Friday 24 August 2018

दिवाल गिरने से एक महिला की मौत व छ: गम्भीर घायल ।

रिपोर्ट ज्ञानेंद्र पाण्डेय
हरगाँव (सीतापुर) हरगाँव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम परसेहरामाल में एक दीवार के बरसात में भरभरा कर गिर जाने से  दबकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसकी जिलाअस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी  व घर के छ: सदस्य गम्भीर रुप से घायल हो गये ।
घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
   शव विच्छेदन हेतु शव को शव विच्छेदन गृह  सीतापुर भेज दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना के अन्तर्गत ग्राम परसेहरा माल निवासी व थाना हरगाँव के चौकीदार राजेश कुमार का घर काफी जर्जर था  घर वालों के काफी प्रयास के बाद भी ग्राम प्रधान संतोष कुमार ने उसे आवास नहीं दिया था ।रात में हुई बरसात में दिवाल जिस पर एक जर्जर छप्पर रखा हुआ था उसी के नीचे राजेश की माँ राजरानी पत्नी बृजलाल उम्र 65 व घर के अन्दर अन्य सदस्य लेटे हुये थे ।
    दिवाल सहित छप्पर गिरने से  राजरानी दबने से गंभीर रूप से घायल हो गयीं जिन्हें ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची 100 की पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव  हरगाँव में भर्ती कराया लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव से उनकी गंभीरता को देखते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल सीतापुर को रिफर कर दिया गया।
    जहाँ इलाज के  दौरान 65 वर्षीय राजरानी की मौत हो गयी तथा अन्य घायलों 7 वर्षीय सचिन पुत्र राजेश 25 वर्षीय आंशी  12 वर्षीय लक्ष्मी 3 वर्षीय रिंकी पुत्री राजेश 40 वर्षीय राजेश्वरी  पत्नी राजेश व राजेश का भांजा सुर्जीपारा निवासी 30 वर्षीय दीपू पुत्र अर्जुन लाल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
     अगर ग्राम प्रधान ने समय पर आवास परिवार को   दे दिया होता तो हो सकता है कि आज यह दर्दनाक घटना  घटित नहीं होती।

No comments:

Post a Comment