Wednesday 27 June 2018

प्रधानमंत्री के सफाई अभियान को पलीता कर रहे सफाई कर्मी

ब्यूरो ज्ञानेंद्र पांडे संवाददाता सीतापुर 27 जून 2018 जिला सीतापुर  के ब्लाक बेहटा के ग्राम सभा तेजवापुर का मामला रिपोर्टर ज्ञानेंद्र पांडे ग्राम सभा में दो दो सफाई कर्मी लेकिन सफाई का नामोनिशान नहीं नालियां बजबजा रही हैं गंदगी से जबकि सफाई कर्मी रामचंद्र निवासी रमवापुर व दूसरी एक महिला है कैसे निकलता है इन सफाई कर्मियों का वेतन कौन बनाता है मास्टर रोल इस विषय पर जब बात किया एडीओ पंचायत बेहटा से पूछा कि मास्टर रोल प्रधान अखिलेश जी बनाते हैं की आपसे पास होता है एडीओ पंचायत ने बताया की प्रधान के द्वारा मास्टर रोल बनाकर सफाई कर्मी की तनख्वाह सुनिश्चित की जाती है लेकिन इस विषय पर फिर डीपीआरओ सीतापुर से जानकारी चाहा तो बताया कि एडीओ पंचायत बेहटा से बात करता हूं सोचने का विषय है की जब माननीय प्रधानमंत्री जी खुद झाड़ू हाथ में लेकर सफाई अभियान की शुरूआत करते हैं व माननीय मुख्यमंत्री जी खुद झाड़ू हाथ में लेकर स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लेते हैं व यूपी सरकार के मंत्रीगण भी सफाई अभियान में हिस्सा लेते हैं तो क्यों ग्रामसभा तेजवापुर में ब्लाक बेहटा मैं क्यों दो-दो सफाई कर्मी तैनात हैं फिर भी नालियां पूर्ण बनी नहीं है अगर बनी हैं तो गंदगी से बजबजा रही फिर भी सालों से कैसे निकलता है सफाई कर्मी का वेतन कौन बनाता मास्टर रोल जो निकलता है वेतन ऐसे लोगों पर सरकार जब तक शिकंजा नहीं करेगी कब तक माननीय लोग झाड़ू लगाएंगे लेकिन सफाई कर्मी घर बैठकर तनख्वाह लेते रहेंगे और सरकार को चूना लगाते रहेंगे ऐसे सफाई कर्मियों को तत्काल बर्खास्त कर आराम करने का मौका देना चाहिए ब्यूरो

No comments:

Post a Comment