Friday 25 June 2021

आंगनवाड़ी प्रभारी पर लगा 84 हजार रुपये की वसूली का आरोप

घाटमपुर। कानपुर जिले की घाटमपुर तहसील क्षेत्र की आंगनवाड़ी प्रभारी नीना गुप्ता पर 84 हजार रुपये की वसूली का आरोप जिला कार्यक्रम अधिकारी इंद्रपाल ने आरोप लगाया है।कुछ दिन से यह मामला पेपरों पर घूम रहा था जिसमे मुख्य रूप इंद्रपाल की चहेती कार्यकत्री आंगनवाड़ी शमा बेगम ने निरन्तर न्यूज पेपरों के माध्यम से आरोप नीना गुप्ता पर लगा रही थी परन्तु आज स्वयम जिला कार्यक्रम अधिकारी इस मामले पर सामने आ गए कि नीना गुप्ता द्वारा अवैध वशूली आंगनवाड़ी कार्यकर्ती से लिया गया। जबकि जानकारी मिली है कि नीना गुप्ता को प्रभारी बने हुए मात्र 15 दिन ही हुए है फिर यह कार्य नीना गुप्ता कैसे कर सकती है जबकि यह वशूली जिला कार्यक्रम अधिकारी इंद्रपाल द्वारा कराई गई थी । 
नीना गुप्ता अभी 15 दिन पहले ही बनी है प्रभारी
इंद्रपाल की चहेती है शमा बेगम
जब किसी भी परियोजना को लागू किया जाता है तो उसकी पूर्ण जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी के पास होती है। और जो यह वशूली हुई है उसमें कई आंगनवाड़ी में उसका सामान भी पहुच चुका है पता चला है कि जिन आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने सामान लिया है उनकी भी जांच होगी। और जिन्होंने नही लिया वह इस जांच से दूर रहेंगी।जब अधिकारी ही ऐसा कार्य करेंगे तो जनता तक व्यवस्थाएं कैसे पहुचेगी।आज इसी मामले को लेकर आगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने जिला कार्यक्रम अधिकारी का कार्यालय घेर लिया।

No comments:

Post a Comment