Friday 24 August 2018

कोटेदार का आतंक नहीं मिला गरीबों के मुंह का निवाला

रिपोर्ट-ज्ञानेंद्र पांडेय
सीतापुर हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अख्तियारपुर के कोटेदार प्रतिनिधि रजनीश यादव कार्डधारकों को समुचित नहीं देते राशन जिसकी लिखित शिकायत निर्मल कुमार पुत्र दीनबंधु सहित ग्राम वासियों ने उप जिलाधिकारी सदर सीतापुर से की है जिसके बाद उपजिलाधिकारी सदर सीतापुर ने बिहारी लाल लेखपाल को गल्ला वितरण करवाने के लिए ग्राम अख्तियारपुर भेजा लेखपाल ने गांव में पहुंचकर कार्ड धारकों को यह कहकर बुलाया कि अपना अपना राशन ले लो राशन लेने नहीं आएगा उसका राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा जब कार्ड लाभार्थी पहुंचे तो लेखपाल बिहारीलाल भी मौजूद थे बिहारीलाल ने कोटेदार से राशन देने को कहा तभी लेखपाल की मौजूदगी में कोटेदार प्रतिनिधि रजनीश यादव राम नरेश यादव घर से लाठी डंडा लेकर बाहर आए और राशन देने के बजाय मारपीट शुरु कर दी अनुज कुमार व बुध सागर को चोटें आई
ग्राम वासियों ने थाने में घटना की लिखित तहरीर दी है थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे के बताया कि जांच के उपरांत विधिक कार्यवाही की जाएगी
अब देखना है कि क्या प्रशासन गरीबों के मुंह का निवाला राशन गरीबों को ग्राम सभा ताहरपुर के कोटेदार से दिलवाने के बाबत प्रभावी कार्यवाही करेगा या यूं ही गरीब दबंग कोटेदार के कोप का भाजन बनता रहेगा

No comments:

Post a Comment