Thursday 30 August 2018

बिजली विभाग की लापरवाही से गई बुजुर्ग किसान की जान

रिपोर्ट ज्ञानेंद्र पांडेय
हरगाँव- हरगाँव थाना क्षेत्रके एक गांव मे शौच करने गये एक बुजुर्ग की खेत में टूट कर पड़े बिजली के तार से करंट लग जाने से मौत हो गयी ।प्राप्तजानकारी के अनुसार हरगाँव थाना के अन्तर्गत ग्राम बहेरवां मजरा अमितिया निवासी मान सिंह पुत्र राम किशन उम्र लगभग 52 वर्ष ने अपने खेत में अवारा जानवरों से फसल की रक्षार्थ कटीले तार लगा रखे है और उनके ही खेत के ऊपर से बिजली की 11000 वोल्ट की लाइन भी निकली हुई है रात में बिजली का तार टूट कर गिर जाने से करंट खेत में लगे कटीले तारों में भी प्रवाहित हो गया ।गुरूवार की सुबह जब मान सिंह खेत की तरफ शौच के लिए गये तो कटीले तारो मे उलझ गये जिससे कि तारों में  प्रवाहित हो रहे करेंट की चपेट में आने से उनकी घटनास्थलपर ही मौत हो गयी ।सूचना पर पहुँची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर आवश्यककार्यवाही की तथा पोस्टमार्टम के लिएसीतापुर भेजा । गौरतलब रहे जब किसी लाईन के जब तार टूट कर गिरता है तो तुरंत पावर हाउस में लगा संकेतक घटना की सूचना कर्मचारी को बता देता है ।संकेतक से सूचनाके बावजूद कर्मचारी ठीक करने नहीं गये तो लापरवाही मानी जायेगी।मृतक अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र सर्वेश 35 व सुभाष29 के साथ दो पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड गया है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

No comments:

Post a Comment