Saturday 8 September 2018

राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ पूरे उत्तर प्रदेश में उतारेगा अपने प्रत्याशी

मुगालते में न रहें विपक्षी दल-
लखनऊ-   एस सी /एस टी एक्टके विरोध पर देश के विपक्षी दल इस भ्रम में न रहें कि सर्वण समाज एससी/एसटी एक्ट के विरोध के चलते आगामी चुनावों में विपक्ष का समर्थन करेगा ।आने वाले चुनाव तक अगर इस एक्ट का संशोधन वापस नही लिया गया तो आम चुनाव में सर्वण समाज या तो नोटा दबायेगा या फिर राष्ट्रीय सवर्ण एकतासंघ के बैनर तले अपने उम्मीदवार उत्तरप्रदेश की सभी सीटों पर उतारेगा। यह बात राष्ट्रीय सवर्णएकता संघ के नेता प्रतापतिवारी व प्रदेश महासचिव ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधितकरते हुए कही।अगर संशोधित एक्ट को वापस नहींलिया गया तो सर्वण समाज सभी राजनीतिक दलों का वहिष्कार करते हुए उन्हें क्षेत्र में घुसने नहीं दिया जायेगा विपक्षी पार्टियां यातो खुलकर सर्वणों का साथ दें या फिर इस मुद्दे पर राजनीति न करें ।सवर्णो को बेवकूफ बनाने का काम जो सत्तापक्ष व विपक्ष मिलकर अपनी वोट-बैंक की राजनीति के जरिये कर रहा है अब सर्वण समाज उनकी चालों में आने वाला नहीं हैं।अब सर्वण समाज को अपने राष्ट्रीय नेतृत्व पूरा विश्वास है और उन्हीं के नेतृत्व वह सभी लड़ाइयां लडेगा।देश के सवर्णो ने राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ के राष्ट्रीयअध्यक्ष पं.सत्यम तिवारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल राय जी को लडाई के लिए नेतृत्व करने के समस्त अधिकार दे दिये हैं उन्होंने सभी का आभार जताते हुए कहा है कि इस लडाई में सर्वणहित में देश के सभी सर्वण जातीय संगठनों का भी सहयोग लिया जायेगा। लडाई अब आर पार की होगी ।

No comments:

Post a Comment