Friday 24 August 2018

सीतापुर धर्म परिवर्तन मामले में प्रशाशन का कोई ठोस कदम नही

रिपोर्ट-ज्ञानेंद्र पांडेय
सीतापुर। सीतापुर के हरगांव थाने के अंतर्गत हरिरामपुर में ठाकुर परिवार के पांच सदस्यों के कराए गए धर्म परिवर्तन मामले में प्रशाशन बिल्कुल ढीला नजर आ रहा है। इस मामले में इतने दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक कुछ भी खुल के सामने नही आ रहा है। राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ के पदाधिकारियों ने पहुच कर परिवार को अस्वाशन दिया कि संगठन उनके परिवार को फिर से घर वापसी कराने के उपरांत फिर से हिन्दू धर्म मे परिवर्तन कराया जाएगा। जब हमारे संवाददाता की बात पारिवारिक लोगो से की गई तो परिवार के सदस्यों ने बताया कि 26 लाख रुपये व मकान का लोभ देने के बाद हमारे पुत्र व उसके परिवार को मुस्लिम धर्म मे परिवर्तित करा दिया गया । जब मामले की जानकारी पारिवारिक लोगो को हुई तो उन्होंने इसकी खबर हरगांव थाने में दी । जिस पर अभी तक कोई ठोस कदम नही उठाये गए। राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यम तिवारी जी ने निवास में पहुच कर पारिवारिक लोगो को समझाने का प्रयास किया कि अगर आपका पुत्र दोबारा घर वापसी करना चाहता है तो उसके लिए संगठन पूरी तरह से तैयार है उसकी घर वापसी के लिए संगठन पूर्ण तरीके से समर्थन करेगा उनके साथ मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल राय जी, प्रदेश महासचिव ज्ञानेंद्र पांडेय जी,जिलाअध्यक्ष अतुल पांडेय जी व अन्य सहयोगियों के साथ थाने भी गए जहां पर थानाध्यक्ष के न मिलने पर उनसे चर्चा नही हो सकी लेकिन उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ संगठन हाईकोर्ट में एक पेटीशन दायर करेगा जिसके अनुसार परिवार को सामने लाने का प्रयास किया जाएगा। जिस तरीके से अभी तक अपराधियो की गिरफ्तारी नही हो सकी है इसके लिए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एस पी प्रभाकर चौधरी से भी बात कर इस मामले की जांच के लिए सहमति बनाई।

No comments:

Post a Comment