडी क्या जांच करते है अगर जांच गांव में जाकर किया गया तो हकीकत सामने आएगी तभी साकार होगा  माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना  साकार करना है तो ऐसे भ्रष्ट प्रधान व घूसखोर अधिकारी जो प्रधान के चंद पैसों में बिकते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए डबल बने आवासों की रिकवरी के आदेश देने चाहिए तभी साकार होगा सपना माननीय प्रधानमंत्री जी का।

No comments:

Post a Comment