Thursday 30 August 2018

लहरपुर पुलिस की अभिरक्षा से 354 का कैदी चकमा देकर हुआ फरार कोतवाली पुलिस ने किया पुनः गिरफ्तार

रिपोर्ट-ज्ञानेंद्र पांडेय
लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां से चारदीवारी से कूदकर हुआ फरार
लहरपुर कोतवाली पुलिस के अभिरक्षा  से रामू पुत्र रामकुमार उम्र 25 वर्ष निवासी कुली मोहम्मदपुर लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सीय परीक्षण हेतु कांस्टेबल उमेश सोनकर व होमगार्ड विश्व रामलाल के साथ  1:30 बजे आए थे अभियुक्त का मेडिकल होने के बाद जब पुलिस उसे बाहर ला रही थी पुलिस की लचर व्यवस्था को देखते हुए अभियुक्त आगे-आगे पुलिस पीछे पीछे एक पुलिस वाले ने हाथ पकड़ने को भी नहीं कहा परंतु दूसरे ने ध्यान नहीं दिया इसी बीच मौका पाकर अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीछे की चारदीवारी से कूदकर फरार हो गया
उक्त अभियुक्त धारा 354 के अंतर्गत लाया गया था
गौरतलब है नारे पुरवा गांव में छेड़छाड़ की घटना का आरोपी 9 अगस्त 2018 का मुकदमा पंजीकृत है तब से वह फरार चल रहा था आरोपी 30 अगस्त 2018 को पुलिस की गिरफ्त में आया था और वहां से उसे मेडिकल के लिए भेजा गया लेकिन  कारागार में दाखिल होने से पहले ही मुलजिम लहरपुर पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया जिसके बाद लहरपुर नगर में हड़कंप मच गया आपको बता दें कि लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे कैमरे में पूरी घटना तो कवर हो गई पर जब लगे कैमरे में फुटेज को देखना चाहा तो अस्पताल में तैनात अधीक्षक से लेकर पूरे डिपार्ट में किसी को उसका पासवर्ड तक नहीं पता इस सिलसिले में अधीक्षक सुधीर पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सेटिंग को ठीक कराया गया था जिससे उसका पासवर्ड रिसेट हो गया है इससे पुराना पड़ा पासवर्ड से लॉक नहीं खुल रहा अभियंता को बुलाकर सही कराया जाएगा इस घटना से लहरपुर पुलिस की खूब तू तू होती नजर आ रही थी जब घटना की जानकारी कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह को मिली तो वह आनन-फानन में कोतवाली से बाइक से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए घटना की पूरी जानकारी ली उसके बाद पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देश से कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने कांस्टेबल उमेश सोनकर पर मुकदमा संख्या 223 224 पंजीकृत कर कार्यवाही की वह होमगार्ड विश्व रामलाल को निलंबित कर दिया पुलिस फरार मुजरिम की तलाश करती रही काफी मशक्कत के बाद लहरपुर कोतवाली पुलिस ने 354 का मुलजिम की घेराबंदी कर 3 से 4 घंटे में पुनः गायघाट से गिरफ्तार कर लिया गया कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह की इस सख्त कार्रवाई की सराहना होती देखी गई

No comments:

Post a Comment