Thursday 21 June 2018

चौकी इंचार्ज ने खुद डाली मंदिर की स्लेब

ब्रेकिंग न्यूज़  संवाददाता सीतापुर  रिपोर्टर ज्ञानेंद्र पांडे  जिला सीतापुर तहसील लहरपुर कोतवाली लहरपुर की चौकी भदफर मैं SI चौकी इंचार्ज भदफर धनंजय कुमार सिंह ने 21 मई 2018 को शिव पार्वती मंदिर की न्यू पूजन  प्रधान खातूना  पत्नी इस्माइल  के द्वारा  करवाया  था  दिवाले पूरी हो जाने पर भदफर चौकी इंचार्ज ने गांव वालों के सहयोग से खुद अपने हाथों से सिलेब का मसाला बनाया खुद हाथों में तसले में भरकर मसाला मंदिर की छत पर पहुंचाया और खुद अपने हाथों से  कन्नी लेकर के  छत के मसाले को बराबर किया यह बहुत ही सराहनीय कार्य है उनके साथ में सैकड़ों की संख्या में नवयुवक व बुजुर्ग लोग थे SI धनंजय सिंह के साथ में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ग्राम सभा क्षेत्र में इस पुण्य कार्य की जगह-जगह सराहना हो रही है लोगों का कहना है कि ऐसा चौकी इंचार्ज भदफर में कभी कोई आया ही नहीं  था सन 1986 में जब इस शिव पार्वती मंदिर को बनवाया था 1986 में चौकी इंचार्ज रहे धर्मवीर सिंह मलिक  व  थाना अध्यक्ष लहरपुर चौथीराम जी ने बनवाया था उस मंदिर का पुनः जीर्णोद्धार मई 2018 में पुलिस चौकी इंचार्ज भदफर धनंजय सिंह ने दोबारा जर्जर इमारत को तुड़वा कर पुनः अपने हाथों से ईटों की सफाई करते हुए खुद अपने हाथों से मसाला बनाकर 19 जून 2018 को शिव पार्वती मंदिर के स्थान पर पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हो गए सिलिप पढ़ने का कार्य प्रारंभ हो गया इसकी जानकारी मिलते ही S न्यूज़ चैनल सीतापुर की टीम  मौके पर  पहुंची  रिपोर्टर ज्ञानेंद्र पांडे टीम के साथ  जब पहुंचे को शिव पार्वती मंदिर के पास सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोग वहां के लोगों से जब बात किया तो  बताया SI धनंजय सिंह के विषय में जानना चाहा तो वहां के लोगों ने  बताया जगदीश प्रसाद त्रिवेदी कल्लू शुक्ला  अंबेश मिश्रा  कामेश त्रिवेदी जयशंकर मिश्रा  हरि महारा  कैलाश नाथ द्विवेदी  पिंटू मिश्रा  इंद्रजीत भार्गव  इत्यादि सैकड़ों की काफी संख्या में एकत्रित लोगों का कहना था कि मेरी भदफर चौकी पर ऐसा चौकी इंचार्ज कोई आया ही नहीं जो हम लोगों के साथ में फावड़ा लेकर मसाले को बना करके जलजला ती धूप में खड़े होकर डलवाई स्लैब और खुद लेबरों की तरीके से  क्या काम  जो अति सराहनीय है लोगों का कहना है कि ऐसा चौकी इंचार्ज  कभी आया ही नहीं अपराध तो बिल्कुल रुक ही गया  बाकी हजारों लोगों का  आत्मविश्वास  जीत लिया क्षेत्र वासियों का कहना है  की ऐसे चौकी इंचार्ज को सम्मानित करना चाहिए किसी सम्मान से नवाजा जाए और सम्मान दिया जाए ऐसा ही एक नजारा कोतवाली लहरपुर में देखने को मिला जब क्षेत्राधिकारी लहरपुर अखंड प्रताप सिंह ने अपराधियों को कोतवाली में आमंत्रित कर उन को शपथ दिलाई अपराध छोड़कर अच्छे कार्यों को करें अपराध करना बहुत गलत बात है उनकी बातों को सुनकर वहां मौजूद अपराधियों ने अपराधियों ने अपराध न करने की शपथ ली इस चीज की भी चर्चाएं जगह-जगह अभी हो रही है कि ऐसा क्षेत्राधिकारी भी कोई नहीं आया जो इस तरीके का महान कार्य करें ना तो कोई ऐसा भदफर  चौकी इंचार्ज आया जो अपराधियों पर अंकुश लगाते हुए समस्त ग्रामीणों के साथ में मंदिर में अपना योगदान करते हुए लोगों के साथ में मंदिर को बनाने में अपने हाथों से कार्य किया हूं इस चीज की भी चर्चा बहुत तेजी से क्षेत्र में हो रही है की माननीय मुख्यमंत्री जी को ऐसे क्षेत्राधिकारी लहरपुर अखंड प्रताप सिंह व चौकी प्रभारी भदफर धनंजय सिंह पर को सनम्मानित किया जाए ऐसा क्षेत्र वासियों का कहना है ब्यूरो

No comments:

Post a Comment