Friday 24 August 2018

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा ब्लाक लहरपुर की ग्रामसभा महमूदपुर गरूही

पात्रों को नहीं मिले आवास अपात्रों को दिए डबल आवास

यूपी जिला सीतापुर तहसील  ब्लाक लहरपुर की ग्राम सभा महमूदपुर गरूही में मनमाने तरीके से बनाए गए प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास प्रधान हरनाम लाल वर्मा व ग्राम विकास अधिकारी के मनमानी के चलते नहीं मिले पात्रों को आवास
(1) अपात्रों को ज्यादा पैसे ले कर दिए आवास
2009 में प्रधान रही सोना देवी पत्नी हरिनाम वर्मा ढाई वर्ष के कार्यकाल में इन लाभार्थियों को दिए प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी विमला देवी पत्नी रमेश कुमार कन्हैया लाल पुत्र बिंद्रा राम कुमार पुत्र बिंद्रा बिरजू पुत्र दयाल सत्रोहन पुत्र दयाल कौशल्या पत्नी हरद्वारी लाल सुरेश पत्नी बल्ली कमलेश पुत्र रामविलास सोबरन पुत्र लक्ष्मी नारायण हरदयाल पुत्र छोटे विश्राम पुत्र गोकर्ण इत्यादि लोगों को आवास दिए थे
(2)जब 2016  में पुनः हरनाम लाल वर्मा प्रधान नियुक्त हुए ग्राम विकास अधिकारी गेरुआ महमूदपुर इन्हीं लोगों को पुनः फिर आवास आवंटित कर दिए ग्रामीणों का आरोप जब 2009 में इनको आवास दिए थे तो फिर 2017 18 में कैसे आवास आवंटित किए यह आवास जबकि ब्लॉक पर सारे रिकॉर्ड मौजूद हैं क्यों नहीं देखे गए लोग तिरपाल में रहने को मजबूर हैं
(3)फिर भी उन लोगों को कैसे दिए आवास
) जिनके बने पक्के मकान उन्हें कैसे पात्र माना जो दिए गये प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी वफात अली पुत्र समसुल लता 6 कमरे बने दीन मोहम्मद पुत्र हरीश 8 कमरे बने शकीरा पत्नी असलम पक्का मकान  पीर मोहम्मद अब्बास पक्का मकान इन लोगों ने  मकान के ऊपर बनवाया प्रधानमंत्री आवास  कैसे पात्र मानकर आवास आवंटित कर दिए जबकि पात्र व्यक्ति परमानंद मांगू शिवबालक बलराम रमलू रामचरण छोटे मनी महेश शिवनारायण गयादीन कौशल्या इत्यादि काफी संख्या में पात्र व्यक्ति छप्पर के नीचे रहने को मजबूर है लाभार्थियों के द्वारा कई बार शिकायत करने पर भी नहीं पहुंचा कोई अधिकारी गांव
जब अधिकारियों की मिलीभगत से होते सब कार्य जांच कौन करें
इससे साबित होता है कि लहरपुर ब्लॉक भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर रहा है
23 अगस्त 2018 ब्यूरो ज्ञानेंद्र पांडे आज इंडिया सिटीजन वॉइस सीतापुर

No comments:

Post a Comment