Monday 10 September 2018

बाढ़ पीड़ितों को वितरित किए कपड़े व भोजन सामाग्री

उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर
तहसील लहरपुर  भारत विकास परिषद  लहरपुर के तत्वाधान में
8 सितंबर 2018 को
   बेहटा ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित गांव मैं भारत विकास परिषद लहरपुर के द्वारा मितमऊ नकहा परेवा बमेला के पीड़ितों को पहनने योग्य वस्त्र लंच पैकेट फल वा पारले जी के बिस्कुट का वितरण किया गया चारों गांव कि लगभग 2000 आबादी बाढ़ से प्रभावित है  इस अवसर पर वरिष्ठ सर्राफा व्यवसाई रामलाल रस्तोगी भारत विकास परिषद लहरपुर से विशाल कपूर निखिल महरोत्रा पंकज यादव सतीश जयसवाल निशांत रस्तोगी पंकज रस्तोगी श्याम किशोर निगम विभूति पूरी रोचक पुरी संतोष कश्यप मनोज महरोत्रा हरीश रस्तोगी गोलू भैया डॉक्टर हरी मुकेश गुप्ता छोटे लाल लोधी पंकज कुमार यादव सुरेश कुमार जयसवाल कुमार नाथ कुलदीप रस्तोगी सीतापुर भारत विकास परिषद के महामंत्री राजेश कपूर मनीष शुक्ला तुषार रस्तोगी पूर्व फौजी संजय पुरी गिरीश योगेश लहरपुर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष रियाज अहमद बबलू पत्रकार जियाउर्रहमान रहमानी प्रमुख समाज सेवी हसीन अंसारी लेखपाल डोरीलाल कानूनगो लहरपुर वा अन्य लोगों ने अपने भौतिक सहभागिता सुनिश्चित कर बाढ़ पीड़ितों के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया अपनी जरूरतमंद के पहनने योग्य कपड़े आदि सामग्री प्राप्त कर एक एक गांव वासी प्रफुल्लित हुआ अभिभूत था राहत सामग्री  वितरण कर हम सभी ने बड़ी आत्मसंतुष्टि की आनूभूत की भारत विकास परिषद लहरपुर ने जरूरतमंदों को इस राहत सामग्री का वितरण कर समाज के समक्ष निस्वार्थ समाज सेवा कि एक अनुकरणीय आदर्श की स्थापना की इस से प्रेरणा लेकर समाज के अन्य वर्गों को भी पीड़ितों की निस्वार्थ मदद के लिए आगे आना चाहिए

No comments:

Post a Comment