Saturday 14 July 2018

बिना मानक के बन रहे शौचालय और आवास

उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर आज S न्यूज़ से ब्यूरो ज्ञानेंद्र पांडे की रिपोर्ट जिला सीतापुर तहसील लहरपुर ब्लाक बेहटा कि ग्रामसभा बेलवा डूंगरा में खूब उड़ाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना की धज्जियां वह स्वच्छ भारत के तहत बनाए जा रहे शौचालयों में मनमानी तरीके से बनाए गए शौचालय पहली बात गांव में बने नहीं अगर बनाए गए तो मानक में नहीं बने बेलवा ढींगरा के मजरा दंड पुरवा में ग्रामीणों का आरोप कि 14 वे वित्त मैं बनाए प्रधानमंत्री आवास जिस में प्रत्यय आवास वसूले गए 20 से ₹30000 फिर भी अधूरे पड़े आवास कुछ आवास जैसे लाभार्थी माया देवी पत्नी पलटू का आवास 2017 में आया जिसमें 11 मई 2017 को ₹40000 निकालकर न्यू भरवाई गई दोबारा 25 अक्टूबर 2017 को ₹70000 निकाले गए इतना समय बीतने के बाद भी अभी छोटी छोटी दिवाले बनी है सारा पैसा प्रधान रामगुलाम ने अपने पास ले लिया क्यों नहीं पूर्ण कराया आवास कहां है पैसा        लाभार्थी के मांगने पर गालियां देकर भगा देते ग्राम सभा में ऐसे कई मामले हैं जो प्रधान से आदमी पीड़ित हो चुका है

अधिकारी कोई भी सुनवाई नहीं करते

ऐसा ही एक मामला  दंड पुरवा में ही देखने को मिला कि रामू पुत्र भंडारी शुक्ला ने बताया  कि हमारा भी ₹110000 निकल चुका प्रधान रामगुलाम के पास है सारा पैसा अभी अधूरा पड़ा पूरी दिवाली भी नहीं बनी  1 साल लगभग हो रहा हैराम देवी पत्नी रामविलास के कमरे के पास खड़ी करके फोटो खिंचवा लिया ग्राम विकास अधिकारी ने खुद फोटो खींचा था पैसा पूरा निकल गया 6 माह से ज्यादा हो गया गांव में कोई भी शौचालय अभी तक नहीं बनाया गया हर सोचालय बनवाने में प्रधान पहले मांगता पैसे कि ₹2000 दो तब शौचालय बनेगा कैसे होगा माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना साकार   जब इस तरीके से होगी धन उगाही जब तक ऐसे प्रधान वह अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं होगी तब तक साकार नहीं हो सकता माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना इस विषय पर जब ग्राम विकास अधिकारी से बात करना चाहा तो फोन नहीं उठा आज इंडिया न्यूज़ चैनल के माध्यम से बेहटा की एक खबर  लगाई इस विषय पर जब वीडियो बेहटा से बात करना चाहा तो फोन नहीं उठा डीपीआरओ सीतापुर से बात किया तो बताया की खबर लगाने से जांच नहीं की जाती ग्राम सभा से एफिडेविट बनवाओ फिर जांच करवाएंगे तो क्यों  बनाए गए चैनल जब कोई अधिकारी संज्ञान ही नहीं लेता इससे साबित होता है कि ब्लॉकों से एकत्रित करके धन  पहुंचाया जाता है बड़े अधिकारियों को जो धन की उगाही हो रही है वह डीपीआरओ तक भी जाती है मैं ज्ञानेंद्र पांडे आज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो संवाददाता सीतापुर  निवेदन करता हूं कि डीपीआरओ सीतापुर  मीडिया किसी के एफिडेविट नहीं बनवाती वह धरातल की यथास्थिति को बयां करती है कि अधिकारियों के अधीनस्थ प्रधान क्या करवा रहे हैं ग्राम सभाओं में अब अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है कि व क्या करते हैं अगर 14  वे वित्त की जांच किसी भी ब्लाक में प्रधान की करवा ली जाए या बेहटा की ग्राम सभा बेलवा डगरा की जांच करवा ली जाए जिले की हकीकत बयां कर देगी की ब्लॉकों में किस तरीके से 14वे वित्त मैं आई धनराशि कि कैसे उड़ाई गई है धज्जियां कैसे होता है बंदरबांट अधिकारी कोई भी हो कार्रवाई ना करके केवल धन उगाही का काम करता है जब तक अधिकारियों के अधीनस्थों पर कार्यवाही नहीं होगी तब तक कागजों पर बनेगा धरातल पर कुछ नहीं होगा अगर होगा तो आधा अधूरा होगा

No comments:

Post a Comment