Saturday 9 June 2018

ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत रात्रि चौपाल का आयोजन

ब्रेकिंग न्यूज़ 9 जून 2018  रिपोर्टर ज्ञानेंद्र पांडे
जिला सीतापुर के ब्लाक परसेंडी के ग्राम सभा शेरपुर सरावा में ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत  रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में रामजीवन जयसवाल जी सेक्टर प्रभारी उमाशंकर शुक्ला एडीओ समाज कल्याण श्री राम कुबेर सिंह प्रधान आशा देवी पत्नी आसाराम वा ग्राम सभा के काफी संख्या में उपस्थित लोग संतोष शुक्ला गंज बिहारी शुक्ला विजय पाल सिंह राजेश सिंह रामसागर राजाराम  भद्र पाल  लालता प्रसाद गौतम छैलबिहारी गौतम रमेश मास्टर गौतम संजय राजवंशी विशंभर राजवंशी प्यारेलाल लाजवंती नजीर अहमद इरफान अहमद   काशी गौतम इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए मुख्य अतिथि रामजीवन जयसवाल ने सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए आवासों के विषय में जानकारी मांगी जिस पर एडीओ पंचायत समाज कलयाण ने बताया 109 आवास लाभार्थी चयनित किए गए जिसमें लगभग 100 पर कार्य पूरा है शेष बच्चे आवास पर कार्रवाई चल रही है जल्द से जल्द पूरे कर दिए जाएंगे उसके बाद स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाए गए शौचालयों के विषय में जानकारी मांगी जिस पर ब्लॉक से आए एडीओ समाज कल्याण ने बताया कि 140 शौचालय आवंटित हैं   जिस पर प्रधान  आशा देवी ने बताया कि 90 शौचालय कंप्लीट हो चुके हैं शेष बचे शौचालय पर कार्य चल रहा है अति शीघ्र तैयार हो जाएंगे उसके बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बांटे गए मुफ्त गैस कनेक्शन जो लाभार्थियों को प्राप्त हो चुके हैं मुख्य अतिथि ने इस तरह रात्रि चौपाल में जनधन योजना के तहत खुलवाया गए खातों के विषय में बताया प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के विषय में बताया प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के विषय में बताया आम आदमी बीमा योजना के विषय में बताया कृषक बीमा योजना के विषय में बताया अटल पेंशन योजना के विषय में बताया प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सस्ती दर पर LED के विषय में बताया मुद्रा लोन के विषय में बताया आयुष्मान भारत योजना के विषय में बताया इस तरह सरकार से चलाई गई बहुत सारी योजनाओं के विषय में आए हुए सैकड़ों की संख्या में मुख्य रूप से ग्रामवासी व क्षेत्रवासियों को माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाई गई सारी योजनाओं को बताने का कार्य किया वमुन्ना जादूगर ने अपने जादू के द्वारा सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जादू के माध्यम  से समझाने का कार्य किया मुख्य अतिथि ने वहां आए हुए लोगों से रूबरू हुए व कुछ प्राप्त हुई शिकायतें जो कुछ तहसील से संबंधित लेकिन तहसील का कोई कर्मचारी नहीं मौजूद था थाने से सबंधित जो थाने के स्टाफ के द्वारा तुरंत समाधान कराया गया वह ब्लॉक के संबंधित ब्लॉक के संबंधित अधिकारी से तुरंत समाधान कराया गया व कुछ शिकायत प्रधान से संबंधित उसको मौके पर ही निपटाया गया सबसे बड़ी शिकायत सफाई की लेकिन इस ग्राम सभा में कोई भी सफाई कर्मी तैनात नहीं हुआ मुख्य रूप से प्रधान जिसकी ग्राम वासियों ने मांग की कि कोई सफाई कर्मी तैनात किया जाए जिससे कि ग्रामसभा में सफाई हो सके प्रधान आशा देवी  ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से मुख्य अतिथि जी को अवगत कराया ग्राम सभा  शेरपुर सरावा के मजरा भड़रिया में LG 81 नलकूप लगा है जो आज 20 वर्षों से खराब पड़ा है इसकी लिखित सूचना कई बार नलकूप खंड विभाग अभियंता सीतापुर को दिया गया लेकिन कोई भी  कार्रवाई नहीं हुई ना तो इसे सही किया गया इस विषय में मुख्य अतिथि ने आश्वासन दिया की इस विषय पर मुख्य अभियंता सीतापुर को अवगत कराया जाएगा जल्द से जल्द इस नलकूप  को सही कराया जाएगा वहां आए हुए सम्मानित व्यक्तियों को  वाह ग्राम वासियों क्षेत्र वासियों को  भारत सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए सभा को समापन की ओर ले जाया गया

No comments:

Post a Comment