Friday 15 June 2018

पंद्रह वर्षो से बन्द पड़ा है सरकारी ट्यूबबेल

ब्रेकिंग न्यूज़ 14 जून 2018  रिपोर्टर ज्ञानेंद्र पांडे जिला सीतापुर तहसील लहरपुर ब्लाक पर सेंडी ग्राम सभा उदनापुर कला के मजरा दनियालपुर में मरम्मत के लिए 10 साल से बंद पड़ा सरकारी ट्यूबवेल संख्या सी 101 जो ग्राम सभा उदनापुर के मजरा दनियालपुर में है इसकी शिकायत मौजूदा प्रधान राकेश कुमार गुप्ता ने कई बार नलकूप खंड अभियंता सीतापुर को लिखित प्रार्थना पत्र दिया अधिकारी कर्मचारी देखने भी नहीं गयेमरम्मत की तो बहुत दूर की बात डीएम महोदय सीतापुर को 18 अप्रैल 2018 को लिखित प्रार्थना पत्र दिया फिर भी कोई अधिकारी देखने नहीं पहुंचा जबकि मात्र मरम्मत से ही असिंचित पड़ी हजारों बीघे जमीन सिंचित हो सकती है जो आज सूखी पड़ी है अन्नदाता  किसान  रामू पुत्र रामदत्त  राजकुमार पुत्र पुत् अमर सिंह पुत्र पुत् दरबारी लाल पुत्र रामेश्वर दयाल श्यामू पुत्र रामदास राम लखन पुत्र रामदास विशंभर पुत्र रामेश्वरदयाल प्यारेलाल पुत्र पुत् शिवचरण पुत्र चिरई गोकर्ण पुत्र चिरंजीव चिरंजीव पुत्र विश्राम भगवान दिन पुत्र बद्री जगमोहन पुत्र बद्री सीताराम पुत्र झींगुर निवासी ग्राम दनियालपुर ने कई बार DM महोदय सीतापुर व नलकूप खंड अभियंता सीतापुर को नलकूप संख्या 101 सी दनियालपुर शिकायत किया लेकिन कोई भी कर्मचारी मरम्मत करने नहीं आया आश्वासन मिलता रहा लेकिन मरम्मत नहीं हुई सीतापुर सांसद राजेश वर्मा जी के द्वारा लगाई गई रात्रि चौपाल में खराब पड़े नलकूप के विषय में अवगत कराते हुए प्रार्थना पत्र दिया लेकिन केवल आश्वासन मिला आपरेटर कोई है ही नहीं किसानों का बहुत बुरा हाल है फसलें सब सुख रही हैं इस विषय पर नलकूप की बिल्डिंग पर लिखे नंबरों पर 94 54 41 42 34 व 94 54 41 42 33 व 94 54 41 42 40 इन नंबरों पर जानकारी लेने के लिए जब कॉल किया तो किसी अधिकारी ने कॉल जाती रही  फिर भी किसी ने नहीं जहमत उठाई  कॉल रिसीव करने की जबकि ऐसा ही एक मामला ब्लॉक परसेंडी के शेरपुर सरावा का है मजरा भड़रियान पुरवा नलकूप संख्या जी एल 181 जिसकी शिकायत वहां के मौजूदा प्रधान आशा देवी पत्नी आसाराम ने कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई भी अधिकारी कर्मचारी मरम्मत करने के लिए नहीं पहुंचा जबकि वह भी नलकूप लगभग सोलह 17 वर्षों से खराब पड़ा है इसकी शिकायत कोई अधिकारी नहीं बचा है जिससे कि न गई हो कोई भी अधिकारी मरम्मत करने के लिए जहमत नहीं उठाई ग्रामीणों का माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि ऐसे अधिकारी जो शिकायत लेकर टोकरी में डालते हैं गरीब किसान की शिकायत नहीं सुनते हैं उनके खिलाफ माननीय मुख्यमंत्री जी को कार्यवाही के आदेश देने चाहिए जिससे कि दसियों  साल से बंद पड़े सिंचाई के साधन नलकूपो की मरम्मत हो सके जिससे किसानों की हजारों बीघे फसल जो अशिक्षित पड़ी है वह सिंचित हो सके जिससे गरीब किसान अपनी खेती में अनाज पैदा कर सके ऐसे अधिकारियों पर जब तक सरकार कुछ सख्त रुख नहीं इख्तियार करेंगी तब तक कागजों पर सब कुछ रहेगा जमीनी हकीकत कुछ और होगी

No comments:

Post a Comment