Saturday 2 June 2018

जिला सीतापुर के विकासखंड परसेंडी न्याय पंचायत गौरिया के ग्राम सभा सरावा में सरकारी धन से होते मालामाल

ब्रेकिंग न्यूज़ 3 जून 2018 एस न्यूज़ चैनल सीतापुर संवाददाता ज्ञानेंद्र पांडे
ब्लॉक परसेंडी के ग्राम सभा सरावा मैं देखने को मिला कि पूर्व प्रधान विद्या देवी पत्नी सोबरन लाल ने जिन ं 2011 व 2012 में लाभार्थी की आवाज बनवाए लाभार्थी चंद्रभान पुत्र रामलाल निवासी कोरिया प्रकाश पुत्र रामअवतार निवासी धनी पुरवा गंगाराम पुत्र मैकू निवासी ग्राम कोरिया के बनवाएं थे आवास  लेकिन पुनः वर्तमान प्रधान रेखा देवी पत्नी संदीप ग्राम सभा सरावा में उन्हीं लाभार्थियों के पत्नी के आवास 2017 व 2018 में आवंटित कर दिए जबकि इस में अहम जिम्मेदारी ग्राम विकास अधिकारी की होती है जबकि सारे रिकॉर्ड ब्लॉक पर होते हैं फिर भी बिना रिकॉर्ड देखे कैसे बनवा दिया डबल आवाज क्या यह जांच का विषय नहीं है यह आवाज 30 से 40 हजार रुपए प्रति आवास वसूली करके  बनवाए गए जिसमें भागीदार ग्राम विकास अधिकारी सरावा भी होंगे  इसी का क्या यह जांच का विषय नहीं है एक उदाहरण 2 माह पहले बना आवास जिसमें आधे पैसे पर बनवाया लाभार्थी उत्तम कुमार पुत्र बिरजू निवासी मन्ना पुरवा कैसे बना आवास जब वह बाहर थी अविवाहित है और नाबालिक है उम्र लगभग 16 वर्ष क्या यह जांच का विषय नहीं है ग्राम सभा सरावा की पहली खबर स्वच्छ भारत अभियान के तहत पीले ईटासेहो रहा शौचालय का निर्माण के े बारे में लगाई गई  कोई जांच नहीं हुई दोबारा खबर 12 मई 2018 को लगी प्रधानमंत्री आवास योजना में  खुलकर उड़ाई जाती है धज्जियां लेकिन कोई जांच नहीं हुई जब जानकारी एडीओ पंचायत पर सैंडी से मांगा तो बताया कि जांच होगी दोषियों पर कार्रवाई होगी यह आश्वासन लगभग 1 हफ्ते तक देते रहे फिर बताया कि जांच वीडियो करेंगे 1 हफ्ते इंतजार करने के बाद जब खंड विकास अधिकारी परसेंडी से जानकारी चाहा तो उन्होंने बताया कि मेरी संज्ञान में नहीं है ग्राम सभा सरावा का मामला अब कैसे होगी जांच कौन करेगा जांच जो गरीबों को मिले सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ और   सुचारु रुप से धरातल पर आ सकें योजनाएं लेकिन प्रधान के द्वारा दिए  चंद पैसों के खातिर अपना ईमान बेचने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं होगी तब तक कोई भी योजना सुचारु रुप से नहीं चल सकती एस News समय की खबर सूचना प्रेषित करना चाहता हूं कि जब तक ऐसे भ्रष्ट प्रधानों पर कार्यवाही नहीं होगी तब तक सरकार की कोई योजना धरातल पर संभव नहीं है हर कोई भरता अपनी जेबे ग्राम सभा सरावा की डबल आवास की जांच करवा कर डबल बने आवासों की रिकवरी सुनिश्चित करवाकर कार्रवाई होनी चाहिए तभी साकार होगा माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना

No comments:

Post a Comment