Thursday 19 July 2018

प्राइमरी स्कूल बने जानवरो के अड्डे

उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर से S न्यूज़ समय की खबर संवाददाता ब्यूरो ज्ञानेंद्र पांडे वा सहयोगी दिवाकर त्रिवेदी सीतापुर की तहसील लहरपुर ब्लाक बेहटा की न्याय पंचायत भदफर ग्राम सभा भदफर मैं भगवान  के सहारे चल रहे प्राइमरी स्कूल स्कूल बने जानवरों के अड्डे   तो कैसे जाएं बच्चे पढ़ने स्कूल जबकि स्कूल का शौचालय 3 साल से बंद पड़ा है गांव के अंदर है स्कूल बच्चे सोच कहां जाएं चारों तरफ गंदगी का अंबार इस विषय पर जब हेड मास्टर साबिया परवीन से पूछा तो उन्होंने बताया कि मैंने ग्राम प्रधान से कई बार कहा इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी बेहटा से किया की प्रथम दृष्टया स्कूल की बाउंड्री वाल बनवा दी जाए व शौचालय जो 3 साल से बंद पड़ा है शौचालय के सामने काफी जंगल है झाड़ी हैं जहां पर आए दिन काले सांप दिखाई पड़ते हैं इसकी सफाई हो और बाउंड्री वाल बने लेकिन कोई भी आज तक कार्यवाही नहीं हुई यही कारण है कि अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से कतराते हैं और प्राइवेट स्कूलों में करवाते हैं एडमिशन दाखिला इस विषय पर जब खंड विकास अधिकारी से बात करना चाहा तो उनका फोन नहीं उठा जबकि स्कूल का बना अतिरिक्त कच्छ निव ना भारी होने के कारण गिरने की कगार पर है लेकिन अधिकारी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं जब सूत्रों से जानकारी हुई कि इस कक्ष को बने 3 साल हो गए हैं इसी समय में नीचे से न्यू नहीं भरी होने के कारण मिट्टी खटकने से कच्छ गिरने की कगार पर है इस विषय पर जब अध्यापिका से पूछा तो उन्होंने बताया कि थोड़ा फंड मिलता है दो-चार हजार उस पैसे से टाट पट्टी कुर्सी इत्यादि खरीदा जाता है पर्याप्त पैसा ना होने के कारण स्कूल की मरम्मत नहीं हो पाती है यही कारण है कि अभिभावक सरकारी स्कूलों में ना पढ़ा कर के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाना उचित समझते हैं जबकि प्रधानाध्यापिका शादियां प्रवीण ने बताया कि मेरे वहां पंजिका में दर्ज बच्चे 168 लगभग प्रजेंट में पचासी बच्चे रसोईया व समस्त स्टाफ मौजूद मिला लेकिन क्या कारण है कि इतने कम बच्चे इससे साबित होता है कि आने वाले एक-दो महीने में बच्चों की संख्या कम और पड़ेगी

No comments:

Post a Comment