Wednesday 5 September 2018

बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

रिपोर्ट ज्ञानेंद्र पाण्डेय
हरगांव सीतापुर।
दिनांक 02.09.2018 को गौरी शंकर बाबा के निज स्थान हरगांव तीर्थ पर भव्य मंदिर को सजा कर जन्म दिन की पूरी तैयारी कर भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्मोत्सव भगवान गौरी शंकर के दरबार में स्थित राधा कृष्ण के मन्दिर में अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व नगर पंचायत हरगांव के पूर्व अध्यक्ष हरिनाम बाबू मिश्र ने   बडी धूम धाम से मनाया।
     वहीं नगर पंचायत हरगांव द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी लखीमपुर से आई रासलीला पार्टी के द्वारा रासलीला का कार्यक्रम प्रस्तुत कराया  गया ।
     जिसका सभी भक्तों ने जमकर आनन्द  उठाया। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने बडे ही मार्मिक भजन प्रस्तुत करते हुये बीच बीच में मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की । इसी बीच सभासद प्रतिनिधि सुभाष जोशी ने भजन के माध्यम से अपना जादू बिखेरा।
     कलाकारों ने गीतों के माध्यम से सभी भक्तों को लुभाया ।
     बारह बजे श्रीकृष्ण जी के जन्म के पश्चात  रवाइस छुडाकर पटाखे भी दगाये गए । इस मौके पर मौजूद नगर पंचायत  अध्यक्ष  गफ़्फ़ार खां , सभासद रामनरेश कनौजिया, जगन्नाथ प्रसाद, मुकेश राय सलीम पूर्व सभासद मनोज गुप्ता, समाज सेवी लवकुश शुक्ला, सभासद प्रतिनिधि सुभाष जोशी दिनेश गुप्ता ,सभासद रामनरेश कनौजिया, अशोक मिश्र जगन्नाथ प्रसाद, मुकेश राय सलीम सहित सभी सभासद व भारी सँख्या में भक्तगण  रहे।
     इसके अतिरिक्त दिनांक ०३.०९.२०१८ को श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर के साथ साथ थाना हरगांव पर लीला धारी भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बडी धूम धाम से मनाया थाना हरगांव पर कलाकारों द्वारा धार्मिक भजन प्रस्तुत किये गये । इस अवसर प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय उप निरीक्षक गिरिजा शंकर सिंह पंकज त्यागी आरक्षी राकेश राणा मंयक गंगवार दीवान धर्म राज सिंह सभासद अशोक मिश्र वरिष्ठ पत्रकार प्रताप तिवारी अनूप रस्तोगी राकेश कुमार पाण्डेय सुमित शुक्ल अभिषेक मिश्र पिंकू धर्मेन्द्र राना सुधांशु पाण्डेय गोलू राजेन्द्र शुक्ल चन्द्र मोहन तिवारी दिनेश मिश्र लालन अनुपम सिंह व्यापार मण्डल हरगांव के संरक्षक हरेन्द्र अस्थाना सहित थाने का समस्त स्टाफ व भक्त जन मौजूद रहे।
     मनमोहक झाकियों के क्रम में वरिष्ठ पत्रकार अनूप रस्तोगी के आवास पर मो० लक्ष्मण नगर स्थित प्राचीन शिव मन्दिर समाज सेवी लवकुश शुक्ल के आवास सहित निज निवास पर झाकी सजाकर लीला धारी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बडे हर्षोल्लास श्रृद्धा व विश्वास के साथ मनाया गया व प्रसाद वितरण किया गया ।

No comments:

Post a Comment