Friday 24 August 2018

राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की प्रेस कांफ्रेंस

कानपुर।नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित हुए राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ की प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सत्यम तिवारी ने बताया कि सोमवार को ग्राम पंचायत परास में राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ की सवर्ण शोषण के विरोध में एक मुहिम के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमे ग्रामीण क्षेत्रो के स्वर्ण वर्ग को शोषण की जानकारी दी जाएगी व एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल जी को एक तीन सूत्रीय मांग पत्र भेजा जाएगा।जिसमे संगठन की मांगें होगी कि जातिगत आरक्षण को समाप्त कर इसको आर्थिक रूप में किया जाए जिससे सभी गरीबो को इसका लाभ प्राप्त हो सके व एक्ट्रोसिटी एक्ट में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए व बिना जांच के किसी की गिरफ्तारी न हों। और संगठन की तीसरी मांग होगी कि सवर्ण आयोग की सरकार स्थापना करे जिससे कि सवर्ण अपनी समस्या को अपने आयोग में पंजीकृत करा सके। प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल राय,राष्ट्रीय महासचिव संदीप धनराज बाजपेई,व मिडीआप्रभारी आशीष अग्निहोत्री उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment